देहरादून/रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम सीमा पर पहुंच गई है. चारों धामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है. 22 अप्रैल से शुरू हुई यात्रा में अब तक 20,74,574 यात्री चारधाम की यात्रा कर चुके हैं. ये आंकड़े तस्दीक है कि चारों धामों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.
यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 3,64,420 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. 3 जून (शनिवार) को 11989 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए.
गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक 3,94,229 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. 3 जून (शनिवार) को 8,591 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.
केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब देखा जा सकता है. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं. अभी तक 7,13,049 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं. वहीं, 3 जून को केदारनाथ में 22,023 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.
बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 5,80,185 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. 3 जून को 19,796 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.
हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 22,691 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. आज 3 जून को 2,59 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए.
ये भी पढ़ेंः बाबा केदार का भक्त हुआ बॉलीवुड, सिर्फ अक्षय-कंगना ही नहीं, ये स्टार भी लगा चुके हैं हाजिरी
मॉनसून से पहले रिकॉर्ड टूटने की आशंकाः मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद शनिवार सुबह से ही केदारनाथ धाम में मौसम साफ रहा. 25 अप्रैल से अभी तक सात लाख यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. प्रशासन का कहना है कि मौसम साफ रहता है तो आशंका है कि मॉनसून सीजन से पहले केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 12 लाख पार पहुंच सकती है. इन दिनों प्रत्येक दिन लगभग 20 से 23 हजार तक यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. वहीं, अभी तक 37 हजार से अधिक यात्री हेलीकाप्टर से बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.
रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि लगभग 40 दिन की यात्रा में 7 लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. पिछले साल से भी अधिक यात्री इस बार केदारनाथ पहुंच रहे हैं. पिछली साल 15 से 18 हजार तीर्थयात्री प्रति दिन केदारनाथ पहुंच रहे थे. जबकि इस साल प्रति दिन यात्रियों की संख्या 20 से 23 हजार है. डीएम ने बताया कि फिलहाल 15 जून तक केदारनाथ धाम के रजिस्ट्रेशन बंद किए गए हैं.
केदारनाथ यात्रा में 50 से अधिक मौत: केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी और पैदल मार्ग पर बारिश के कारण अत्यधिक ठंड बढ़ रही है. बर्फबारी, बारिश के कारण बीमार यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. केदारनाथ धाम समेत पैदल मार्ग पर अभी तक ठंड और हार्ट अटैक के कारण 50 से अधिक तीर्थ यात्रियों की मौते हो चुकी हैं. लगातार बढ़ रहे मौतों के आंकड़ों के कारण अब प्रत्येक यात्री के स्वास्थ्य की जांच करके ही केदारनाथ भेजा जा रहा है. ऑक्सीजन लेबल कम या जो यात्री अत्यधिक बीमार हैं, उन्हें धाम नहीं भेजा जा रहा है. धाम सहित पैदल यात्रा मार्ग पर अभी तक 60 हजार मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई है. नौ हजार के आसपास यात्रियों को इमरजेंसी चिकित्सा सेवा दी गई है. 56 यात्रियों को एयर एंबुलेंस के जरिए हायर सेंटर भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में पुलिस के साथ कदम ताल करते होमगार्डस, सराहनीय कार्य करने वाले जवान होंगे सम्मानित