हासन : कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High court) ने हासन में बंदरों की मौत पर स्वत: संज्ञान लिया है. इस बारे में हाई कोर्ट ने हासन के जिला कलेक्टर और एसपी और वन अधिकारी को प्रतिवादी बनाया है. साथ ही कोर्ट ने मामले की तीन दिन में रिपोर्ट देने कि लिए कहा है.
इस संबंध में बताया गया है कि अधिकारियों ने बेलुरु तालुक के चौदानहल्ली गांव का दौरा किया और बंदरों की मौत के मामले के बारे में जानकारी एकत्र की. अभी तक 38 बंदरों का अंतिम संस्कार हो चुका है, जबकि करीब पंद्रह बंदर मौत और जिंदगी के बीच लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें - कर्नाटक : हासन में 30 से अधिक बंदरों को जहर देकर मार डाला, कार्रवाई की उठी मांग
वहीं जिला प्रशासन विभाग ने पुलिस विभाग को इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. इसके अलावा बंदरों की हत्या के मामले की पुलिस, राजस्व और वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि घटना 28 जुलाई की रात 9 बजे से 11 बजे के बीच की है. इस बारे में हासन एसपी श्रीनिवास गौड़ा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि केले के फलों में जहर डालकर बंदरों को मारा गया.