बेलगावी: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक को लेकर चुटकी ली है. बोम्मई ने कहा कि 'तीसरे मोर्चे के नेताओं ने हाल ही में पटना में बैठक की. लेकिन, देश को बचाने की कोई चर्चा नहीं हो रही है. उन्होंने चर्चा की कि नरेंद्र मोदी को कैसे हराया जाए और राहुल गांधी की शादी कैसे की जाए. लेकिन, नरेंद्र मोदी हारेंगे नहीं और राहुल गांधी शादी नहीं करेंगे.'
'कर्नाटक में जीतेंगे 25 सीटें' : रविवार को बेलगावी के गांधी भवन में जिला स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए बोम्मई ने कहा, 'लोग कांग्रेस को कैसे चुन सकते हैं, जो मोदी के विकल्प के रूप में एक नेता नहीं बना सकती? किसी भी विपक्षी दल में, नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए एक भी नेता नहीं है. पूरे देश ने मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया है इसलिए, कांग्रेस लोकसभा में नहीं जीत सकती. हम कर्नाटक में फिर से 25 लोकसभा सीटें जीतेंगे.'
बोम्मई ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि उन्हें बेलगावी लोकसभा को 2 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतने के लिए अपना पूरा प्रयास करना चाहिए. बोम्मई ने कहा कि 'इससे पहले पूर्व सीएम रामकृष्ण हेगड़े ने अपनी पार्टी के लोकसभा चुनाव हारने के बाद अपनी सरकार भंग कर दी थी. बाद में हुए चुनावों में हेगड़े सरकार बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आई. इसी तरह 2013 में कांग्रेस की सरकार थी. हालांकि, हमने 18 सीटें जीतीं. इसके बाद 2019 में गठबंधन सरकार होते हुए भी हमने 28 में से 25 सीटें जीतीं. इस प्रकार, विधानसभा और लोकसभा चुनाव अलग-अलग होते हैं. इसलिए सभी संकल्प लें, 28 की 28 सीटें भाजपा जीते.'
बोम्मई ने कहा कि 'देश में पहले कांग्रेस काल में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ था. लेकिन सत्ता में आने के बाद मोदी ने कोई घोटाला नहीं होने दिया. हम स्वच्छ एवं कुशल प्रशासन दे रहे हैं. देश में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं. हमने जलजीवन मिशन योजना के तहत देश के 11 करोड़ घरों और कर्नाटक के 40 लाख घरों को पानी दिया है.'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोम्मई ने कहा कि 'हमने गोहत्या पर प्रतिबंध, धर्मांतरण विरोधी कानून, मंदिरों की सुरक्षा, मंदिरों को धन देने का काम किया. हमने अपने धर्म, संस्कृति, राज्य और लोगों को बचाने के लिए काम किया था लेकिन अब, केएसआरटीसी बंद होने की स्थिति में है. बिना डीजल के बसें बंद हो जाएंगी. कर्नाटक अंधेरे में डूब जाएगा.'
यतनाल बोले-गिर जाएगी कर्नाटक सरकार : वहीं,विजयपुरा के भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा, 'सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पांच साल पूरे नहीं करेगी. यह पांच साल की सरकार नहीं है. लोकसभा चुनाव के बाद या उससे पहले सरकार गिर जाएगी.'
उन्होंने कहा कि 'पिछले विधानसभा चुनाव में क्या हुआ, यह सभी जानते हैं. कार्यकर्ताओं को पता है कि कौन किसे हराने की कोशिश कर रहा है. कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नहीं सुना गया तो यही होगा. बोम्मई की हर विधानसभा क्षेत्र में दो घंटे बैठक होनी चाहिए. विजयपुर में मेरी जीत भी इतनी आसान नहीं थी.'
उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में हिंदुओं की आवाज को बंद करने की रणनीति चल रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि चुनाव में हार गए. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव बीएल संतोष की मानहानि हुई है. देश बचना चाहिए और हिंदू सुरक्षित रहना चाहिए तो बीजेपी को सत्ता में आना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि 'आगामी लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 28 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री का सम्मान किया जाना चाहिए. कुछ दलों की पटना में बैठक हुई. ये सभी भारत को वैसे ही दिवालिया बनाने जा रहे हैं जैसे पाकिस्तान को दिवालिया बना दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.