नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक कपड़े व्यापारी को गाली मारने और दुकान में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने भी इसकी पुष्टी की है. पुलिस ने कहा कि रविवार देर रात लक्ष्मी नगर इलाके में छह हथियारबंद बदमाशों ने एक कपड़े की दुकान के मालिक को गोली मार दी. बीच बचाव में आए उसके एक एक बेटे को चाकू मार दिया और दूसरे पर भी हमला कर दिया. गंभीर हालत में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग हाथों में तलवार लेकर परिवार पर हमला कर रहे हैं.
घटना रात करीब 10:30 बजे की है. यह हादसा उस समय हुई जब शारिक अनवर रमेश पार्क में अपनी दुकान बंद कर रहे थे. इसी दौरान बंदूक और तलवार से लैस कुछ बदमाश दुकान में घुसे और तोड़फोड़ शुरू कर दी. शारिक के पिता गुड्डू अनवर, जो दूसरी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे. वह बीच बचाव में आए उनके साथ भी मारपीट की गई और पैर में गोली मार दी.
पुलिस ने कहा कि जब शारिक ने अपने पिता की मदद करने की कोशिश की तो उसे भी पीटा. उनके अन्य बेटों, तारिक और अन्ना ने भी हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन उन दोनों के साथ मारपीट की गई और बाद में उनके हाथ में चाकू मार दिया गया. उन्होंने बताया कि कुल छह हमलावर थे, जो सभी बंदूकों से लैस थे. मौके से भागने से पहले बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाश भी शुरू कर दी है. लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने अमीन पहलवान, जावेद व दो अन्य अपर मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें : Brutal Murder in Delhi: पहले सब झूठ लगा... बाहर गई तो लाश पड़ी थी, पढ़ें पीड़िता की मां की जुबानी