अहमदाबाद: मोरबी पुल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुजरात में बुधवार को राज्यव्यापी शोक रहेगा. एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को झंडे आधे झुके रहेंगे और कोई आधिकारिक या मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई एक बैठक में राज्यव्यापी शोक रखने का निर्णय किया गया था.
बैठक रविवार शाम पुल गिरने की घटना के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए की गई थी. ब्रिटिश काल का पुल गिरने की घटना में अभी तक 135 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया कि बुधवार को कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी हादसे से संबंधित सभी पहलुओं का पता लगाने के लिए मंगलवार को 'विस्तृत और व्यापक' जांच का आह्वान किया था.
-
Ahmedabad | Gujarat CM Bhupendra Patel attends the 'Shradhanjali' program for #Morbi tragedy victims.
— ANI (@ANI) November 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The death toll in the Morbi bridge collapse incident that happened on October 30th stands at 135 so far. pic.twitter.com/rE4SPhx5zm
">Ahmedabad | Gujarat CM Bhupendra Patel attends the 'Shradhanjali' program for #Morbi tragedy victims.
— ANI (@ANI) November 2, 2022
The death toll in the Morbi bridge collapse incident that happened on October 30th stands at 135 so far. pic.twitter.com/rE4SPhx5zmAhmedabad | Gujarat CM Bhupendra Patel attends the 'Shradhanjali' program for #Morbi tragedy victims.
— ANI (@ANI) November 2, 2022
The death toll in the Morbi bridge collapse incident that happened on October 30th stands at 135 so far. pic.twitter.com/rE4SPhx5zm
उन्होंने दुर्घटनास्थल का दौरा किया था और उस स्थानीय अस्पताल भी गए थे, जहां इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है. मोदी ने राहत एवं बचाव कार्यों में शामिल लोगों से बातचीत भी की थी और उनके प्रयासों की सराहना की थी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, मोदी ने स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.
ये भी पढ़ें- मोरबी हादसा: अदालत ने गिरफ्तार नौ आरोपियों में से चार को पुलिस हिरासत में भेजा
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘समय की मांग है कि एक विस्तृत और व्यापक जांच की जाए, जिससे इस हादसे से संबंधित सभी पहलू सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि इस जांच से मिले सबक को जल्द से जल्द अमल में लाया जाना चाहिए. मोदी ने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दुख की इस घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले.
(पीटीआई-भाषा)