ETV Bharat / bharat

Ludhiana: इनके Modified Bikes की दुनिया दीवानी, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप - मोडिफाइड बाईक्स

पंजाब में लुधियाना के नौजवान अनुज सैनी अपनी मोडिफाइड बाईक्स (modified bikes) की वजह से विदेशों तक छा गये हैं. अनुज की तरफ से मोडिफाइड की गई बाईकस की बालीवुड, क्रिकेट की दुनिया और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री भी दीवानी है. देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अनुज की बाइक के लोग दीवाने हैं.

raw
raw
author img

By

Published : May 3, 2022, 3:04 PM IST

Updated : May 3, 2022, 8:45 PM IST

लुधियाना: नौजवान अनुज सैनी अपनी मोडिफाइड बाईक्स की वजह से विदेशों तक छा गये हैं. अनुज की तरफ से मोडिफाइड की गई बाईकस की बालीवुड, क्रिकेट की दुनिया और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री भी दीवानी है. देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अनुज की बाइक के लोग दिवाने हैं. इनके Modified bikes की कीमत महिंद्रा थार से भी ज्यादा है. एक-एक बाइक 25-25 लाख में तैयार हो रही है.

कनाडा, अमेरिका, दुबई तक इस नौजवान के गैरेज में बनीं बाईकों के लोग दीवाने हो चुके हैं. अनुज सैनी लुधियाना के रहने वाले हैं और 11 साल पहले उन्होंने इस काम की शुरुआत की थी. यहां तक कि उन्होंने अपने गैरेज का कोई नाम नहीं रखा है. सोसल मीडिया के वीडियो देखकर उनके पास अपने आप ही आर्डर आ जाते हैं. इस गैरेज में कोई ऐसी महंगी बाइक नहीं जो खुली न हो. चाहे वह हारले डेविडसन हो या फिर और विदेशी मोटरसाईकल हर किसी को अलग रंग रूप देने में अनुज सैनी माहिर हैं.

इनके Modified Bikes की दुनिया दीवानी

फार्मेसी से बाइक तक का सफर: अनुज सैनी ने बताया कि उनके परिवार में सभी ही डाक्टरी पेशे में हैं. उनके माता-पिता उनकी बहन और जीजा भी डाक्टरी लाईन में हैं. वे भी फार्मेसी से जुड़े रहे हैं. यही नहीं इस क्षेत्र के में उन्होंने कई साल नौकरी भी की परन्तु वह अपने शौक को नहीं भूला सके. जिसने उन्हें अब नई बुलन्दियों पर पहुंचा दिया है. अनुज ने बताया कि कोरोना काल से पहले उनका काम बढ़िया चल पड़ा था लेकिन कोरोना के दौरान लोगों ने अपने शौक को पीछे छोड़कर दूसरे कामों पर ध्यान देना शुरू कर दिया. हालांकि अब फिर से उनके पास ऑर्डर आ रहे हैं. वह पूरे भी नहीं कर पा रहे हैं. अनुज ने इसका प्रशिक्षण किसी से नहीं लिया है. कोई मकैनिकल इंजनियरिंग नहीं की है और न ही उनके परिवार में से किसी ने यह काम किया है.

raw
raw

बचपन के शौक को बनाया पेशा: अनुज सैनी ने बताया कि उन्हें बचपन से बाईक्स की तरफ आकर्षण था. बताया कि जब वह फार्मेसी कर रहे थे तो अपने के लिए एक बाइक तैयार की थी. उनके परिवार को लगा कि अब बस यह यहां ही रुक जायेगा. परन्तु सोसल मीडिया पर उनकी बाइक को इतना ज्यादा पसंद किया गया कि उन्हें ऑर्डर मिलने लगे. अनुज ने बताया कि सबसे पहले उनकी बहन ने उसकी मदद की. वह सरकारी नौकरी करती हैं और परिवार भी अब उसे सपोर्ट करने लगा है.

लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम
लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम

18 हजार से शुरू किया काम: अनुज सैनी ने बताया कि उन्होंने 18 हजार रुपए से अपना करियर शुरू किया था. इस वक्त उनके गैरेज के में करोड़ों रुपए की कीमत की बाइक्स हैं. बताया कि उसकी बहन की सरकारी नौकरी लगी और उसने अपनी दूसरी सेलरी गैरेज खोलने के लिए दी. उस दिन के बाद उसने पीछे वापस मुड़कर नहीं देखा. बताया कि वह नौकरी भी करता रहा परन्तु किसी की गुलामी सही नहीं गई. वह अपनी बाईक्स की तरह आजाद होकर तेज रफ्तार पकड़ना चाहता था.

लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम
लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम

कई नामचीन हैं शौकीन: अनुज सैनी ने बताया कि उसकी बाईक्स बालीवुड अदाकार तक खरीद चुके हैं. यहां तक कि एक क्रिकेटर ने भी उस की बाइक मंगाई थी. जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए के करीब थी. कहा कि उन सितारों के नामों का खुलासा नहीं कर सकता क्योंकि उन्होंने मना किया गया था. अनुज ने बताया कि वह उस की बाईक्स की किट बनाकर साउथ इंडियन फिल्मों में भी ईस्तेमाल करते हैं.बताया कि अब वे एक मोटरसाईकल तैयार कर रहे हैं जो विशेष तौर पर ईद के लिए है. यह बाइक दुबई भेजना है.

लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम
लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम

हाई सेगमेंट बाईक्स की डील: अनुज सैनी ने बताया कि वह सिर्फ हाई सैगमेंट बाईकों में ही बदलाव करते हैं. कहा कि वह डिज़ाइन तैयार करते हैं. उसके पास 10 वर्कर काम करते हैं जिनको रोजगार दिया गया है. हर किसी का अलग काम है कोई पेंट करता है कोई बेस तैयार करता है. कोई टायरों का काम करता है तो कोई रिम बनाता है. ई सीट कवर और कोई लाईटों का काम करता है. परन्तु डिजाइन काम वह खुद करते हैं.

लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम
लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम

यह है ड्रीम प्रोजेक्ट: अनुज सैनी ने बताया है कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है कि वह अमरीका के में एक स्टोर खोलें. जहां उसकी तरफ से मोडिफाइड बाइक्स मिले. इन बाईक्स पर मेड इन इंडिया लिखा हो. जिससे सभी भारतियों को इस बात का मान हो भारत में बनीं बाईक्स विदेशों में भी धूम मचा रही हैं. अनुज सैनी ने बताया कि उस की कोशिश रहती है कि वह जो सोच के मुताबिक ही बाइक तैयार करके दे इस करके कस्टमर को दें.

लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम
लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम

यह भी पढ़ें- OMG: स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया ड्राइवर, इंतजार करते रहे यात्री

सोशल मीडिया ने की मदद: अनुज ने बताया कि उसने कभी भी न तो अपने गैरेज का नाम रखा है और न ही वह अपना कोई प्रचार या एड करता है. कहा कि उसका कोई उस्ताद भी नहीं है और न ही उसने किसी से काम सीखा है. सारा कुछ उसने सोसल मीडिया से ही पाया है. कहा कि सोसल मीडिया पर ही उसे आगे से आगे आर्डर भी मिल जाते हैं. अब वह काफी प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में भी आ चुका है.

लुधियाना: नौजवान अनुज सैनी अपनी मोडिफाइड बाईक्स की वजह से विदेशों तक छा गये हैं. अनुज की तरफ से मोडिफाइड की गई बाईकस की बालीवुड, क्रिकेट की दुनिया और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री भी दीवानी है. देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अनुज की बाइक के लोग दिवाने हैं. इनके Modified bikes की कीमत महिंद्रा थार से भी ज्यादा है. एक-एक बाइक 25-25 लाख में तैयार हो रही है.

कनाडा, अमेरिका, दुबई तक इस नौजवान के गैरेज में बनीं बाईकों के लोग दीवाने हो चुके हैं. अनुज सैनी लुधियाना के रहने वाले हैं और 11 साल पहले उन्होंने इस काम की शुरुआत की थी. यहां तक कि उन्होंने अपने गैरेज का कोई नाम नहीं रखा है. सोसल मीडिया के वीडियो देखकर उनके पास अपने आप ही आर्डर आ जाते हैं. इस गैरेज में कोई ऐसी महंगी बाइक नहीं जो खुली न हो. चाहे वह हारले डेविडसन हो या फिर और विदेशी मोटरसाईकल हर किसी को अलग रंग रूप देने में अनुज सैनी माहिर हैं.

इनके Modified Bikes की दुनिया दीवानी

फार्मेसी से बाइक तक का सफर: अनुज सैनी ने बताया कि उनके परिवार में सभी ही डाक्टरी पेशे में हैं. उनके माता-पिता उनकी बहन और जीजा भी डाक्टरी लाईन में हैं. वे भी फार्मेसी से जुड़े रहे हैं. यही नहीं इस क्षेत्र के में उन्होंने कई साल नौकरी भी की परन्तु वह अपने शौक को नहीं भूला सके. जिसने उन्हें अब नई बुलन्दियों पर पहुंचा दिया है. अनुज ने बताया कि कोरोना काल से पहले उनका काम बढ़िया चल पड़ा था लेकिन कोरोना के दौरान लोगों ने अपने शौक को पीछे छोड़कर दूसरे कामों पर ध्यान देना शुरू कर दिया. हालांकि अब फिर से उनके पास ऑर्डर आ रहे हैं. वह पूरे भी नहीं कर पा रहे हैं. अनुज ने इसका प्रशिक्षण किसी से नहीं लिया है. कोई मकैनिकल इंजनियरिंग नहीं की है और न ही उनके परिवार में से किसी ने यह काम किया है.

raw
raw

बचपन के शौक को बनाया पेशा: अनुज सैनी ने बताया कि उन्हें बचपन से बाईक्स की तरफ आकर्षण था. बताया कि जब वह फार्मेसी कर रहे थे तो अपने के लिए एक बाइक तैयार की थी. उनके परिवार को लगा कि अब बस यह यहां ही रुक जायेगा. परन्तु सोसल मीडिया पर उनकी बाइक को इतना ज्यादा पसंद किया गया कि उन्हें ऑर्डर मिलने लगे. अनुज ने बताया कि सबसे पहले उनकी बहन ने उसकी मदद की. वह सरकारी नौकरी करती हैं और परिवार भी अब उसे सपोर्ट करने लगा है.

लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम
लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम

18 हजार से शुरू किया काम: अनुज सैनी ने बताया कि उन्होंने 18 हजार रुपए से अपना करियर शुरू किया था. इस वक्त उनके गैरेज के में करोड़ों रुपए की कीमत की बाइक्स हैं. बताया कि उसकी बहन की सरकारी नौकरी लगी और उसने अपनी दूसरी सेलरी गैरेज खोलने के लिए दी. उस दिन के बाद उसने पीछे वापस मुड़कर नहीं देखा. बताया कि वह नौकरी भी करता रहा परन्तु किसी की गुलामी सही नहीं गई. वह अपनी बाईक्स की तरह आजाद होकर तेज रफ्तार पकड़ना चाहता था.

लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम
लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम

कई नामचीन हैं शौकीन: अनुज सैनी ने बताया कि उसकी बाईक्स बालीवुड अदाकार तक खरीद चुके हैं. यहां तक कि एक क्रिकेटर ने भी उस की बाइक मंगाई थी. जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए के करीब थी. कहा कि उन सितारों के नामों का खुलासा नहीं कर सकता क्योंकि उन्होंने मना किया गया था. अनुज ने बताया कि वह उस की बाईक्स की किट बनाकर साउथ इंडियन फिल्मों में भी ईस्तेमाल करते हैं.बताया कि अब वे एक मोटरसाईकल तैयार कर रहे हैं जो विशेष तौर पर ईद के लिए है. यह बाइक दुबई भेजना है.

लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम
लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम

हाई सेगमेंट बाईक्स की डील: अनुज सैनी ने बताया कि वह सिर्फ हाई सैगमेंट बाईकों में ही बदलाव करते हैं. कहा कि वह डिज़ाइन तैयार करते हैं. उसके पास 10 वर्कर काम करते हैं जिनको रोजगार दिया गया है. हर किसी का अलग काम है कोई पेंट करता है कोई बेस तैयार करता है. कोई टायरों का काम करता है तो कोई रिम बनाता है. ई सीट कवर और कोई लाईटों का काम करता है. परन्तु डिजाइन काम वह खुद करते हैं.

लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम
लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम

यह है ड्रीम प्रोजेक्ट: अनुज सैनी ने बताया है कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है कि वह अमरीका के में एक स्टोर खोलें. जहां उसकी तरफ से मोडिफाइड बाइक्स मिले. इन बाईक्स पर मेड इन इंडिया लिखा हो. जिससे सभी भारतियों को इस बात का मान हो भारत में बनीं बाईक्स विदेशों में भी धूम मचा रही हैं. अनुज सैनी ने बताया कि उस की कोशिश रहती है कि वह जो सोच के मुताबिक ही बाइक तैयार करके दे इस करके कस्टमर को दें.

लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम
लुधियाना में मोडिफाइड बाइक्स की धूम

यह भी पढ़ें- OMG: स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया ड्राइवर, इंतजार करते रहे यात्री

सोशल मीडिया ने की मदद: अनुज ने बताया कि उसने कभी भी न तो अपने गैरेज का नाम रखा है और न ही वह अपना कोई प्रचार या एड करता है. कहा कि उसका कोई उस्ताद भी नहीं है और न ही उसने किसी से काम सीखा है. सारा कुछ उसने सोसल मीडिया से ही पाया है. कहा कि सोसल मीडिया पर ही उसे आगे से आगे आर्डर भी मिल जाते हैं. अब वह काफी प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में भी आ चुका है.

Last Updated : May 3, 2022, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.