ETV Bharat / bharat

केरल: ऑनलाइन शॉपिंग साइट के नाम पर धोखाधड़ी, 100 लोगों को बनाया निशाना

ऑनलाइन साइट अमेजन की तरह दिखने वाले एप से केरल के नेदुमकंदम में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. लोगों को उस समय धोखे का पता चला जब साइट की जानकारी ही नहीं मिली.

fraud via mobile app in kerala
100 लोगों से की गई धोखाधड़ी
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 4:22 PM IST

इडुक्की : केरल के नेदुमकंदम में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस धोखाधड़ी में करीब 100 को निशाना बनाया गया है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उपभोक्ताओं से ऑनलाइन साइट अमेजन के नाम पर धोखाधड़ी की गई है.

ऑनलाइन साइट अमेजन की तरह दिखने वाली इस साइट की धोखाधड़ी उस समय लोगों के सामने आई जब इसके नेटवर्क में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, ग्राहकों को उस समय यकीन हुआ जब वे कंपनी की साइट और उसकी डिटेल्स खोज नहीं पाए. बता दें, यह एप ओएमजी बर्स नामक वेबसाइट पर खुलती है.

पढ़ें: केरल : एर्नाकुलम में फसलों के लिए खतरा बना अफ्रीकी घोंघा

धोखाधड़ी में फंसे लोगों ने बताया कि फर्जी साइट ने हमलोगों को यह आश्वासन दिया था कि अगर 500 से लेकर 50,000 तक की राशि जमा कराई गई तो ग्राहकों को रकम के अनुसार लाभांश दिया जाएगा. बता दें, जमाकर्ताओं को प्रतिदिन 50 से लेकर 2000 रुपये का भुगतान किया जाएगा और पूरी राशि निकाली जा सकती है जब जमा राशि के साथ 500 रुपये अधिक होगी. धोखाधड़ी के प्रचार के लिए सोशल मीडिया को माध्यम बनाया गया था और पहले जमाकर्ताओं को जमा राशि मिलने के बाद अधिक लोग इस फर्जी साइट से जुड़ गए.

इडुक्की : केरल के नेदुमकंदम में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस धोखाधड़ी में करीब 100 को निशाना बनाया गया है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उपभोक्ताओं से ऑनलाइन साइट अमेजन के नाम पर धोखाधड़ी की गई है.

ऑनलाइन साइट अमेजन की तरह दिखने वाली इस साइट की धोखाधड़ी उस समय लोगों के सामने आई जब इसके नेटवर्क में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, ग्राहकों को उस समय यकीन हुआ जब वे कंपनी की साइट और उसकी डिटेल्स खोज नहीं पाए. बता दें, यह एप ओएमजी बर्स नामक वेबसाइट पर खुलती है.

पढ़ें: केरल : एर्नाकुलम में फसलों के लिए खतरा बना अफ्रीकी घोंघा

धोखाधड़ी में फंसे लोगों ने बताया कि फर्जी साइट ने हमलोगों को यह आश्वासन दिया था कि अगर 500 से लेकर 50,000 तक की राशि जमा कराई गई तो ग्राहकों को रकम के अनुसार लाभांश दिया जाएगा. बता दें, जमाकर्ताओं को प्रतिदिन 50 से लेकर 2000 रुपये का भुगतान किया जाएगा और पूरी राशि निकाली जा सकती है जब जमा राशि के साथ 500 रुपये अधिक होगी. धोखाधड़ी के प्रचार के लिए सोशल मीडिया को माध्यम बनाया गया था और पहले जमाकर्ताओं को जमा राशि मिलने के बाद अधिक लोग इस फर्जी साइट से जुड़ गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.