हैदराबाद : तेलंगाना के एक विधायक की कार के नीचे आकर एक ढाई महीने के बच्चे की मौत (hit and run case in hyderabad telangana) हो गई है. यह घटना हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके की है, जहां गुरुवार को विधायक की स्टिकर लगी कार से बड़ा हादसा (MLA Car Harsh driving takes one life ) हो गया. हादसे में तीन महिलाओं समेत एक साल का लड़का भी गंभीर रूप से घायल है. चश्मदीदों के मुताबिक, गुरुवार रात करीब नौ बजे टीआर नंबर वाला वाहन केबल ब्रिज पर माधापुर से जुबली हिल्स रोड नंबर 45 की ओर जा रहा था. पुल पार करते ही वाहन अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर गुब्बारे बेच रहे लोगों को टक्कर मारता हुआ निकल गया, जिससे एक नवजात की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
हादसे के तुरंत बाद गाड़ी कुछ दूर जाकर रूकी और उसमें से ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों और ट्रैफिक पुलिस की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिये जुबली हिल्स अपोलो अस्पताल ले जाया गया. घायल हुई तीन महिलाएं महाराष्ट्र की रहने वाली हैं जिनके नाम काजल चौहान, सारिका चौहान और सुषमा भोंसले बताये जा रहे हैं. वहीं, ढाई माह के नवजात का नाम रणवीर चौहान और घायल हुए एक साल के बच्चे का नाम अश्वतोष है. हादसे के बाद रणवीर कोमा में चला गया था जिसके बाद उसके शरीर में हरकत न होने पर चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसके मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें-गरियाबंद में भीषण सड़क हादसा : 5 लोगों की मौत 20 से अधिक घायल, मुआवजे का ऐलान
पुलिस को कार पर बोधन विधायक शकील अमीर मोहम्मद के नाम का एक स्टिकर मिला है. हालांकि, गाड़ी कौन चला रहा था और यह हादसा कैसे हुआ, जुबली हिल्स पुलिस इसकी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि कार कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर पंजीकृत है. पुलिस हादसे के बाद फरार हुए चालक की तलाश कर रही है.