ETV Bharat / bharat

जानें केरल में मानसून पहुंचने में हाेगी कितनी देर

केरल में मानसून आने में दो दिन की देरी हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राज्य में 3 जून तक मानसून के पहुंचने का अनुमान है.

मानसून
मानसून
author img

By

Published : May 30, 2021, 5:53 PM IST

नई दिल्ली : केरल में मानसून के पहुंचने में दो दिन की देरी हो सकती है और राज्य में अब इसके 3 जून तक पहुंचने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी.

दक्षिण-पश्चिम मानसून की चाल प्रभावित


मौसम विभाग के महानिदेशक एम महापात्रा ने कहा कि कर्नाटक तट पर चक्रवातीय परिसंचरण के चलते दक्षिण-पश्चिम मानसून की चाल प्रभावित हुई है.

विभाग ने कहा, 'एक जून से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं धीरे-धीरे जोर पकड़ सकती हैं, जिसके चलते केरल में वर्षा संबंधी गतिविधि में तेजी आ सकती है. लिहाजा केरल में तीन जून के आस-पास मानसून के पहुंचने की उम्मीद है.'

यहां हाे सकती है भारी बारिश

विभाग के अनुसार निम्न स्तरीय दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के जोर पकड़ने के चलते वर्षा संबंधी गतिविधियां तेज होंगी. इसके साथ ही अगले पांच दिन के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है.

केरल में सामान्य रूप से एक जून को मानसून दस्तक दे देता है. इसके साथ ही देश में चार महीने तक चलने वाली वर्षा ऋतु शुरू हो जाती है.

मौसम विभाग ने इस महीने की शुरुआत में केरल में 31 मई को मानसून के दस्तक देने का अनुमान जताया था.

इसे भी पढ़ें : दक्षिण पश्चिम मानसून के पांच जून तक गोवा पहुंचने की उम्मीद

इस साल मानसून के सामान्य रहने का अनुमान है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केरल में मानसून के पहुंचने में दो दिन की देरी हो सकती है और राज्य में अब इसके 3 जून तक पहुंचने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी.

दक्षिण-पश्चिम मानसून की चाल प्रभावित


मौसम विभाग के महानिदेशक एम महापात्रा ने कहा कि कर्नाटक तट पर चक्रवातीय परिसंचरण के चलते दक्षिण-पश्चिम मानसून की चाल प्रभावित हुई है.

विभाग ने कहा, 'एक जून से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं धीरे-धीरे जोर पकड़ सकती हैं, जिसके चलते केरल में वर्षा संबंधी गतिविधि में तेजी आ सकती है. लिहाजा केरल में तीन जून के आस-पास मानसून के पहुंचने की उम्मीद है.'

यहां हाे सकती है भारी बारिश

विभाग के अनुसार निम्न स्तरीय दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के जोर पकड़ने के चलते वर्षा संबंधी गतिविधियां तेज होंगी. इसके साथ ही अगले पांच दिन के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है.

केरल में सामान्य रूप से एक जून को मानसून दस्तक दे देता है. इसके साथ ही देश में चार महीने तक चलने वाली वर्षा ऋतु शुरू हो जाती है.

मौसम विभाग ने इस महीने की शुरुआत में केरल में 31 मई को मानसून के दस्तक देने का अनुमान जताया था.

इसे भी पढ़ें : दक्षिण पश्चिम मानसून के पांच जून तक गोवा पहुंचने की उम्मीद

इस साल मानसून के सामान्य रहने का अनुमान है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.