ETV Bharat / bharat

प्रकाश जावड़ेकर की भविष्यवाणी- तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही बनेंगे देश के प्रधानमंत्री - 20 Years of PM Modi in administration

मोदी @20 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भीलवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने (Modi at 20 Program in Bhilwara ) पीएम मोदी की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की लेकप्रियता दिनों-दिन बढ़ी हैं. उन्होंने दावा किया कि तीसरी बार भी मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.

Modi at 20 Program in Bhilwara, Prakash Javadekar in Bhilwara
प्रकाश जावड़ेकर की भविष्यवाणी.
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 8:03 PM IST

भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री मोदी के 20 वर्ष के राजनीतिक जीवन को लेकर मोदी @ 20 कार्यक्रम आयोजित किए (Modi at 20 Program in Bhilwara) जा रहे हैं. रविवार को मोदी @ 20 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भीलवाड़ा पहुंचे. यहां प्रकाश जावड़ेकर ने भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को संबोधित किया.

जावड़ेकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के रूप में 20 साल इसीलिए सरकार चला (Prakash Javadekar in Bhilwara) पाए, क्योंकि उन्होंने जन हित में कई योजनाएं शुरू की. इससे मोदी को आम जनता का प्यार मिला. मोदी देश को प्रथम, पार्टी को द्वितीय और व्यक्तित्व को अंतिम मानते हुऐ काम करते हैं. मोदी की नीति सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके साथ न्याय की है.

प्रकाश जावड़ेकर की भविष्यवाणी

तीसरी बार भी मोदी बनेंगे पीएम: जावड़ेकर ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों (Prakash Javadekar Statement on PM Modi) के राजनेताओं की लोकप्रियता 5 साल में घट जाती है. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को 282 सीटें मिली थीं. इस बार हुए चुनाव में 303 सीटें मिलीं. 2024 के चुनाव में इससे भी ज्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राजनेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहते थे कि एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन रहा है. मोदी एक बार पीएम बने, दूसरी बार बने और मैं यह दावा करता हूं कि तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

पढ़ें. Shekhawat On PM Modi: केन्द्रीय मंत्री ने PM मोदी का महिमामंडन करते करते बताई दलितों के मन की बात!

पढ़ें. प्रशासक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी के 20 साल पूरे, भाजपा नेताओं ने की सराहना

कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर बोलेः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर निशाना साधते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे कह रहे हैं (Prakash Javadekar on Congress) कि राहुल गांधी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. कुछ जगह खबरें आ रही हैं कि अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. जबकि राजस्थान में सचिन पायलट उन्हीं की राह देख रहे हैं. कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, यह मैं नहीं बता सकता हूं. लेकिन मैं इतना ही बता सकता हूं कि कोई भी कांग्रेस का अध्यक्ष बने भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छा ही बात होगी.

वहीं जावड़ेकर ने आतंकवाद को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकी ठिकानों, आतंकियों, आतंकवाद का खात्मा किया. साथ ही कहा कि मोदी की ओर से चलाई गई लाभकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जमा हो रहा है. जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होने के साथ ही भ्रष्टाचार खत्म हुआ है.

पढ़ें. India China Relationship : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह बोले- कोई देश की तरफ आंख उठाएगा तो दोस्ती नहीं रहेगी

क्या है मोदी @20 कार्यक्रम: मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक नरेंद्र मोदी ने 20 वर्षों के राजनीतिक कार्यकाल के दौरान कई योजनाएं क्रियांवित की. इन्ही योजनाओं को जन-जन को बताने के लिए देश भर में मोदी @ 20 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यक्रम मे विभिन्न समाज संगठन के प्रतिनिधि, धार्मिक संत, बुद्धिजीवी, पूर्व सैनिक व जनसंघ से जुड़े व्यक्ति के साथ ही पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली आदि मौजूद थे.

भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री मोदी के 20 वर्ष के राजनीतिक जीवन को लेकर मोदी @ 20 कार्यक्रम आयोजित किए (Modi at 20 Program in Bhilwara) जा रहे हैं. रविवार को मोदी @ 20 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भीलवाड़ा पहुंचे. यहां प्रकाश जावड़ेकर ने भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को संबोधित किया.

जावड़ेकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के रूप में 20 साल इसीलिए सरकार चला (Prakash Javadekar in Bhilwara) पाए, क्योंकि उन्होंने जन हित में कई योजनाएं शुरू की. इससे मोदी को आम जनता का प्यार मिला. मोदी देश को प्रथम, पार्टी को द्वितीय और व्यक्तित्व को अंतिम मानते हुऐ काम करते हैं. मोदी की नीति सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके साथ न्याय की है.

प्रकाश जावड़ेकर की भविष्यवाणी

तीसरी बार भी मोदी बनेंगे पीएम: जावड़ेकर ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों (Prakash Javadekar Statement on PM Modi) के राजनेताओं की लोकप्रियता 5 साल में घट जाती है. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को 282 सीटें मिली थीं. इस बार हुए चुनाव में 303 सीटें मिलीं. 2024 के चुनाव में इससे भी ज्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राजनेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहते थे कि एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन रहा है. मोदी एक बार पीएम बने, दूसरी बार बने और मैं यह दावा करता हूं कि तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

पढ़ें. Shekhawat On PM Modi: केन्द्रीय मंत्री ने PM मोदी का महिमामंडन करते करते बताई दलितों के मन की बात!

पढ़ें. प्रशासक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी के 20 साल पूरे, भाजपा नेताओं ने की सराहना

कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर बोलेः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर निशाना साधते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे कह रहे हैं (Prakash Javadekar on Congress) कि राहुल गांधी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. कुछ जगह खबरें आ रही हैं कि अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. जबकि राजस्थान में सचिन पायलट उन्हीं की राह देख रहे हैं. कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, यह मैं नहीं बता सकता हूं. लेकिन मैं इतना ही बता सकता हूं कि कोई भी कांग्रेस का अध्यक्ष बने भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छा ही बात होगी.

वहीं जावड़ेकर ने आतंकवाद को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकी ठिकानों, आतंकियों, आतंकवाद का खात्मा किया. साथ ही कहा कि मोदी की ओर से चलाई गई लाभकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जमा हो रहा है. जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होने के साथ ही भ्रष्टाचार खत्म हुआ है.

पढ़ें. India China Relationship : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह बोले- कोई देश की तरफ आंख उठाएगा तो दोस्ती नहीं रहेगी

क्या है मोदी @20 कार्यक्रम: मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक नरेंद्र मोदी ने 20 वर्षों के राजनीतिक कार्यकाल के दौरान कई योजनाएं क्रियांवित की. इन्ही योजनाओं को जन-जन को बताने के लिए देश भर में मोदी @ 20 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यक्रम मे विभिन्न समाज संगठन के प्रतिनिधि, धार्मिक संत, बुद्धिजीवी, पूर्व सैनिक व जनसंघ से जुड़े व्यक्ति के साथ ही पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.