ETV Bharat / bharat

काशी के विद्वान का दावा, रामचरितमानस में गलत प्रिंट की गई चौपाइयां, तुलसीदासजी ने शूद्र शब्द लिखा ही नहीं था - Tulsidas did not write the word Shudra

क्या गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस में ढोल, गवार, शूद्र, पशु, नारी, सकल ताड़ना के अधिकारी लिखा है. या गीताप्रेस की रामचरितमानस में प्रिंटिंग गलती है. राजनेताओं के विवाद करने के बाद बनारस के गणेश्वर शास्त्रीय द्रविड़ समेत कई विद्वानों ने दावा किया है कि रामचरितमानस की चौपाई में तुलसीदासजी ने शूद्र शब्द लिखा ही नहीं था.

रामचरितमानस पर काशी के विद्वान ने बड़ा खुलासा किया है.
रामचरितमानस पर काशी के विद्वान ने बड़ा खुलासा किया है.
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 7:49 PM IST

रामचरितमानस पर काशी के विद्वान ने बड़ा खुलासा किया है.

वाराणसी : पिछले दिनों गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों को लेकर काफी हंगामा मचा. समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने चौपाइयों का हवाला देकर रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बता दिया था. रामचरितमानस के जिन चौपाइयों पर विवाद है, उनमें से सुंदरकांड की एक चौपाई भी शामिल है - ढोल, गवार, शुद्र, पशु, नारी, सकल ताड़ना के अधिकारी. राजनेता इस चौपाई को दलित और महिला विरोधी बताते हैं. समर्थन और विरोध की राजनीति के बीच रामचरितमानस के इस दोहे को लेकर नया तथ्य सामने आया है.

वाराणसी के श्री बल्लभ राम शालिग्राम सांगवेद विद्यालय के परीक्षा अधिकारी और प्रकांड विद्वान गणेश्वर शास्त्रीय द्रविड़ ने दावा किया है कि गीताप्रेस, गोरखपुर की ओर से प्रकाशित रामचरितमानस की चौपाई गलत है. उनका दावा है कि गोस्वामी तुलसीदास ने चौपाई में शूद्र शब्द लिखा ही नहीं. इस चौपाई में गोस्वामीजी ने क्षुद्र लिखा था, जिसका इस्तेमाल जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि क्रूर और घमंडी शख्सियत के लिए किया जाता है. गणेश्वर शास्त्रीय द्रविड़ का कहना है कि उनके रिसर्च में कई बातें सामने आई हैं, जो चौपाइयों की सत्यता को प्रमाणित करती हैं. इस रिसर्च के दौरान उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास रचित कुंडलिया रामायण का भी अध्ययन किया, जहां उन्होंने सुंदरकांड में क्षुद्र शब्द का प्रयोग किया है.

रामचरितमानस में चौपाइयों की गलत प्रिंटिंग हुई है.
रामचरितमानस में चौपाइयों की गलत प्रिंटिंग हुई है.

गणेश्वर शास्त्रीय द्रविड़ ने बताया कि जब रामचरितमानस को लेकर हंगामा मचा तो काशी के कुछ विद्वानों ने तुलसीदास जी की इन चौपाइयों पर रिसर्च शुरू किया. विद्वानों ने यह जानने की कोशिश की कि सृष्टि के सभी जीवों को समान भाव से देखने वाले संत क्या भेदभाव वाले शब्द का प्रयोग कर सकते हैं. संत गोस्वामी तुलसीदासजी से इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है ? रिसर्च टीम ने देश की कई अलग-अलग लाइब्रेरी से लेकर अन्य जगहों पर गोस्वामीजी की रचनाओं को पढ़ा.

रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया गया था.
रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया गया था.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में गणेश्वर शास्त्री ने कहा है कि जो शब्द गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीरामचरितमानस के पृष्ठ संख्या 337 पर कहे गए हैं, वह सही लिखे ही नहीं गए हैं. अपने दावे के समर्थन में शास्त्री बताते हैं कि तुलसीदास जी रचित कुंडलिया रामायण में शूद्र नहीं बल्कि क्षुद्र शब्द का प्रयोग किया गया है. गणेश्वर उन आरोपों को भी खारिज करते हैं , जिनमें अक्सर कहा जाता है कि गोस्वामी तुलसीदासजी ने शूद्र और नारी को ताड़ना योग्य बताया है.

काशी विद्वत परिषद की लाइब्रेरी में तुलसी ग्रंथावली में रामचरितमानस उपलब्ध है, उसमें शूद्र शब्द का प्रयोग कहीं नहीं है.
काशी विद्वत परिषद की लाइब्रेरी में तुलसी ग्रंथावली में रामचरितमानस उपलब्ध है, उसमें शूद्र शब्द का प्रयोग कहीं नहीं है.

उनका कहना है कि एक संत किसी भी जीव के लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर ही नहीं सकता. एक काव्य के रूप में है तो उनमें चीजों को उस तरह से प्रस्तुत किया गया है. यदि तुलसीदासजी के द्वारा किसी जाति विशेष के ऊपर टिप्पणी की जाती तो निश्चित तौर पर शबरी को इतना सम्मान ना मिलता. तारा, स्वयंप्रभा, मंदोदरी नारी थी और रामचरितमानस में उन्हें हर जगह सम्मान ही मिला है. इसलिए इस चौपाई में शूद्र की जगह क्षुद्र का पाठ शुद्ध माना जाएगा.

प्रकांड विद्वान गणेश्वर शास्त्रीय द्रविड़ ने रामचरित मानस में प्रिंटेड शूद्र शब्द को संशोधित कर क्षुद्र करने की मांग की है.
प्रकांड विद्वान गणेश्वर शास्त्रीय द्रविड़ ने रामचरित मानस में प्रिंटेड शूद्र शब्द को संशोधित कर क्षुद्र करने की मांग की है.

गणेश शास्त्री एक और प्रिटिंग मिस्टेक को रेखांकित करते हैं. उन्होंने पशु और नारी को अलग-अलग शब्द के बजाय एक पशुनारी बताया है. उनका कहना है चौपाई में ढोल, गवार क्षुद्र एवं पशुनारी को ताड़ना के योग्य माना है. पशुनारी का अर्थ दुष्टबुद्धि वाली किसी महिला से है. जैसे ताड़का या फिर अन्य राक्षसी प्रवृत्ति की महिलाएं, जिन्हें दंडित किया जा सकता है.

चौपाई में तुलसीदासजी ने शूद्र शब्द नहीं लिखा था.
चौपाई में तुलसीदासजी ने शूद्र शब्द नहीं लिखा था.



शास्त्री अपने दावों के समर्थन में समर्थन में गोस्वामी तुलसीदास रचित कुंडलिया रामायण और तुलसी ग्रंथावली अद्वितीय खंड के पेज नंबर 880 में वर्णित चौपाई का जिक्र करते हैं. उस चौपाई में भी समुद्र के लिए क्षुद्र शब्द का प्रयोग किया गया है. चौपाई में क्या लिखा है...

सखा निकट बैठारीकै पूछी सागर पाय। जेहि विधि उतरे कपि-कटक तेहि बिधि करिय उपाय।।

तेहि बिधि करिय उपाय मंत्र करि ब्रत तट कीन्हों। क्षुद्र न द्रवहिं विशेषि तबहिं प्रभु धनु शर लीन्हों।।

धनु शर उर मारयो बिकल मिल्यो रत्न लै आयकै। पंथ देहि कपि-कटक-कहँ सखा निकट बैठैयके।।

गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ शूद्र संबंधित गीताप्रेस की प्रिंटिंग मिस्टेक को काशी की नागरी प्रचारिणी सभा में प्राप्त 2271 सुंदरकांड की लिखित पुस्तकों में लिखी चौपाई से रेखांकित करते हैं. नागरी प्रचारिणी सभा मिले सुंदरकांड में क्षुद्र और पशुनारी ही लिखा गया है. वहां शूद्र, शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है. इसके साथ ही पशुनारी भी ही स्पष्ट तौर पर एकसाथ तुलसीदास जी ने लिखा है. गणेश्वर शास्त्रीय का दावा है कि इस चौपाई को प्रचलित रामचरितमानस में गलत तरीके से प्रिंट कर दिया गया है और उसे गलत पाठ किया जा रहा है, जिससे लोग भ्रमित हो रहे हैं.

तुलसीदास के सम्मान के लिए सुधार जरूरी : पंडित गणेश्वर शास्त्री का कहना है कि इस भ्रांति के कारण लोग तुलसीदास जी पर आक्षेप लगा रहे हैं, इसलिए इसे सही करना अनिवार्य है. जब मिस प्रिंट सही होगा तो सही शब्द का पाठ भी होगा और लोगों की भ्रांतियां भी दूर होंगी. अमरकोश के अनुसार क्षुद्र शब्द किसी क्रूर या घमंडी व्यक्ति से लगाया जाता है. संस्कृत के शब्दकोश के अनुसार कुटिल यानी टेढ़ी चाल वाले व्यक्ति को क्षुद्र बताया गया है. पशु और नारी अलग अलग होने पर इसका गलत अभिप्राय होता है. एक साथ पशुनारी लिखने का अर्थ दुष्टबुद्धि वाली नारी होता है. इसलिए इसे सही करने की आवश्यकता है. नागरी प्रचारिणी सभा काशी के पुस्तकालय में मौजूद गोस्वामी जी रचित रामचरितमानस की प्रति जो उपलब्ध है, उसको आधार मानकर गोरखपुर गीताप्रेस की प्रतियों में करेक्शन करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि इस सुधार के बाद जाति विशेष के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द और पशु नारी को अलग-अलग लिखने से उत्पन्न हो रहे विवाद खत्म हो जाएंगे.

पढ़ें : Research on Ramayana: रामायण शोध पीठ से सुलझेगा रामचरितमानस का विवाद, चौपाई पढ़ने पर मिलेगा डिप्लोमा

रामचरितमानस पर काशी के विद्वान ने बड़ा खुलासा किया है.

वाराणसी : पिछले दिनों गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों को लेकर काफी हंगामा मचा. समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने चौपाइयों का हवाला देकर रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बता दिया था. रामचरितमानस के जिन चौपाइयों पर विवाद है, उनमें से सुंदरकांड की एक चौपाई भी शामिल है - ढोल, गवार, शुद्र, पशु, नारी, सकल ताड़ना के अधिकारी. राजनेता इस चौपाई को दलित और महिला विरोधी बताते हैं. समर्थन और विरोध की राजनीति के बीच रामचरितमानस के इस दोहे को लेकर नया तथ्य सामने आया है.

वाराणसी के श्री बल्लभ राम शालिग्राम सांगवेद विद्यालय के परीक्षा अधिकारी और प्रकांड विद्वान गणेश्वर शास्त्रीय द्रविड़ ने दावा किया है कि गीताप्रेस, गोरखपुर की ओर से प्रकाशित रामचरितमानस की चौपाई गलत है. उनका दावा है कि गोस्वामी तुलसीदास ने चौपाई में शूद्र शब्द लिखा ही नहीं. इस चौपाई में गोस्वामीजी ने क्षुद्र लिखा था, जिसका इस्तेमाल जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि क्रूर और घमंडी शख्सियत के लिए किया जाता है. गणेश्वर शास्त्रीय द्रविड़ का कहना है कि उनके रिसर्च में कई बातें सामने आई हैं, जो चौपाइयों की सत्यता को प्रमाणित करती हैं. इस रिसर्च के दौरान उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास रचित कुंडलिया रामायण का भी अध्ययन किया, जहां उन्होंने सुंदरकांड में क्षुद्र शब्द का प्रयोग किया है.

रामचरितमानस में चौपाइयों की गलत प्रिंटिंग हुई है.
रामचरितमानस में चौपाइयों की गलत प्रिंटिंग हुई है.

गणेश्वर शास्त्रीय द्रविड़ ने बताया कि जब रामचरितमानस को लेकर हंगामा मचा तो काशी के कुछ विद्वानों ने तुलसीदास जी की इन चौपाइयों पर रिसर्च शुरू किया. विद्वानों ने यह जानने की कोशिश की कि सृष्टि के सभी जीवों को समान भाव से देखने वाले संत क्या भेदभाव वाले शब्द का प्रयोग कर सकते हैं. संत गोस्वामी तुलसीदासजी से इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है ? रिसर्च टीम ने देश की कई अलग-अलग लाइब्रेरी से लेकर अन्य जगहों पर गोस्वामीजी की रचनाओं को पढ़ा.

रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया गया था.
रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया गया था.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में गणेश्वर शास्त्री ने कहा है कि जो शब्द गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीरामचरितमानस के पृष्ठ संख्या 337 पर कहे गए हैं, वह सही लिखे ही नहीं गए हैं. अपने दावे के समर्थन में शास्त्री बताते हैं कि तुलसीदास जी रचित कुंडलिया रामायण में शूद्र नहीं बल्कि क्षुद्र शब्द का प्रयोग किया गया है. गणेश्वर उन आरोपों को भी खारिज करते हैं , जिनमें अक्सर कहा जाता है कि गोस्वामी तुलसीदासजी ने शूद्र और नारी को ताड़ना योग्य बताया है.

काशी विद्वत परिषद की लाइब्रेरी में तुलसी ग्रंथावली में रामचरितमानस उपलब्ध है, उसमें शूद्र शब्द का प्रयोग कहीं नहीं है.
काशी विद्वत परिषद की लाइब्रेरी में तुलसी ग्रंथावली में रामचरितमानस उपलब्ध है, उसमें शूद्र शब्द का प्रयोग कहीं नहीं है.

उनका कहना है कि एक संत किसी भी जीव के लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर ही नहीं सकता. एक काव्य के रूप में है तो उनमें चीजों को उस तरह से प्रस्तुत किया गया है. यदि तुलसीदासजी के द्वारा किसी जाति विशेष के ऊपर टिप्पणी की जाती तो निश्चित तौर पर शबरी को इतना सम्मान ना मिलता. तारा, स्वयंप्रभा, मंदोदरी नारी थी और रामचरितमानस में उन्हें हर जगह सम्मान ही मिला है. इसलिए इस चौपाई में शूद्र की जगह क्षुद्र का पाठ शुद्ध माना जाएगा.

प्रकांड विद्वान गणेश्वर शास्त्रीय द्रविड़ ने रामचरित मानस में प्रिंटेड शूद्र शब्द को संशोधित कर क्षुद्र करने की मांग की है.
प्रकांड विद्वान गणेश्वर शास्त्रीय द्रविड़ ने रामचरित मानस में प्रिंटेड शूद्र शब्द को संशोधित कर क्षुद्र करने की मांग की है.

गणेश शास्त्री एक और प्रिटिंग मिस्टेक को रेखांकित करते हैं. उन्होंने पशु और नारी को अलग-अलग शब्द के बजाय एक पशुनारी बताया है. उनका कहना है चौपाई में ढोल, गवार क्षुद्र एवं पशुनारी को ताड़ना के योग्य माना है. पशुनारी का अर्थ दुष्टबुद्धि वाली किसी महिला से है. जैसे ताड़का या फिर अन्य राक्षसी प्रवृत्ति की महिलाएं, जिन्हें दंडित किया जा सकता है.

चौपाई में तुलसीदासजी ने शूद्र शब्द नहीं लिखा था.
चौपाई में तुलसीदासजी ने शूद्र शब्द नहीं लिखा था.



शास्त्री अपने दावों के समर्थन में समर्थन में गोस्वामी तुलसीदास रचित कुंडलिया रामायण और तुलसी ग्रंथावली अद्वितीय खंड के पेज नंबर 880 में वर्णित चौपाई का जिक्र करते हैं. उस चौपाई में भी समुद्र के लिए क्षुद्र शब्द का प्रयोग किया गया है. चौपाई में क्या लिखा है...

सखा निकट बैठारीकै पूछी सागर पाय। जेहि विधि उतरे कपि-कटक तेहि बिधि करिय उपाय।।

तेहि बिधि करिय उपाय मंत्र करि ब्रत तट कीन्हों। क्षुद्र न द्रवहिं विशेषि तबहिं प्रभु धनु शर लीन्हों।।

धनु शर उर मारयो बिकल मिल्यो रत्न लै आयकै। पंथ देहि कपि-कटक-कहँ सखा निकट बैठैयके।।

गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ शूद्र संबंधित गीताप्रेस की प्रिंटिंग मिस्टेक को काशी की नागरी प्रचारिणी सभा में प्राप्त 2271 सुंदरकांड की लिखित पुस्तकों में लिखी चौपाई से रेखांकित करते हैं. नागरी प्रचारिणी सभा मिले सुंदरकांड में क्षुद्र और पशुनारी ही लिखा गया है. वहां शूद्र, शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है. इसके साथ ही पशुनारी भी ही स्पष्ट तौर पर एकसाथ तुलसीदास जी ने लिखा है. गणेश्वर शास्त्रीय का दावा है कि इस चौपाई को प्रचलित रामचरितमानस में गलत तरीके से प्रिंट कर दिया गया है और उसे गलत पाठ किया जा रहा है, जिससे लोग भ्रमित हो रहे हैं.

तुलसीदास के सम्मान के लिए सुधार जरूरी : पंडित गणेश्वर शास्त्री का कहना है कि इस भ्रांति के कारण लोग तुलसीदास जी पर आक्षेप लगा रहे हैं, इसलिए इसे सही करना अनिवार्य है. जब मिस प्रिंट सही होगा तो सही शब्द का पाठ भी होगा और लोगों की भ्रांतियां भी दूर होंगी. अमरकोश के अनुसार क्षुद्र शब्द किसी क्रूर या घमंडी व्यक्ति से लगाया जाता है. संस्कृत के शब्दकोश के अनुसार कुटिल यानी टेढ़ी चाल वाले व्यक्ति को क्षुद्र बताया गया है. पशु और नारी अलग अलग होने पर इसका गलत अभिप्राय होता है. एक साथ पशुनारी लिखने का अर्थ दुष्टबुद्धि वाली नारी होता है. इसलिए इसे सही करने की आवश्यकता है. नागरी प्रचारिणी सभा काशी के पुस्तकालय में मौजूद गोस्वामी जी रचित रामचरितमानस की प्रति जो उपलब्ध है, उसको आधार मानकर गोरखपुर गीताप्रेस की प्रतियों में करेक्शन करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि इस सुधार के बाद जाति विशेष के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द और पशु नारी को अलग-अलग लिखने से उत्पन्न हो रहे विवाद खत्म हो जाएंगे.

पढ़ें : Research on Ramayana: रामायण शोध पीठ से सुलझेगा रामचरितमानस का विवाद, चौपाई पढ़ने पर मिलेगा डिप्लोमा

Last Updated : Apr 29, 2023, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.