ETV Bharat / bharat

पंजाब में सरकारी मोबाइल टायलेट चोरी, कांग्रेस नेता पर मुकदमा दर्ज - टायलेट चोरी कांग्रेस नेता

पंजाब में टायलेट चोरी का एक अनोखा मुकदमा दर्ज हुआ है. जो मोबाइल टायलेट सीएम भगवंत मान के लिए रिजर्व रखा गया था. इस मामले में पंजाब पुलिस ने कांग्रेस नेता इंदरप्रीत सिंह बंटी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इंदरप्रीत सिंह बंटी
इंदरप्रीत सिंह बंटी
author img

By

Published : May 19, 2022, 4:43 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के धर्मकोट में सीएम के लिए रिजर्व मोबाइल टायलेट चोरी हो गया. पंजाब पुलिस ने इस मामले में धर्मकोट नगर परिषद के प्रेसिडेंट और कांग्रेस नेता इंदरप्रीत सिंह बंटी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. उनके खिलाफ म्यूनिसिपल कमिश्नर ने शिकायत की थी.

म्यूनिसिपल कमिश्नर की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार, विभाग ने सीएम की रैली के लिए दो मोबाइल टायलेट भेजे थे. कार्यक्रम के बाद सीएम तो चंडीगढ़ चले गए मगर विभाग के पास एक टायलेट वापस नहीं आया. एसडीएम के आदेश पर वॉटर सप्लाई और सैनिटेशन डिपार्टमेंट ने इसकी जांच की थी. जांच में पता चला कि नगर परिषद अध्यक्ष इंदरप्रीत सिंह बंटी ने जालंधर बाईपास स्थित अपने शेल्टर में मोबाइल टॉयलेट रखा था, जिसे बरामद कर लिया गया. टायलेट चोरी की घटना तब की है, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी थे.

इंदरप्रीत सिंह बंटी
इंदरप्रीत सिंह बंटी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी.

टायलेट चोरी के मामले में केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता इंदरप्रीत सिंह बंटी का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार राजनीतिक बदले की कार्रवाई कर रही है. आम आदमी पार्टी नगर परिषद की कुर्सी पर कब्जा करना चाहती है, इसलिए वह ऐसे अनर्गल मामले में उन्हें फंसा रही है. कांग्रेस नेता का कहना है कि तत्कालीन सीएम चन्नी के कार्यक्रम के बाद नगर निगम एक टायलेट लेकर चला गया जबकि दूसरा वहीं छोड़ दिया. काफी दिनों तक टायलेट यूं ही पड़ा रहा, उन्होंने इसकी जानकारी निगम के अधिकारियों को दी. मगर जब अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उसे चोरी से बचाने के लिए शेड में रख दिया.

कांग्रेस नेता ने कहा कि टायलेट को सुरक्षित रखने की जानकारी भी उन्होंने नगर निगम को दी थी. मगर अब आम आदमी पार्टी राजनीतिक बदले के कारण चोरी जैसे मामलों में मुकदमा दर्ज करा रही है.

पढ़ें : jakhar joins bjp : नड्डा की मौजूदगी में सुनील जाखड़ ने थामा भाजपा का दामन

चंडीगढ़ : पंजाब के धर्मकोट में सीएम के लिए रिजर्व मोबाइल टायलेट चोरी हो गया. पंजाब पुलिस ने इस मामले में धर्मकोट नगर परिषद के प्रेसिडेंट और कांग्रेस नेता इंदरप्रीत सिंह बंटी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. उनके खिलाफ म्यूनिसिपल कमिश्नर ने शिकायत की थी.

म्यूनिसिपल कमिश्नर की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार, विभाग ने सीएम की रैली के लिए दो मोबाइल टायलेट भेजे थे. कार्यक्रम के बाद सीएम तो चंडीगढ़ चले गए मगर विभाग के पास एक टायलेट वापस नहीं आया. एसडीएम के आदेश पर वॉटर सप्लाई और सैनिटेशन डिपार्टमेंट ने इसकी जांच की थी. जांच में पता चला कि नगर परिषद अध्यक्ष इंदरप्रीत सिंह बंटी ने जालंधर बाईपास स्थित अपने शेल्टर में मोबाइल टॉयलेट रखा था, जिसे बरामद कर लिया गया. टायलेट चोरी की घटना तब की है, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी थे.

इंदरप्रीत सिंह बंटी
इंदरप्रीत सिंह बंटी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी.

टायलेट चोरी के मामले में केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता इंदरप्रीत सिंह बंटी का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार राजनीतिक बदले की कार्रवाई कर रही है. आम आदमी पार्टी नगर परिषद की कुर्सी पर कब्जा करना चाहती है, इसलिए वह ऐसे अनर्गल मामले में उन्हें फंसा रही है. कांग्रेस नेता का कहना है कि तत्कालीन सीएम चन्नी के कार्यक्रम के बाद नगर निगम एक टायलेट लेकर चला गया जबकि दूसरा वहीं छोड़ दिया. काफी दिनों तक टायलेट यूं ही पड़ा रहा, उन्होंने इसकी जानकारी निगम के अधिकारियों को दी. मगर जब अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उसे चोरी से बचाने के लिए शेड में रख दिया.

कांग्रेस नेता ने कहा कि टायलेट को सुरक्षित रखने की जानकारी भी उन्होंने नगर निगम को दी थी. मगर अब आम आदमी पार्टी राजनीतिक बदले के कारण चोरी जैसे मामलों में मुकदमा दर्ज करा रही है.

पढ़ें : jakhar joins bjp : नड्डा की मौजूदगी में सुनील जाखड़ ने थामा भाजपा का दामन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.