ETV Bharat / bharat

Mirwaiz Umar Farooq की नजरबंदी चार साल बाद हटी, श्रीनगर जामिया मस्जिद में नमाज अदा की - Srinagar Jamia Masjid Namaz

हुर्रियत कांफ्रेंस अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक चार साल नजरबंदी के बाद रिहा हुए हैं. श्रीनगर की जामिया मस्जिद में आज जुमे की नमाज का नेतृत्व किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 7:29 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर के अलगाववादी नेता तथा हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को चार साल की नजरबंदी के बाद आज रिहा कर दिया गया. गौरतलब है कि फारूक को अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधान रद्द किए जाने के मद्देनजर नजरबंद किया गया था. आज दोपहर में मीरवाइज श्रीनगर के नौहट्टा स्थित जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की. यह जानकारी अंजुमन औकाफ जामिया मस्जिद (मस्जिद की प्रबंधन समिति) के अधिकारियों ने दी.

औकाफ ने एक बयान में कहा, "जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार शाम को मीरवाइज उमर फारूक के आवास पहुंचकर उन्हें सूचित किया कि उन्हें नजरबंदी से रिहा की जाती है. साथ ही जुमे की नमाज के लिए जामिया मस्जिद जाने की अनुमति दी जाती है." जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के लगातार चार साल की नजरबंदी पर नोटिस जारी किये जाने के एक हफ्ते के बाद फारूक की रिहाई हुई है. जम्मू कश्मीर 'अपनी' पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने फारूक कि रिहाई पर कहा, "हमें अच्छी खबर मिली है कि मीरवाइज साहब आज जुमा की नमाज का नेतृत्व करेंगे. गृह मंत्री और एलजी को धन्यवाद जिन्होंने सही फैसला लिया. मुझे उम्मीद है कि मीरवाइज साहब यहां शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखेंगे...हम अपने बच्चों, महिलाएं, बहनों के लिए शांति चाहते हैं. राष्ट्र के विकास के लिए, जम्मू-कश्मीर में शांति जरूरी है."

  • #WATCH | "We received the good news that Mirwaiz Sahib will be leading the Juma prayers today. Thanks to the Home Minister and the LG who took the right decision. I hope Mirwaiz sahib will further the peaceful atmosphere here...We want peace for our children, women, sisters. For… pic.twitter.com/BUcinFiQ35

    — ANI (@ANI) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | National Conference leader Omar Abdullah welcomes the decision of the J&K administration to release Mirwaiz Umar Farooq from house arrest

    "We welcome this step by the government. He should not have been held under house arrest for so long. Now that he has been released… pic.twitter.com/IBZiRrvwgj

    — ANI (@ANI) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फारूक की नजरबंदी से रिहाई के जम्मू कश्मीर प्रशासन के फैसले का नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने स्वागत किया. उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं. उन्हें इतने लंबे समय तक नजरबंद नहीं रखा जाना चाहिए था. अब जब उन्हें रिहा कर दिया गया है, तो इसका मतलब है कि यहां हालात इतने खराब नहीं हैं और चुनाव कराए जा सकते हैं. हमें उम्मीद है कि वह अब अपनी सामाजिक-धार्मिक भूमिका निभाएंगे." वहीं, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर तंज कसा. मुफ्ती ने कहा, "भारत सरकार ने 2019 के बाद हमारे धार्मिक नेताओं को जेल में या घर में नजरबंद करके एक बड़ी गलती की. जैसे मीरवाइज उमर फारूक को घर में नजरबंद कर दिया गया और जम्मू कश्मीर के एलजी कहते रहे कि वह नजरबंद नहीं थे. अब जब वह रिहा हो गए हैं तो उन्होंने (भाजपा सरकार) अपनी गलती सुधार ली है... तो इस बात की होड़ है कि मीरवाइज उमर फारूक की रिहाई का श्रेय कौन लेगा..."

  • #WATCH | Srinagar, J&K: PDP chief Mehbooba Mufti says, "The Government of India made a big mistake after 2019 by putting our religious leaders in jail or under house arrest. Like Mirwaiz Umar Farooq was put under house arrest & J&K LG kept on saying that he was not under house… pic.twitter.com/ehDJhn4z2k

    — ANI (@ANI) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रमुख और अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज ने कुछ दिनों पहले ही हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने 15 सितंबर को जम्मू कश्मीर प्रशासन को फारूक की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए 4 सप्ताह की मुहलत दी थी. बता दें कि जब केंद्र ने पांच अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा रद्द कर दिया था और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था. तब हुर्रियत नेता को उसी दिन से नजरबंद कर दिया गया था.

पढ़ें : Mirwaiz sends notice to JK govt: मीरवाइज उमर फारूक ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर अवैध हिरासत में रखने का लगाया आरोप

श्रीनगर : कश्मीर के अलगाववादी नेता तथा हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को चार साल की नजरबंदी के बाद आज रिहा कर दिया गया. गौरतलब है कि फारूक को अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधान रद्द किए जाने के मद्देनजर नजरबंद किया गया था. आज दोपहर में मीरवाइज श्रीनगर के नौहट्टा स्थित जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की. यह जानकारी अंजुमन औकाफ जामिया मस्जिद (मस्जिद की प्रबंधन समिति) के अधिकारियों ने दी.

औकाफ ने एक बयान में कहा, "जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार शाम को मीरवाइज उमर फारूक के आवास पहुंचकर उन्हें सूचित किया कि उन्हें नजरबंदी से रिहा की जाती है. साथ ही जुमे की नमाज के लिए जामिया मस्जिद जाने की अनुमति दी जाती है." जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के लगातार चार साल की नजरबंदी पर नोटिस जारी किये जाने के एक हफ्ते के बाद फारूक की रिहाई हुई है. जम्मू कश्मीर 'अपनी' पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने फारूक कि रिहाई पर कहा, "हमें अच्छी खबर मिली है कि मीरवाइज साहब आज जुमा की नमाज का नेतृत्व करेंगे. गृह मंत्री और एलजी को धन्यवाद जिन्होंने सही फैसला लिया. मुझे उम्मीद है कि मीरवाइज साहब यहां शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखेंगे...हम अपने बच्चों, महिलाएं, बहनों के लिए शांति चाहते हैं. राष्ट्र के विकास के लिए, जम्मू-कश्मीर में शांति जरूरी है."

  • #WATCH | "We received the good news that Mirwaiz Sahib will be leading the Juma prayers today. Thanks to the Home Minister and the LG who took the right decision. I hope Mirwaiz sahib will further the peaceful atmosphere here...We want peace for our children, women, sisters. For… pic.twitter.com/BUcinFiQ35

    — ANI (@ANI) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | National Conference leader Omar Abdullah welcomes the decision of the J&K administration to release Mirwaiz Umar Farooq from house arrest

    "We welcome this step by the government. He should not have been held under house arrest for so long. Now that he has been released… pic.twitter.com/IBZiRrvwgj

    — ANI (@ANI) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फारूक की नजरबंदी से रिहाई के जम्मू कश्मीर प्रशासन के फैसले का नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने स्वागत किया. उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं. उन्हें इतने लंबे समय तक नजरबंद नहीं रखा जाना चाहिए था. अब जब उन्हें रिहा कर दिया गया है, तो इसका मतलब है कि यहां हालात इतने खराब नहीं हैं और चुनाव कराए जा सकते हैं. हमें उम्मीद है कि वह अब अपनी सामाजिक-धार्मिक भूमिका निभाएंगे." वहीं, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर तंज कसा. मुफ्ती ने कहा, "भारत सरकार ने 2019 के बाद हमारे धार्मिक नेताओं को जेल में या घर में नजरबंद करके एक बड़ी गलती की. जैसे मीरवाइज उमर फारूक को घर में नजरबंद कर दिया गया और जम्मू कश्मीर के एलजी कहते रहे कि वह नजरबंद नहीं थे. अब जब वह रिहा हो गए हैं तो उन्होंने (भाजपा सरकार) अपनी गलती सुधार ली है... तो इस बात की होड़ है कि मीरवाइज उमर फारूक की रिहाई का श्रेय कौन लेगा..."

  • #WATCH | Srinagar, J&K: PDP chief Mehbooba Mufti says, "The Government of India made a big mistake after 2019 by putting our religious leaders in jail or under house arrest. Like Mirwaiz Umar Farooq was put under house arrest & J&K LG kept on saying that he was not under house… pic.twitter.com/ehDJhn4z2k

    — ANI (@ANI) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रमुख और अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज ने कुछ दिनों पहले ही हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने 15 सितंबर को जम्मू कश्मीर प्रशासन को फारूक की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए 4 सप्ताह की मुहलत दी थी. बता दें कि जब केंद्र ने पांच अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा रद्द कर दिया था और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था. तब हुर्रियत नेता को उसी दिन से नजरबंद कर दिया गया था.

पढ़ें : Mirwaiz sends notice to JK govt: मीरवाइज उमर फारूक ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर अवैध हिरासत में रखने का लगाया आरोप

Last Updated : Sep 22, 2023, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.