ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार के पास रणनीति का अभाव, पूर्ण लॉकडाउन जरूरी : राहुल - पूर्ण लॉकडाउन जरूरी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र सरकार के पास कोई ठोस रणनीति नहीं हैं, इसलिए देश में पूर्ण लॉकडाउन लगाना जरूरी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
author img

By

Published : May 4, 2021, 1:18 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति को लेकर मंगलवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार के पास रणनीति का पूरी तरह अभाव है, ऐसे में अब संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन लगाने के साथ ही कमजोर तबकों को सीधी आर्थिक मदद दी जाए.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अब पूर्ण लॉकडाउन का ही विकल्प बचा है तथा इसके साथ ही कमजोर तबकों की सुरक्षा के लिए 'न्याय' (न्यूतम आय गारंटी) दिया जाए. भारत सरकार की निष्क्रियता से बहुत सारे निर्दोष लोगों की जान जा रही है.

उन्होंने यह भी कहा, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार के पास रणनीति का पूर्ण अभाव है इसलिए लॉकडाउन एकमात्र विकल्प बचा है.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, सरकार ने वायरस को इस स्तर पर पहुंचने में मदद की और अब इसको रोकने का कोई दूसरा उपाय नहीं है. भारत के खिलाफ अपराध किया गया है.

पढ़ें- ऑटोरिक्शा-टैक्सी चालकों को मिलेंगे 5000 रुपये : सीएम केजरीवाल

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,57,229 नए मामले सामने आए और 3,449 लोगों ने जान गंवाया. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,02,82,833 हो गए और मृतकों की संख्या 2,22,408 पर पहुंच गई.

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति को लेकर मंगलवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार के पास रणनीति का पूरी तरह अभाव है, ऐसे में अब संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन लगाने के साथ ही कमजोर तबकों को सीधी आर्थिक मदद दी जाए.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अब पूर्ण लॉकडाउन का ही विकल्प बचा है तथा इसके साथ ही कमजोर तबकों की सुरक्षा के लिए 'न्याय' (न्यूतम आय गारंटी) दिया जाए. भारत सरकार की निष्क्रियता से बहुत सारे निर्दोष लोगों की जान जा रही है.

उन्होंने यह भी कहा, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार के पास रणनीति का पूर्ण अभाव है इसलिए लॉकडाउन एकमात्र विकल्प बचा है.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, सरकार ने वायरस को इस स्तर पर पहुंचने में मदद की और अब इसको रोकने का कोई दूसरा उपाय नहीं है. भारत के खिलाफ अपराध किया गया है.

पढ़ें- ऑटोरिक्शा-टैक्सी चालकों को मिलेंगे 5000 रुपये : सीएम केजरीवाल

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,57,229 नए मामले सामने आए और 3,449 लोगों ने जान गंवाया. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,02,82,833 हो गए और मृतकों की संख्या 2,22,408 पर पहुंच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.