ETV Bharat / bharat

बुलंदशहर: जामिया मदरसे में 9 वर्षीय छात्र की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - student murdered in bulandshahr jamia madrasa

बुलंदशहर के नगर कोतवाली क्षेत्र के धमेडा रोड स्थित जामिया मदरसे में 9 वर्षीय छात्र की हत्या कर दी गई. नाबालिग का शव मदरसा परिसर से बरामद किया गया.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.
author img

By

Published : May 29, 2022, 11:51 AM IST

बुलंदशहर: नगर कोतवाली क्षेत्र के धमेडा रोड स्थित जामिया मदरसे में नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. मदरसे में पढ़ रहे 9 वर्षीय छात्र की हत्या कर दी गई. नाबालिग का शव मदरसा परिसर से बरामद किया गया.

मदरसे में पढ़ रहे 9 वर्षीय छात्र की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी के 14 वर्षीय सहपाठी ने ईंट से वार करके कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

जानकारी देते एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी.

नगर कोतवाली क्षेत्र के धमेडा रोड स्थित मदरसे में 14 वर्षीय छात्र ने 9 वर्षीय मासूम को छत पर ले जाकर उस पर ईंट से हमला करके मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि दोनों पड़ोसी गांव के ही रहने वाले हैं. हालांकि, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच चल रही है.

इसे भी पढे़ं- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप

बुलंदशहर: नगर कोतवाली क्षेत्र के धमेडा रोड स्थित जामिया मदरसे में नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. मदरसे में पढ़ रहे 9 वर्षीय छात्र की हत्या कर दी गई. नाबालिग का शव मदरसा परिसर से बरामद किया गया.

मदरसे में पढ़ रहे 9 वर्षीय छात्र की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी के 14 वर्षीय सहपाठी ने ईंट से वार करके कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

जानकारी देते एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी.

नगर कोतवाली क्षेत्र के धमेडा रोड स्थित मदरसे में 14 वर्षीय छात्र ने 9 वर्षीय मासूम को छत पर ले जाकर उस पर ईंट से हमला करके मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि दोनों पड़ोसी गांव के ही रहने वाले हैं. हालांकि, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच चल रही है.

इसे भी पढे़ं- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.