कुड्डालोर: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में 13 साल के बच्चे के बाइक चलाने के दौरान हुए हादसे में तीन साल की मासूम बच्ची की जान चली गई. यह हादसा जिले के विरुधाचलम क्षेत्र के एक गांव में हुआ. बताया गया है कि गांव के शिवगुरु का 13 वर्षीय बेटा मंगलवार की सुबह बाइक से अपने खेत की ओर जा रहा था. इस दौरान उसने गांव की तीन साल की बच्ची को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बच्ची बाइक में फंस गई और कुछ दूर तक घसीटती चली गई, जिससे मासूम की मौत हो गई.
इस घटना को सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पिता शिवगुरु और उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पिता शिवगुरु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग लड़के को कुड्डालोर किशोर सुधार गृह भेजा गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से 18 साल से कम उम्र के लड़कों को बाइक चलाने से रोकने के लिए उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में दर्दनाक सड़क हादसा, नौ लोगों की मौत