ETV Bharat / bharat

Viral Video of Monkey: जयपुर के बाजार में Puppy लेकर भागा बंदर, लोग बोले किया अपहरण - Jaipur Market Video went Viral

Monkey kidnapped puppy in Jaipur, जयपुर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो उछल कूद मचाते प्राणी बंदर और मासूम से Puppy का है. कुछ सेकंड के इस क्लिप में जो कुछ बंदर ने किया है उसे देख कर लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं. आप भी देखें और समझे आखिर क्या है ये 'अपहरण' की दास्तां!

Viral Video of Monkey
Viral Video of Monkey
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 10:53 AM IST

और बंदर लेकर भागा...

जयपुर. किसी को अपहरण कर फिरौती मांगने की खबरें अकसर कानों में पड़ जाती हैं. लेकिन यहां तो मामला ही कुछ अलग है. बंदर, कुत्ते के पिल्ले का अपरहण कर ले भागा. ये अजीबो गरीब वाकया जयपुर के परकोटा क्षेत्र के गणगौरी बाजार में घटा. जहां एक बंदर कुत्ते के पिल्ले को उठाकर ले जाता दिख रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के साथ में लिखा जा रहा है कि 'बंदर ने किया कुत्ते का अपहरण और मांगी फिरौती'.

Viral Video में क्या?- 13 सेकंड के इस वीडियो में बंदर पहले एक इमारत के छज्जे पर कुत्ते के पिल्ले को उठाता है. फिर उसे उठाकर एक दुकान से छलांग लगाता हुआ दूसरी दुकान की छत पर जा बैठता है. हालांकि इस वीडियो में इसके आगे का नजारा देखने को नहीं मिल रहा इसलिए लोग अपने-अपने कयास के साथ वीडियो साझा कर रहे हैं. कोई इस वीडियो के साथ 'बंदरों का बदला' लिख रहा है, तो कोई इसे 'कुत्ते का अपहरण कर फिरौती मांगने' की बात लिख रहा है.

'बदला' क्यों कह रहे लोग- इस घटना ने 2021 के Dog Monkey गैंगवार की याद ताजा करा दी. महाराष्ट्र के बीड़ जिले से बंदरों और कुत्तों के बीच गैंगवार हुआ था. जिसे सुनकर लोग दंग रह गए थे. मामले में दावा किया गया था कि बंदर अपने बच्चे की मौत का बदला लेने के लिए पिल्लों का अपहरण कर उन्हें इमारत या पेड़ के ऊपर से फेंक रहे थे. इस अजीबोगरीब घटना से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई थी. जिसमें बंदरों को पिल्लों को ले जाते हुए देखा जा सकता था.

पढ़ें-बैंड बाजे के साथ हुआ बंदर का अंतिम संस्कार, करंट से हुई थी मौत

शहरवासी बंदरों से तंग- वैसे जयपुर स्थित हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में बंदरों के आतंक से लोग लम्बे समय से त्रस्त हैं. यहां स्थानीय लोग बंदरों को पकड़ने को लेकर निगम में सैकड़ों शिकायतें कर चुके हैं. पकड़ने के लिए निगम की ओर से टेंडर भी किया गया है. लेकिन अभी भी बंदरों के आतंक से निजात नहीं मिली है.

और बंदर लेकर भागा...

जयपुर. किसी को अपहरण कर फिरौती मांगने की खबरें अकसर कानों में पड़ जाती हैं. लेकिन यहां तो मामला ही कुछ अलग है. बंदर, कुत्ते के पिल्ले का अपरहण कर ले भागा. ये अजीबो गरीब वाकया जयपुर के परकोटा क्षेत्र के गणगौरी बाजार में घटा. जहां एक बंदर कुत्ते के पिल्ले को उठाकर ले जाता दिख रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के साथ में लिखा जा रहा है कि 'बंदर ने किया कुत्ते का अपहरण और मांगी फिरौती'.

Viral Video में क्या?- 13 सेकंड के इस वीडियो में बंदर पहले एक इमारत के छज्जे पर कुत्ते के पिल्ले को उठाता है. फिर उसे उठाकर एक दुकान से छलांग लगाता हुआ दूसरी दुकान की छत पर जा बैठता है. हालांकि इस वीडियो में इसके आगे का नजारा देखने को नहीं मिल रहा इसलिए लोग अपने-अपने कयास के साथ वीडियो साझा कर रहे हैं. कोई इस वीडियो के साथ 'बंदरों का बदला' लिख रहा है, तो कोई इसे 'कुत्ते का अपहरण कर फिरौती मांगने' की बात लिख रहा है.

'बदला' क्यों कह रहे लोग- इस घटना ने 2021 के Dog Monkey गैंगवार की याद ताजा करा दी. महाराष्ट्र के बीड़ जिले से बंदरों और कुत्तों के बीच गैंगवार हुआ था. जिसे सुनकर लोग दंग रह गए थे. मामले में दावा किया गया था कि बंदर अपने बच्चे की मौत का बदला लेने के लिए पिल्लों का अपहरण कर उन्हें इमारत या पेड़ के ऊपर से फेंक रहे थे. इस अजीबोगरीब घटना से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई थी. जिसमें बंदरों को पिल्लों को ले जाते हुए देखा जा सकता था.

पढ़ें-बैंड बाजे के साथ हुआ बंदर का अंतिम संस्कार, करंट से हुई थी मौत

शहरवासी बंदरों से तंग- वैसे जयपुर स्थित हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में बंदरों के आतंक से लोग लम्बे समय से त्रस्त हैं. यहां स्थानीय लोग बंदरों को पकड़ने को लेकर निगम में सैकड़ों शिकायतें कर चुके हैं. पकड़ने के लिए निगम की ओर से टेंडर भी किया गया है. लेकिन अभी भी बंदरों के आतंक से निजात नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.