ETV Bharat / bharat

MNS नेता पर बीएमसी चुनाव में टिकट का लालच देकर रेप का आरोप, गिरफ्तार - मनसे नेता वृशांत वाडके गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने एमएनएस नेता वृशांत वाडके को गिरफ्तार किया है. वाडके पर मुंबई नगर निगम चुनाव (BMC elections) में टिकट का लालच देकर एक महिला से बलात्कार (mns leader held for raping woman) करने का आरोप लगा है. वृशांत वाडके के खिलाफ मुंबई के वीपी मार्ग पुलिस स्टेशन में बलात्कार और डराने-धमकाने का मामला दर्ज किया गया है.

mns-leader-held-for-raping-woman
एमएनएस नेता वृशांत वाडके गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 9:32 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के एक नेता को मुंबई नगर निगम चुनाव (BMC elections) में टिकट का लालच देकर एक महिला से बलात्कार करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. मुंबई पुलिस ने बताया कि मनसे के संभाग अध्यक्ष वृशांत वाडके के खिलाफ मुंबई के वीपी मार्ग पुलिस स्टेशन में बलात्कार और डराने-धमकाने का मामला दर्ज किया गया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी वृशांत वाडके ने पिछले साल उससे संपर्क किया और उसे आगामी नगरपालिका चुनावों के लिए टिकट देने की पेशकश की. वाडके ने महिला से कहा कि पार्टी एक महिला प्रतिनिधि चाहती है और वह इसके लिए एक आदर्श उम्मीदवार होंगी. फिर मनसे नेता ने एक साल तक उसके साथ बार-बार बलात्कार किया. साथ ही उनसे वादों को भी पूरा नहीं किया.

महिला ने कहा कि आरोपी ने सितंबर 2021 से जुलाई 2022 तक उसका शोषणा किया. आखिर में तंग आकर उसने पुलिस में मामले की शिकायत की. आरोपी वृशांत वाडके गिरगांव क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 500 और धारा 420 के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है. आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- रेप की कोशिश के दौरान चाचा ने नाबालिग भतीजी पर फेंका तेजाब, फिर रेता गला

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के एक नेता को मुंबई नगर निगम चुनाव (BMC elections) में टिकट का लालच देकर एक महिला से बलात्कार करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. मुंबई पुलिस ने बताया कि मनसे के संभाग अध्यक्ष वृशांत वाडके के खिलाफ मुंबई के वीपी मार्ग पुलिस स्टेशन में बलात्कार और डराने-धमकाने का मामला दर्ज किया गया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी वृशांत वाडके ने पिछले साल उससे संपर्क किया और उसे आगामी नगरपालिका चुनावों के लिए टिकट देने की पेशकश की. वाडके ने महिला से कहा कि पार्टी एक महिला प्रतिनिधि चाहती है और वह इसके लिए एक आदर्श उम्मीदवार होंगी. फिर मनसे नेता ने एक साल तक उसके साथ बार-बार बलात्कार किया. साथ ही उनसे वादों को भी पूरा नहीं किया.

महिला ने कहा कि आरोपी ने सितंबर 2021 से जुलाई 2022 तक उसका शोषणा किया. आखिर में तंग आकर उसने पुलिस में मामले की शिकायत की. आरोपी वृशांत वाडके गिरगांव क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 500 और धारा 420 के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है. आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- रेप की कोशिश के दौरान चाचा ने नाबालिग भतीजी पर फेंका तेजाब, फिर रेता गला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.