बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ में गुरुवार को बदमाश विक्रम उर्फ लादेन पर बदमाशों ने हमला (Miscreants attacked Vikram alias Laden in Alwar) कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक बदमाश को पकड़ लिया. घटना के बाद एक बदमाश मौके से फरार हो गया. बता दें, पुलिस लादेन को जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए लाई थी. इसी दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच आमने-सामने फायरिंग हो गई. फायरिंग के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. घटना में दो महिलाओं के पैर में गोली लग गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार विक्रम उर्फ लादेन दो दिन की पुलिस रिमांड है. बहरोड़ पुलिस आज लादेन का मेडिकल कराने के लिए उसे लेकर अस्पताल पहुंची थी. इसी दौरान वहां आए दो बदमाशों ने विक्रम उर्फ लादेन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में वहां मौजूद इमारती और दो महिलाओं के पैर में गोली लगी है. दोनों महिलाएं एक ही गांव की रहने वाली थी. घटना के तुरंत बाद महिलाओं का इलाज शुरू हो गया है.
पढ़ें- अवैध वसूली मामले में हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन गिरफ्तार, आरोपी से पूछताछ जारी
वहीं, जिला अस्पताल में फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के आसपास नाकाबंदी कर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात हैं. वर्चस्व की लड़ाई और आपसी रंजिश को लेकर बहरोड़ में फायरिंग की घटनाएं होती रही है. विक्रम लादेन पर हुई फायरिंग की घटना के बाद एक बार फिर से बहरोड़ में गैंगवार की संभावनाएं होने लगी है. मामले में पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. लादेन के खिलाफ 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें बहरोड़, नीमराना, कोटपुतली और जयपुर में हत्या, लूट, डकैती, अवैध वसूली जैसे संगीन केस दर्ज हैं.