मुंबई : ऑनलाइन ट्रैवल ऐप ओला के ड्राइवर ने 25 मई को एक लड़की से छेड़खानी की थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, 15 साल की पीड़ित लड़की मूल रूप से भोपाल की रहने वाली है, वह मुंबई में परिवार के साथ आरे कॉलोनी में रहती है. 25 मई को वह भोपाल से मुंबई आई थी. वहां विले पार्ले टर्मिनल-2 से उसने ओला कैब की बुकिंग की थी.
जब वह विले पार्ले से आरे कॉलोनी की ओर रवाना हुई, तो रास्ते में आरोपी टैक्सी ड्राइवर ने उसके साथ छेड़खानी शुरू की. पहले तो आरोपी ने किया कि अगर कोई तुम्हारा दोस्त नहीं है तो मुझसे दोस्ती कर लो. मैं तुम्हारा फ्रेंड बन जाता हूं. टैक्सी ड्राइवर यहां ही नहीं रुका. उसने लड़की को काफी अश्लील बातें कहीं. जब लड़की घर पहुंच गई तो वहां चेंज पैसे को लेकर भी विवाद हुआ. जब लड़की ने चेंज पैसे नहीं होने की बात कही ड्राइवर ने उसके साथ बदसलूकी की. इसके बाद उसने पीड़ित लड़की को अश्लील जोक भी सुनाए. लड़की ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी.
इसके बाद परिजन आरे कॉलोनी पुलिस स्टेशन पहुंचे और आरोपी कैब ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. 27 मई को शिकायत के आधार पर पुलिस ने ओला के टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को आरोपी को डिंडोशी सत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 30 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
पढ़ें : असम के मंत्री ने उल्फा प्रमुख से माफी मांगी, सीएम ने थमाया नोटिस