औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में दुकान पर कार पार्किंग को लेकर 4 लोगों की हत्या हो गई. मामला कार पार्किंग से मना करने के विवाद से हुआ. जिससे नाराज़ कार चालक ने फायरिंग कर दी. वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि प्रतिक्रिया स्वरूप कार सवार 3 लोगों की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. मामला नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ का है.
औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग : बताया जाता है कि नवीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड पर एक कार सवार ने अपनी वाहन को एक दुकान के पास पार्क किया. दुकान के पास पार्क होते ही दुकानदार ने कार सवार को वहां से तत्काल वाहन हटाने को कहा. इसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. इस दौरान कार चला रहे युवक ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में दुकानदार तो बच गया लेकिन उसके बगल में बैठे एक व्यक्ति को गोली लग गई और वह मर गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी राम शरण चौहान के रूप में हुई है.
कार में सवार थे 5 लोग : गौरतलब है कि कार में कुल 5 लोग सवार थे. गांव वालों ने तीन की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं 2 की हालत बेहद ही नाजुक है. कार झारखंड के पलामू के रहने वाले थे. मरने वालों में हैदरनगर निवासी मो. अरमान, मो. अंजार, मों. मुजाहिर शामिल हैं. घायलों में मो. वकील और अजित शर्मा की हालत नाजुक है.
औरंगाबाद में 4 लोगों की हत्या : इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने कार सवार चारों युवकों की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई इतनी भयावह थी कि 2 सवारों की तो मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 1 की मौत अस्पताल में हुई. वहीं 1 कार सवार युवक का अभी भी इलाज जारी है.
झारखंड के रहने वाले थे सभी कार सवार : वहीं कार सवार मृतकों की पहचान झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर निवासी के रूप में की गई है. ये लोग कार से सासाराम में शेरशाह सूरी का मकबरा घूमने जा रहे थे. वारदात की सूचना मिलने पर नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और यथा स्थिति का जायज़ा लिया. उन्होंने मामले की सूचना सदर एसडीओ मो. अमानुल्लाह खान को दी. घटना स्थल पर एफ एस एल की टीम भी पहुंच चुकी है.
''घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहा हूं. फिलहाल घटना के हरेक बिंदु की जांच की जा रही है.''- मो अमानुल्लाह खान, सदर एसडीपीओ
ये भी पढ़ें-