ETV Bharat / bharat

निलंबन के खिलाफ 50 घंटे का विरोध- संसद भवन में सांसदों ने मच्छरदानी में बिताई रात - राज्यसभा निलंबित सांसद विरोध लाइव अपडेट

राज्यसभा से सस्पेंड हुए विपक्षी पार्टियों के सांसद संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने सरकार के खिलाफ 50 घंटे का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन गुरुवार की रात भी जारी रहा. मच्छरों से परेशान सांसदों ने मच्छरदानी लगाकर अपनी नींद पूरी की.

निलंबन के खिलाफ 50 घंटे का विरोध
निलंबन के खिलाफ 50 घंटे का विरोध
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 8:30 AM IST

Updated : Jul 29, 2022, 10:14 AM IST

नई दिल्ली: मानसून सत्र 2022 में राज्यसभा से सस्पेंड हुए विपक्षी पार्टियों के सांसदों का लगातार विरोध जारी है. बता दें, संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने सस्पेंड सांसद सरकार के खिलाफ 50 घंटे का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन गुरुवार की रात भी जारी रहा. मच्छरों से परेशान सांसदों ने मच्छरदानी लगाकर अपनी नींद पूरी की. आम आदमी पार्टी के निलंबित सांसद संजय सिंह मच्छरदानी में सोते हुए दिखाई दिए.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया ट्वीट
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश भी सांसदों द्वारा प्रदर्शन वाली जगह पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी भी इसमें हिस्सा ले रही है. उन्होंने ट्वीट किया, कांग्रेस , डीएमके, टीएमसी, सीपीएम और आप सांसद 50 घंटे का धरना दे रहे हैं. ये सांसद महंगाई, जीएसटी को लेकर चर्चा की मांग पर अपने निलंबन को लेकर धरना दे रहे हैं.

पढ़ें: लोकसभा में स्मृति ईरानी ने क्या ऐसा बोला कि भड़क गई कांग्रेस, आप भी सुनें

आज खत्म होगा धरना
सोमवार और मंगलवार को सदन में हंगामे को लेकर 20 सांसदों को निलंबित किया गया. राज्यसभा में विपक्ष के निलंबित सांसदों का बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ था, जो आज दोपहर एक बजे खत्म हो जाएगा. इस दौरान निलंबित सांसदों ने शिफ्ट वाइज धरना दिया. निलंबित सांसदों में 7 टीएमसी के 6 डीएमके के, तीन तेलंगाना राष्ट्र समिति के, दो सीपीआई (एम) और एक-एक सांसद आम आदमी पार्टी और सीपीआई के हैं. इसके साथ ही लोकसभा से निलंबित कांग्रेस के चार सांसद भी इस धरने में शामिल हो गए हैं. विरोध कर रहे सांसदों ने टेंट की मांग की थी. लेकिन प्रशासन ने इससे इंकार कर दिया. प्रशासन का कहना है कि संसद परिसर में इस तरह के निर्माण की इजाजत नहीं दी जा सकती.

नई दिल्ली: मानसून सत्र 2022 में राज्यसभा से सस्पेंड हुए विपक्षी पार्टियों के सांसदों का लगातार विरोध जारी है. बता दें, संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने सस्पेंड सांसद सरकार के खिलाफ 50 घंटे का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन गुरुवार की रात भी जारी रहा. मच्छरों से परेशान सांसदों ने मच्छरदानी लगाकर अपनी नींद पूरी की. आम आदमी पार्टी के निलंबित सांसद संजय सिंह मच्छरदानी में सोते हुए दिखाई दिए.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया ट्वीट
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश भी सांसदों द्वारा प्रदर्शन वाली जगह पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी भी इसमें हिस्सा ले रही है. उन्होंने ट्वीट किया, कांग्रेस , डीएमके, टीएमसी, सीपीएम और आप सांसद 50 घंटे का धरना दे रहे हैं. ये सांसद महंगाई, जीएसटी को लेकर चर्चा की मांग पर अपने निलंबन को लेकर धरना दे रहे हैं.

पढ़ें: लोकसभा में स्मृति ईरानी ने क्या ऐसा बोला कि भड़क गई कांग्रेस, आप भी सुनें

आज खत्म होगा धरना
सोमवार और मंगलवार को सदन में हंगामे को लेकर 20 सांसदों को निलंबित किया गया. राज्यसभा में विपक्ष के निलंबित सांसदों का बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ था, जो आज दोपहर एक बजे खत्म हो जाएगा. इस दौरान निलंबित सांसदों ने शिफ्ट वाइज धरना दिया. निलंबित सांसदों में 7 टीएमसी के 6 डीएमके के, तीन तेलंगाना राष्ट्र समिति के, दो सीपीआई (एम) और एक-एक सांसद आम आदमी पार्टी और सीपीआई के हैं. इसके साथ ही लोकसभा से निलंबित कांग्रेस के चार सांसद भी इस धरने में शामिल हो गए हैं. विरोध कर रहे सांसदों ने टेंट की मांग की थी. लेकिन प्रशासन ने इससे इंकार कर दिया. प्रशासन का कहना है कि संसद परिसर में इस तरह के निर्माण की इजाजत नहीं दी जा सकती.

Last Updated : Jul 29, 2022, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.