ETV Bharat / bharat

पहलवानों के गांव बामला के हैं CWG 2022 में कांस्य जीतने वाले मोहित ग्रेवाल, पूरा परिवार करता है पहलवानी - mohit grewal wins bronze medal in cwg 2022

काॅमनवेल्थ गेम्स 2022 में हरियाणा के खिलाड़ी पदक पर पदक झटक रहे हैं (Wrestler Mohit Grewal bhiwani) और देशवासियों को जश्न मनाने का मौका दे रहे हैं. पहलवानों के गांव बामला के मोहित ने भी कुश्ती में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया है.

Wrestler village Bamla in bhiwani
पहलवानों के गांव बामला के हैं CWG 2022 में कांस्य जीतने वाले मोहित ग्रेवाल, पूरा परिवार करता है पहलवानी
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 7:24 PM IST

भिवानीः इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल (Commonwealth Games 2022) खेलों की कुश्ती प्रतिस्पर्धा में पहलवान मोहित ग्रेवाल ने 125 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीत कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. मोहित ने जमैका के पहलवान ऐरोन जाॅनसन को चित कर पदक जीता है. मोहित की जीत के साथ देश के खेल प्रेमी झूम उठे. मोहित के परिजन भी जीत के बाद बेहद खुश हैं.

मोहित ग्रेवाल की उपलब्धियां- 22 साल के मोहित ने इस साल अंडर-23 एशियन चैंपियनशिप व कजाकिस्तान में हुई विश्न रैंकिंग सीरिज में कांस्य पदक जीता था. मोहति ने अंडर-23 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2021 में भी स्वर्ण पदक जीता था. साल 2016 में आयोजित नेशनल गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीत कर अपना दम दिखाया था. 2016 व 2017 में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में मोहित ने कांस्य पदक झटके थे. साल 2019 और 2020 में चोट के कारण उन्हें कुश्ती से दूर रहना पड़ा था और फिर सीनियर नेशनल में स्वर्ण पदक के साथ जोरदार कमबैक किया था. मोहित ने 2021 में सर्बिया में आयोजित अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप में 5 वां स्थान प्राप्त किया था.

पहलवानों के गांव बामला के हैं CWG 2022 में कांस्य जीतने वाले मोहित ग्रेवाल, पूरा परिवार करता है पहलवानी

पहलवानों का गांव है बामला- पहलवान मोहित के पिता जगबीर हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं और वो भी कुश्ती लड़ते रहे हैं. (Wrestler village Bamla in bhiwani) चाचा वीरेंद्र भी कुश्ती में भीम पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं. दूसरे चाचा श्रीपाल कुश्ती के कोच हैं. मोहित के दादा भी कुश्ती के पहलवान थे. पूरा परिवार पहलवानी करता है और बामला गांव को भी लोग पहलवानों के गांव से जानते हैं.

एशियन चैंपियनशिप व ओलंपिक में पदक की उम्मीद- मोहित भले ही राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक से चूक गए हों लेकिन उनके परिजनों को उम्मीद है कि वो आगामी एशियन चैंपियनशिप और ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जरूर जीतेगा. 20 दिसंबर 1999 को जन्मे इस पहलवान ने छोटी उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है.

ये भी पढ़ें- CWG 2022: कुश्ती में मोहित और दिव्या ने जीता कांस्य पदक

भिवानीः इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल (Commonwealth Games 2022) खेलों की कुश्ती प्रतिस्पर्धा में पहलवान मोहित ग्रेवाल ने 125 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीत कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. मोहित ने जमैका के पहलवान ऐरोन जाॅनसन को चित कर पदक जीता है. मोहित की जीत के साथ देश के खेल प्रेमी झूम उठे. मोहित के परिजन भी जीत के बाद बेहद खुश हैं.

मोहित ग्रेवाल की उपलब्धियां- 22 साल के मोहित ने इस साल अंडर-23 एशियन चैंपियनशिप व कजाकिस्तान में हुई विश्न रैंकिंग सीरिज में कांस्य पदक जीता था. मोहति ने अंडर-23 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2021 में भी स्वर्ण पदक जीता था. साल 2016 में आयोजित नेशनल गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीत कर अपना दम दिखाया था. 2016 व 2017 में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में मोहित ने कांस्य पदक झटके थे. साल 2019 और 2020 में चोट के कारण उन्हें कुश्ती से दूर रहना पड़ा था और फिर सीनियर नेशनल में स्वर्ण पदक के साथ जोरदार कमबैक किया था. मोहित ने 2021 में सर्बिया में आयोजित अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप में 5 वां स्थान प्राप्त किया था.

पहलवानों के गांव बामला के हैं CWG 2022 में कांस्य जीतने वाले मोहित ग्रेवाल, पूरा परिवार करता है पहलवानी

पहलवानों का गांव है बामला- पहलवान मोहित के पिता जगबीर हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं और वो भी कुश्ती लड़ते रहे हैं. (Wrestler village Bamla in bhiwani) चाचा वीरेंद्र भी कुश्ती में भीम पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं. दूसरे चाचा श्रीपाल कुश्ती के कोच हैं. मोहित के दादा भी कुश्ती के पहलवान थे. पूरा परिवार पहलवानी करता है और बामला गांव को भी लोग पहलवानों के गांव से जानते हैं.

एशियन चैंपियनशिप व ओलंपिक में पदक की उम्मीद- मोहित भले ही राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक से चूक गए हों लेकिन उनके परिजनों को उम्मीद है कि वो आगामी एशियन चैंपियनशिप और ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जरूर जीतेगा. 20 दिसंबर 1999 को जन्मे इस पहलवान ने छोटी उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है.

ये भी पढ़ें- CWG 2022: कुश्ती में मोहित और दिव्या ने जीता कांस्य पदक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.