मैनपुरी: कार में लिफ्ट देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ये गंभीर आरोप यूपी पुलिस के सिपाही पर लगा है. आरोपी सिपाही कासगंज जिले के थाना पटियाली में तैनात है. पीड़िता की तहरीर पर थाना घिरोर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाना घिरोह क्षेत्र की रहने वाली युवती शुक्रवार की सुबह दवा लेने शिकोहाबाद स्थित सरकारी अस्पताल गई थी. आरोप है कि इस दौरान युवती को उसके गांव के दो युवकों ने कार से गांव छोड़ने की बात कही और रास्ते में ले जाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने युवती की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
युवती ने पुलिस को बताया कि कार में गांव निवासी प्रदीप भी मौजूद था. वह कार में बैठ गई. पीड़िता का आरोप है कि रास्ते में धर्मेंद्र उसके साथ छेड़खानी करने लगा. उसे एक सुनसान जगह पर ले गए, वहां धर्मेंद्र ने साथी प्रदीप की मदद से उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि यदि इसकी शिकायत किसी की गई तो जान से मार दिया जाएगा.
मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने देर रात पीड़िता की तहरीर पर आरोपी और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र वर्तमान में पटियाली थाने में सिपाही के पद पर तैनात है.
पढ़ें- यूपी : इटावा में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, दस की मौत
सीओ कुरावली आलोक अग्रहरि ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही न्यायालय में बयान दर्ज कराए गए हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.