ETV Bharat / bharat

Monsoon Session 2023: लोकसभा में अपतटीय क्षेत्र खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन बिल पारित, कल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित - Delhi Ordinance

Monsoon Session 2023 Live
Monsoon Session 2023 Live
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 8:55 AM IST

Updated : Aug 1, 2023, 4:33 PM IST

16:06 August 01

अपतटीय क्षेत्र खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक पारित

लोकसभा में अपतटीय क्षेत्र खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023 लोकसभा में पारित हो गया.

15:25 August 01

लोकसभा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण संशोधन बिल पर चर्चा

लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. दोपहर तीन बजे से एक बार फिर से सदन की कार्यवाही जारी है. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय लोकसभा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण संशोधन बिल पर चर्चा की.

14:31 August 01

विपक्ष का हंगामा, लोकसभा स्थगित

लोकसभा में नित्यानंद राय द्वारा पेश दिल्ली सेवा बिल

हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी गई.

14:18 August 01

दिल्ली सेवा बिल का कांग्रेस ने किया विरोध

लोकसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली सेवा बिल पेश किया, जिसपर बुधवार बहस होगी. इस बिल को लेकर कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये बिल संविधान का उल्लंघन है.

14:11 August 01

लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश, कल होगी बहस

लोकसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली सेवा बिल पेश किया. बुधवार को इस बिल पर सदन में चर्चा होगी. इस पर सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदलने की कोशिश है ये.

14:03 August 01

  • #WATCH यह सरकार मणिपुर मुद्दे पर पूरी तरह से असंवेदनशील है। PM 5 सेकंड के लिए भी संसद में नहीं आ रहे हैं... हम यहां भारत के लोगों की आवाज उठाने के लिए हैं और हम ऐसा करना जारी रखेंगे: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल pic.twitter.com/AyKHBX9fMd

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

13:04 August 01

राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

  • राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई।

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

12:51 August 01

  • अविश्वास प्रस्ताव पर 8 और 9 अगस्त को चर्चा और 10 अगस्त को जवाब आने की संभावना है।#MonsoonSession2023

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

11:45 August 01

दिल्ली अध्यादेश बिल पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का कहना है, ''लोकसभा में बीजेपी के पास बहुमत है, ये बिल सदन में पास होना चाहिए. ये बिल दिल्ली की स्थिति के मुताबिक है. अगर आप दिल्ली को शक्तियां देना चाहते हैं तो ये पूर्ण राज्य बनाया जाना चाहिए. मेरी राय में इस बिल का विरोध करना गलत है.' इस पर बीजेपी नेता डॉ. हर्ष वर्धन का कहना है कि मैं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के बयान की सराहना करता हूं. मैंने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.'

11:32 August 01

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित.

11:27 August 01

  • #WATCH | Delhi: "This is against the constitution and it is a disrespect of BR Ambedkar's constitution as five HC judges have already given order against this bill and still it has been brought to the House to make changes in the constitution...The Central government is afraid of… pic.twitter.com/laD9UKVDeh

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली अध्यादेश विधेयक पर लोकसभा सांसद और आप नेता सुशील कुमार रिंकू का कहना है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डरती है. 'यह संविधान के खिलाफ है और यह बीआर अंबेडकर के संविधान का अपमान है क्योंकि पांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पहले ही इस विधेयक के खिलाफ आदेश दे चुके हैं और फिर भी इसे संविधान में बदलाव करने के लिए सदन में लाया गया है.'

11:23 August 01

  • #MonsoonSession | Congress MP Manish Tewari gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha, demanding to discuss border situation with China.

    Congress MP Manickam Tagore gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha, demanding to discuss the shooting incident in the Jaipur-Mumbai…

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कल जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में हुई गोलीबारी की घटना पर चर्चा करने की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, संदीप पाठक, इमरान प्रतापगढ़ी, सैयद नसीर हुसैन ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया.

11:19 August 01

11:11 August 01

  • #WATCH | On Delhi Ordinance Bill, BJP MP Manoj Tiwari, says, "We have already said that Delhi Ordinance Bill will be produced in the Lok Sabha and we are fully prepared for it." pic.twitter.com/H2J37BEcdn

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

11:02 August 01

  • #WATCH AAP के लोग ऐसे बयान देते रहते हैं। हम संविधान के दायरे का पालन करते हुए काम करते हैं। गृह मंत्रालय ने इस बिल को अच्छे तरीके से तैयार किया है। पिछले 2 चुनाव से पूरे देश ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा का समर्थन किया है और लोग आने वाले चुनाव में भी भाजपा का समर्थन करने वाले… https://t.co/IcgzNBXDS9 pic.twitter.com/IZkZwpZUkp

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

10:52 August 01

10:51 August 01

  • #WATCH | Meeting of like-minded Opposition floor leaders underway at the Rajya Sabha LoP chamber in Parliament to discuss the strategy for the floor of the House. pic.twitter.com/tvScC6fGuz

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक चल रही है.

10:49 August 01

ये बिल लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक- राघव चड्ढा

  • #WATCH | On the Govt of NCT of Delhi (Amendment) Bill to be introduced in Lok Sabha today, AAP MP Raghav Chadha, says "This will change democracy into 'babucracy' in Delhi. All the powers of the elected govt will be taken from them and given to the LG appointed by BJP. This bill… pic.twitter.com/jtI8gLCRbo

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज लोकसभा में पेश किए जाने वाले एनसीटी दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक पर आप सांसद राघव चड्ढा का कहना है, 'यह दिल्ली में लोकतंत्र को 'बाबूशाही' में बदल देगा. ये बिल देश के लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है. ये सब इसलिए किया गया है क्योंकि बीजेपी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सफलता नहीं देख सकती'.

10:46 August 01

असंवैधानिक, अनैतिक, अलोकतांत्रिक अध्यादेश- प्रियंका चतुर्वेदी

  • #WATCH | On the Govt of NCT of Delhi (Amendment) Bill to be introduced in Lok Sabha today, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "...We will all oppose this as today it is happening in Delhi, tomorrow it can happen in Andhra Pradesh, Telangana or Odisha. This is… pic.twitter.com/97W7giMGGh

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज लोकसभा में पेश किए जाने वाले एनसीटी दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है, 'हम सभी इसका विरोध करेंगे क्योंकि आज यह दिल्ली में हो रहा है, कल यह आंध्र प्रदेश, तेलंगाना या ओडिशा में भी हो सकता है.' यह असंवैधानिक, अनैतिक, अलोकतांत्रिक अध्यादेश है और इसका सभी को विरोध करना चाहिए.

10:27 August 01

दिल्ली सेवा बिल का कांग्रेस करेगी विरोध- के सुरेश

  • #WATCH | Delhi: Congress leader K Suresh on Delhi Ordinance Bill, says, "We have clearly said that we have taken a decision to strongly oppose the Delhi Ordinance Bill." pic.twitter.com/VYZucSBE0V

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली सेवा ऑर्डिनेंस बिल पर कांग्रेस नेता के सुरेश का कहना है, 'हमने साफ तौर पर कहा है कि हमने दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल का पुरजोर विरोध करने का फैसला लिया है.'

10:24 August 01

पीएम मोदी I.N.D.I.A. गठबंधन सिंड्रोम से बाहर निकलें- कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर

  • #WATCH | Congress MP Manickam Tagore says, "We want PM Modi to get out of the I.N.D.I.A alliance syndrome and speak over the Manipur issue. I.N.D.I.A will win state after state and will show PM that his arrogance will be defeated by the people of the country." pic.twitter.com/Yj9u5MUQbR

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर कहते हैं, 'हम चाहते हैं कि पीएम मोदी I.N.D.I.A. गठबंधन सिंड्रोम से बाहर निकलें और मणिपुर मुद्दे पर बोलें. I.N.D.I.A. एक के बाद एक राज्य जीतेगी और पीएम को दिखाएगी कि उनके अहंकार को देश के लोग हरा देंगे.'

09:15 August 01

  • केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज अधिवक्ता अधिनियम, 1961 में संशोधन के लिए राज्यसभा में अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे।

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

09:11 August 01

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बहु-राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2002 में संशोधन को विचार और पारित करने के लिए बहु-राज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक, 2023 राज्यसभा में पेश करेंगे। यह विधेयक लोकसभा से पारित हो चुका है।

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

09:10 August 01

  • केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज राज्यसभा में प्रेस और पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए प्रेस और पंजीकरण विधेयक, 2023 पेश करेंगे।

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज राज्यसभा में प्रेस और पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए प्रेस और पंजीकरण विधेयक, 2023 पेश करेंगे.

09:05 August 01

  • Union Minister for Environment, Forest and Climate Change; and Labour and Employment Bhupendra Yadav is to move the Biological Diversity (Amendment) Bill, 2023 in the Rajya Sabha today for its consideration and passage to amend the Biological Diversity Act, 2002. The Bill was…

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री और श्रम एवं रोजगार भूपेन्द्र यादव जैविक विविधता अधिनियम, 2002 में संशोधन के लिए आज राज्यसभा में जैविक विविधता (संशोधन) विधेयक, 2023 को पेश करेंगे. विधेयक लोकसभा द्वारा पहले ही पारित किया जा चुका है.

09:03 August 01

  • Union Home Minister Amit Shah is to move the Multi-State Co-operative Societies (Amendment) Bill, 2023 in the Rajya Sabha today for its consideration and passage to amend the Multi-State Co-operative Societies Act, 2002. The Bill was earlier passed by the Lok Sabha.

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बहु राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2002 में संशोधन के लिए विचार और पारित करने के लिए आज राज्यसभा में बहु-राज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक, 2023 को पेश करेंगे. यह विधेयक पहले लोकसभा द्वारा पारित किया गया था.

08:27 August 01

Monsoon Session 2023: दिल्ली सेवा अध्यादेश और मणिपुर जैसे मुद्दे रहेंगे अहम

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र 2023 के लिए आज का दिन अहम है. दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित दिल्ली सेवा बिल आज लोकसभा में पेश किया जा सकता है. बिल को लोकसभा सांसदों को सर्कुलेट किया गया है. इस बिल को गृह मंत्री अमित शाह पेश करेंगे. इस बिल का नाम 'राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार (संशोधन) विधेयक' है. दिल्ली सरकार शुरुआत से ही इस अध्यादेश के खिलाफ है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कई विपक्षी दलों से इस बिल का विरोध में समर्थन की मांग कर चुके हैं.

लोकसभा और राज्यसभा में मणिपुर हिंसा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में बयान को लेकर आज भी हंगामे के आसार हैं. विपक्षी दल सदन में प्रधानमंत्री के बयान पर अड़े हैं. बीते रोज भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में मणिपुर से जुड़े मुद्दों पर अल्पकालिक चर्चा की अनमुति प्रदान कर दी है. विपक्षी सांसद फिर भी लगातार हंगामा कर रहे हैं.

राज्यसभा में सदन नेता पीयूष गोयल ने कहा है हम विपक्ष से पिछले 10 दिनों से चर्चा करने का अनुरोध कर रहे हैं लेकिन विपक्षी सांसद इस पर चर्चा करने को तैयार नहीं हैं. गोयल ने कहा कि विपक्ष की सोच में कुछ खोट है.

16:06 August 01

अपतटीय क्षेत्र खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक पारित

लोकसभा में अपतटीय क्षेत्र खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023 लोकसभा में पारित हो गया.

15:25 August 01

लोकसभा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण संशोधन बिल पर चर्चा

लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. दोपहर तीन बजे से एक बार फिर से सदन की कार्यवाही जारी है. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय लोकसभा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण संशोधन बिल पर चर्चा की.

14:31 August 01

विपक्ष का हंगामा, लोकसभा स्थगित

लोकसभा में नित्यानंद राय द्वारा पेश दिल्ली सेवा बिल

हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी गई.

14:18 August 01

दिल्ली सेवा बिल का कांग्रेस ने किया विरोध

लोकसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली सेवा बिल पेश किया, जिसपर बुधवार बहस होगी. इस बिल को लेकर कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये बिल संविधान का उल्लंघन है.

14:11 August 01

लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश, कल होगी बहस

लोकसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली सेवा बिल पेश किया. बुधवार को इस बिल पर सदन में चर्चा होगी. इस पर सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदलने की कोशिश है ये.

14:03 August 01

  • #WATCH यह सरकार मणिपुर मुद्दे पर पूरी तरह से असंवेदनशील है। PM 5 सेकंड के लिए भी संसद में नहीं आ रहे हैं... हम यहां भारत के लोगों की आवाज उठाने के लिए हैं और हम ऐसा करना जारी रखेंगे: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल pic.twitter.com/AyKHBX9fMd

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

13:04 August 01

राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

  • राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई।

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

12:51 August 01

  • अविश्वास प्रस्ताव पर 8 और 9 अगस्त को चर्चा और 10 अगस्त को जवाब आने की संभावना है।#MonsoonSession2023

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

11:45 August 01

दिल्ली अध्यादेश बिल पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का कहना है, ''लोकसभा में बीजेपी के पास बहुमत है, ये बिल सदन में पास होना चाहिए. ये बिल दिल्ली की स्थिति के मुताबिक है. अगर आप दिल्ली को शक्तियां देना चाहते हैं तो ये पूर्ण राज्य बनाया जाना चाहिए. मेरी राय में इस बिल का विरोध करना गलत है.' इस पर बीजेपी नेता डॉ. हर्ष वर्धन का कहना है कि मैं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के बयान की सराहना करता हूं. मैंने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.'

11:32 August 01

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित.

11:27 August 01

  • #WATCH | Delhi: "This is against the constitution and it is a disrespect of BR Ambedkar's constitution as five HC judges have already given order against this bill and still it has been brought to the House to make changes in the constitution...The Central government is afraid of… pic.twitter.com/laD9UKVDeh

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली अध्यादेश विधेयक पर लोकसभा सांसद और आप नेता सुशील कुमार रिंकू का कहना है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डरती है. 'यह संविधान के खिलाफ है और यह बीआर अंबेडकर के संविधान का अपमान है क्योंकि पांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पहले ही इस विधेयक के खिलाफ आदेश दे चुके हैं और फिर भी इसे संविधान में बदलाव करने के लिए सदन में लाया गया है.'

11:23 August 01

  • #MonsoonSession | Congress MP Manish Tewari gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha, demanding to discuss border situation with China.

    Congress MP Manickam Tagore gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha, demanding to discuss the shooting incident in the Jaipur-Mumbai…

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कल जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में हुई गोलीबारी की घटना पर चर्चा करने की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, संदीप पाठक, इमरान प्रतापगढ़ी, सैयद नसीर हुसैन ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया.

11:19 August 01

11:11 August 01

  • #WATCH | On Delhi Ordinance Bill, BJP MP Manoj Tiwari, says, "We have already said that Delhi Ordinance Bill will be produced in the Lok Sabha and we are fully prepared for it." pic.twitter.com/H2J37BEcdn

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

11:02 August 01

  • #WATCH AAP के लोग ऐसे बयान देते रहते हैं। हम संविधान के दायरे का पालन करते हुए काम करते हैं। गृह मंत्रालय ने इस बिल को अच्छे तरीके से तैयार किया है। पिछले 2 चुनाव से पूरे देश ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा का समर्थन किया है और लोग आने वाले चुनाव में भी भाजपा का समर्थन करने वाले… https://t.co/IcgzNBXDS9 pic.twitter.com/IZkZwpZUkp

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

10:52 August 01

10:51 August 01

  • #WATCH | Meeting of like-minded Opposition floor leaders underway at the Rajya Sabha LoP chamber in Parliament to discuss the strategy for the floor of the House. pic.twitter.com/tvScC6fGuz

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक चल रही है.

10:49 August 01

ये बिल लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक- राघव चड्ढा

  • #WATCH | On the Govt of NCT of Delhi (Amendment) Bill to be introduced in Lok Sabha today, AAP MP Raghav Chadha, says "This will change democracy into 'babucracy' in Delhi. All the powers of the elected govt will be taken from them and given to the LG appointed by BJP. This bill… pic.twitter.com/jtI8gLCRbo

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज लोकसभा में पेश किए जाने वाले एनसीटी दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक पर आप सांसद राघव चड्ढा का कहना है, 'यह दिल्ली में लोकतंत्र को 'बाबूशाही' में बदल देगा. ये बिल देश के लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है. ये सब इसलिए किया गया है क्योंकि बीजेपी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सफलता नहीं देख सकती'.

10:46 August 01

असंवैधानिक, अनैतिक, अलोकतांत्रिक अध्यादेश- प्रियंका चतुर्वेदी

  • #WATCH | On the Govt of NCT of Delhi (Amendment) Bill to be introduced in Lok Sabha today, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "...We will all oppose this as today it is happening in Delhi, tomorrow it can happen in Andhra Pradesh, Telangana or Odisha. This is… pic.twitter.com/97W7giMGGh

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज लोकसभा में पेश किए जाने वाले एनसीटी दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है, 'हम सभी इसका विरोध करेंगे क्योंकि आज यह दिल्ली में हो रहा है, कल यह आंध्र प्रदेश, तेलंगाना या ओडिशा में भी हो सकता है.' यह असंवैधानिक, अनैतिक, अलोकतांत्रिक अध्यादेश है और इसका सभी को विरोध करना चाहिए.

10:27 August 01

दिल्ली सेवा बिल का कांग्रेस करेगी विरोध- के सुरेश

  • #WATCH | Delhi: Congress leader K Suresh on Delhi Ordinance Bill, says, "We have clearly said that we have taken a decision to strongly oppose the Delhi Ordinance Bill." pic.twitter.com/VYZucSBE0V

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली सेवा ऑर्डिनेंस बिल पर कांग्रेस नेता के सुरेश का कहना है, 'हमने साफ तौर पर कहा है कि हमने दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल का पुरजोर विरोध करने का फैसला लिया है.'

10:24 August 01

पीएम मोदी I.N.D.I.A. गठबंधन सिंड्रोम से बाहर निकलें- कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर

  • #WATCH | Congress MP Manickam Tagore says, "We want PM Modi to get out of the I.N.D.I.A alliance syndrome and speak over the Manipur issue. I.N.D.I.A will win state after state and will show PM that his arrogance will be defeated by the people of the country." pic.twitter.com/Yj9u5MUQbR

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर कहते हैं, 'हम चाहते हैं कि पीएम मोदी I.N.D.I.A. गठबंधन सिंड्रोम से बाहर निकलें और मणिपुर मुद्दे पर बोलें. I.N.D.I.A. एक के बाद एक राज्य जीतेगी और पीएम को दिखाएगी कि उनके अहंकार को देश के लोग हरा देंगे.'

09:15 August 01

  • केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज अधिवक्ता अधिनियम, 1961 में संशोधन के लिए राज्यसभा में अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे।

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

09:11 August 01

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बहु-राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2002 में संशोधन को विचार और पारित करने के लिए बहु-राज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक, 2023 राज्यसभा में पेश करेंगे। यह विधेयक लोकसभा से पारित हो चुका है।

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

09:10 August 01

  • केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज राज्यसभा में प्रेस और पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए प्रेस और पंजीकरण विधेयक, 2023 पेश करेंगे।

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज राज्यसभा में प्रेस और पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए प्रेस और पंजीकरण विधेयक, 2023 पेश करेंगे.

09:05 August 01

  • Union Minister for Environment, Forest and Climate Change; and Labour and Employment Bhupendra Yadav is to move the Biological Diversity (Amendment) Bill, 2023 in the Rajya Sabha today for its consideration and passage to amend the Biological Diversity Act, 2002. The Bill was…

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री और श्रम एवं रोजगार भूपेन्द्र यादव जैविक विविधता अधिनियम, 2002 में संशोधन के लिए आज राज्यसभा में जैविक विविधता (संशोधन) विधेयक, 2023 को पेश करेंगे. विधेयक लोकसभा द्वारा पहले ही पारित किया जा चुका है.

09:03 August 01

  • Union Home Minister Amit Shah is to move the Multi-State Co-operative Societies (Amendment) Bill, 2023 in the Rajya Sabha today for its consideration and passage to amend the Multi-State Co-operative Societies Act, 2002. The Bill was earlier passed by the Lok Sabha.

    — ANI (@ANI) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बहु राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2002 में संशोधन के लिए विचार और पारित करने के लिए आज राज्यसभा में बहु-राज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक, 2023 को पेश करेंगे. यह विधेयक पहले लोकसभा द्वारा पारित किया गया था.

08:27 August 01

Monsoon Session 2023: दिल्ली सेवा अध्यादेश और मणिपुर जैसे मुद्दे रहेंगे अहम

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र 2023 के लिए आज का दिन अहम है. दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित दिल्ली सेवा बिल आज लोकसभा में पेश किया जा सकता है. बिल को लोकसभा सांसदों को सर्कुलेट किया गया है. इस बिल को गृह मंत्री अमित शाह पेश करेंगे. इस बिल का नाम 'राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार (संशोधन) विधेयक' है. दिल्ली सरकार शुरुआत से ही इस अध्यादेश के खिलाफ है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कई विपक्षी दलों से इस बिल का विरोध में समर्थन की मांग कर चुके हैं.

लोकसभा और राज्यसभा में मणिपुर हिंसा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में बयान को लेकर आज भी हंगामे के आसार हैं. विपक्षी दल सदन में प्रधानमंत्री के बयान पर अड़े हैं. बीते रोज भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में मणिपुर से जुड़े मुद्दों पर अल्पकालिक चर्चा की अनमुति प्रदान कर दी है. विपक्षी सांसद फिर भी लगातार हंगामा कर रहे हैं.

राज्यसभा में सदन नेता पीयूष गोयल ने कहा है हम विपक्ष से पिछले 10 दिनों से चर्चा करने का अनुरोध कर रहे हैं लेकिन विपक्षी सांसद इस पर चर्चा करने को तैयार नहीं हैं. गोयल ने कहा कि विपक्ष की सोच में कुछ खोट है.

Last Updated : Aug 1, 2023, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.