ETV Bharat / bharat

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार चार लोगों की मौत - मिर्जापुर सड़क हादसे में चार की मौत

मिर्जापुर में गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. ये लोग शादी सारोह से लौट रहे थे कि इनकी बाइक खड़ी ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली लड़ गई. इससे चारों की मौत हो गई.

मिर्जापुर
मिर्जापुर
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 9:50 AM IST

Updated : Jun 8, 2023, 10:48 AM IST

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा

मिर्जापुर: संतनगर थाना क्षेत्र के गोहिया लालगंज कलवारी मार्ग पर गुरुवार को तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है खड़ी ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से बाइक सवार घुस गए. हादसा होते ही लोगों की भीड़ लग गई. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ने सभी को आनन-फानन में पीएचसी पटेहरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज करते समय मृत घोषित कर दिया. मृतकों में तीन युवक एक ही गांव के हैं तो एक युवक दूसरे गांव का रहने वाला है. शादी समारोह से वापस आते समय यह हादसा हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

संतनगर थाना क्षेत्र के चार युवक बाइक से किसी शादी समारोह में गए थे. वहां से ये लोग लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में जाकर टकरा गईं. इससे चारों युवक घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को पीएचसी पटेहरा में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में जिन युवकों की मौत हुई है, उसमें अर्पित पांडेय रामपुर रिक्शा गांव का रहने वाला था. वहीं, गणेश, सुमेश और अंकित मिश्रा पटेहरा कला गांव के रहने वाले थे. इसमें गणेश अपने पिता का इकलौता बेटा था. चारों की मौत से गांव में मातम है. संत नगर थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया कि खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से चार बाइक सवारों ने टक्कर मार दी थी. इसमें चारों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: यूपी रोडवेज के एमडी ने यात्री बनकर साधारण बस से लखनऊ से उन्नाव तक यात्रा की

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा

मिर्जापुर: संतनगर थाना क्षेत्र के गोहिया लालगंज कलवारी मार्ग पर गुरुवार को तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है खड़ी ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से बाइक सवार घुस गए. हादसा होते ही लोगों की भीड़ लग गई. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ने सभी को आनन-फानन में पीएचसी पटेहरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज करते समय मृत घोषित कर दिया. मृतकों में तीन युवक एक ही गांव के हैं तो एक युवक दूसरे गांव का रहने वाला है. शादी समारोह से वापस आते समय यह हादसा हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

संतनगर थाना क्षेत्र के चार युवक बाइक से किसी शादी समारोह में गए थे. वहां से ये लोग लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में जाकर टकरा गईं. इससे चारों युवक घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को पीएचसी पटेहरा में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में जिन युवकों की मौत हुई है, उसमें अर्पित पांडेय रामपुर रिक्शा गांव का रहने वाला था. वहीं, गणेश, सुमेश और अंकित मिश्रा पटेहरा कला गांव के रहने वाले थे. इसमें गणेश अपने पिता का इकलौता बेटा था. चारों की मौत से गांव में मातम है. संत नगर थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया कि खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से चार बाइक सवारों ने टक्कर मार दी थी. इसमें चारों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: यूपी रोडवेज के एमडी ने यात्री बनकर साधारण बस से लखनऊ से उन्नाव तक यात्रा की

Last Updated : Jun 8, 2023, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.