रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के दौरे पर आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. शाह आज शाम 5 बजे एयरफोर्स के प्लेन से जगदलपुर एयरपोर्ट आएंगे. वहां से विशेष विमान से करनपुर के कोबरा 201/204 बटालियन के कैंप पहुंचेंगे. शाह यहां जवानों से मुलाकात करेंगे और रात में कैंप में जवानों के साथ रुकेंगे. 25 मार्च को शाह सुबह 8 बजे से साढ़े दस बजे तक सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
अमित शाह का 24 मार्च का शड्यूल: अमित शाह शुक्रवार को शाम पांच बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 5 बजकर 5 मिनट पर कोबरा सीआरपीएफ कैंप के लिए रवाना होंगे. 5 बजकर बीस मिनट पर BSF हेलीकॉप्टर से करनपुर कैंप पहुंचेंगे. शाह यहां 201 कोबरा सीआरपीएफ कैंप में शाम 7 बजे तक जवानों से मुलाकात करेंगे. फिर शाम 7 से 8 बजे तक जवानों के साथ बड़ाखाना के कार्यक्रम में शामिल होंगे. बड़ा खाना कैंप में त्योहारों या खास मौकों पर आयोजित होता है. जिसमें खाने की कई वरायटी होती है. रात 8 बजे से लेकर साढ़े 8 बजे तक शाह कोबरा सीआरपीएफ कैंप, करनपुर में आधिकारियों और जवानों के साथ बैठक करेंगे. अमित शाह रात सीआरपीएफ कैंप में ही रुकेंगे.
यह भी पढ़ें: Amit Shah Bastar Visit अमित शाह का बस्तर दौरा आज, नक्सलवाद पर कितनी लगेगी लगाम ?
अमित शाह का 25 मार्च का शड्यूल: शनिवार को अमित शाह सुबह 8 बजे से साढ़े 10 बजे तक सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. 11 बजकर 45 मिनट पर शाह BSF के हेलीकॉप्टर से जगदलपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 12 बजकर 5 मिनट पर वे जगदलपुर एयरपोर्ट से नागपुर के लिए रवाना होंगे.