ETV Bharat / bharat

पलानीस्वामी की मां के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मोदी ने कांग्रेस-द्रमुक पर साधा निशाना - तमिलनाडु में प्रचार

तमिलनाडु में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए राजा पर मंगलवार को निशाना साधा. कहा कि वे महिलाओं का अपमान करने वाले लोग हैं और यहां की जनता ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी.

Modi
Modi
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 4:19 PM IST

धारापुरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए राजा पर मंगलवार को परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए उन्हें 'आउटडेटेड 2जी मिसाइल' करार दिया. साथ ही, मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की मां का अपमान करने और तमिलनाडु की महिलाओं को निशाना बनाने को लेकर कांग्रेस व द्रमुक की आलोचना की.

अपनी चुनावी रैली में यहां राजा का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि कांग्रेस और द्रमुक ने अपनी 'आउटडेटेड 2जी मिसाइल' लॉन्च की है.

इस मिसाइल का एक स्पष्ट लक्ष्य तमिलनाडु की महिलाएं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले संप्रग द्वारा दागी गई इस मिसाइल को तमिलनाडु की नारी शक्ति पर हमला करने का स्पष्ट रूप से आदेश दिया गया था.

मोदी ने आरोप लगाया कि आज कांग्रेस और द्रमुक ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की आदरणीय मां का अपमान किया.

उन्होंने कहा कि भगवान न करे, अगर वे (कांग्रेस और द्रमुक) सत्ता में आ गए तो वे तमिलनाडु में कई और महिलाओं का अपमान करेंगे. कुछ दिन पहले अपने प्रचार के दौरान राजा ने पलानीस्वामी के जन्म को लेकर कथित तौर पर आक्रामक अंदाज में टिप्पणी की थी और सत्ताधारी अन्नाद्रमुक ने इसे लेकर पुलिस को शिकायत की थी. जिसके बाद राजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें-केरल : प्रधानमंत्री मोदी ने पालक्काड में रैली को किया संबोधित
कांग्रेस और द्रमुक नेतृत्व को पार्टी नेताओं को नियंत्रित करने की सलाह देते हुए पीएम ने कहा कि यहां के लोग सबकुछ देख रहे हैं. वे राज्य की महिलाओं का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

धारापुरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए राजा पर मंगलवार को परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए उन्हें 'आउटडेटेड 2जी मिसाइल' करार दिया. साथ ही, मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की मां का अपमान करने और तमिलनाडु की महिलाओं को निशाना बनाने को लेकर कांग्रेस व द्रमुक की आलोचना की.

अपनी चुनावी रैली में यहां राजा का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि कांग्रेस और द्रमुक ने अपनी 'आउटडेटेड 2जी मिसाइल' लॉन्च की है.

इस मिसाइल का एक स्पष्ट लक्ष्य तमिलनाडु की महिलाएं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले संप्रग द्वारा दागी गई इस मिसाइल को तमिलनाडु की नारी शक्ति पर हमला करने का स्पष्ट रूप से आदेश दिया गया था.

मोदी ने आरोप लगाया कि आज कांग्रेस और द्रमुक ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की आदरणीय मां का अपमान किया.

उन्होंने कहा कि भगवान न करे, अगर वे (कांग्रेस और द्रमुक) सत्ता में आ गए तो वे तमिलनाडु में कई और महिलाओं का अपमान करेंगे. कुछ दिन पहले अपने प्रचार के दौरान राजा ने पलानीस्वामी के जन्म को लेकर कथित तौर पर आक्रामक अंदाज में टिप्पणी की थी और सत्ताधारी अन्नाद्रमुक ने इसे लेकर पुलिस को शिकायत की थी. जिसके बाद राजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें-केरल : प्रधानमंत्री मोदी ने पालक्काड में रैली को किया संबोधित
कांग्रेस और द्रमुक नेतृत्व को पार्टी नेताओं को नियंत्रित करने की सलाह देते हुए पीएम ने कहा कि यहां के लोग सबकुछ देख रहे हैं. वे राज्य की महिलाओं का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.