ETV Bharat / bharat

Bihar Politics: 'हम इंडिया के हैं तो नाम भी I.N.D.I.A ही होगा'.. तेज प्रताप बोले- चिराग-मांझी छुटपुटिया नेता

विपक्षी दलों के गठबंधन को इंडिया नाम दिया गया है. इसपर बयानबाजियों का दौर जारी है. वहीं इसको लेकर बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने एनडीए पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि क्या हम बाहर के हैं? हम भारत के हैं तो नाम भी इंडिया ही होगा. साथ ही उन्होंने जीतन राम मांझी और चिराग पासवान पर भी हमला किया.

Minister Tej Pratap Yadav
Minister Tej Pratap Yadav
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 3:38 PM IST

मंत्री तेज प्रताप यादव

पटना: बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं, कहीं ना कहीं उससे एनडीए नेताओं के देह (शरीर) में आग लग रहा है. उन्होंने कहा कि जो नाम विपक्षी दलों के गठबंधन का रखा गया है वह बहुत अच्छा है.

पढ़ें- ... तो Nitish Kumar को 'इंडिया' नाम पसंद नहीं है? सुनिए ललन सिंह का जवाब

बोले तेज प्रताप- 'क्या हम बाहर के हैं?': तेज प्रताप यादव ने कहा कि एनडीए के लोगों की मनमानी और नरेंद्र मोदी के तानाशाही रवैया से पूरे देश के लोग परेशान हैं. इसीलिए विपक्ष के दल एकजुट हुए हैं. यह गठबंधन जनता के मांग के अनुरूप बनाया गया है. जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि इंडिया नाम पर एनडीए के नेता बयानबाजी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम क्या भारत के बाहर के हैं? हम लोग भी भारत के ही रहने वाले हैं और इसीलिए विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया है.

"एनडीए की बैठक से हमें मतलब नहीं है. वे तो देश को लूट रहे हैं. किसानों के धन को पूंजीपतियों को देने का काम किया है. वे बैठक करके क्या कर लेंगे?"- तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री, बिहार

तेज प्रताप का NDA पर हमला: तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन का साथ छोड़ एनडीए में शामिल होने पर भी घटक दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सब छुटपुटिया लोग हैं. इन लोगों का वोट बैंक कितना है, सब जानते हैं. हमारे साथ जो लोग जुड़े हैं, वह मजबूत पार्टी के लोग हैं और जो विपक्षी दलों का गठबंधन बना है उससे कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेचैन हैं. यही कारण है कि कल एनडीए के घटक दलों की बैठक उन्होंने की.

"एनडीए की बैठक से कुछ होने वाला नहीं है. देश की जनता राज्य की जनता सब कुछ जानती है. मोदी राज में अमीर और अमीर होते जा रहे हैं गरीब और गरीब होते चले गए हैं. किसानों की हालत खराब है. पूंजीपति मालामाल हो रहे हैं. इन सब चीजों को जनता गौर से देख रही है. जनता की मांग पर ही विपक्ष एकजुट हुआ है."- तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री, बिहार

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक: दरअसल 18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. इस बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम इंडिया यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस रखा गया है.

मंत्री तेज प्रताप यादव

पटना: बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं, कहीं ना कहीं उससे एनडीए नेताओं के देह (शरीर) में आग लग रहा है. उन्होंने कहा कि जो नाम विपक्षी दलों के गठबंधन का रखा गया है वह बहुत अच्छा है.

पढ़ें- ... तो Nitish Kumar को 'इंडिया' नाम पसंद नहीं है? सुनिए ललन सिंह का जवाब

बोले तेज प्रताप- 'क्या हम बाहर के हैं?': तेज प्रताप यादव ने कहा कि एनडीए के लोगों की मनमानी और नरेंद्र मोदी के तानाशाही रवैया से पूरे देश के लोग परेशान हैं. इसीलिए विपक्ष के दल एकजुट हुए हैं. यह गठबंधन जनता के मांग के अनुरूप बनाया गया है. जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि इंडिया नाम पर एनडीए के नेता बयानबाजी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम क्या भारत के बाहर के हैं? हम लोग भी भारत के ही रहने वाले हैं और इसीलिए विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया है.

"एनडीए की बैठक से हमें मतलब नहीं है. वे तो देश को लूट रहे हैं. किसानों के धन को पूंजीपतियों को देने का काम किया है. वे बैठक करके क्या कर लेंगे?"- तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री, बिहार

तेज प्रताप का NDA पर हमला: तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन का साथ छोड़ एनडीए में शामिल होने पर भी घटक दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सब छुटपुटिया लोग हैं. इन लोगों का वोट बैंक कितना है, सब जानते हैं. हमारे साथ जो लोग जुड़े हैं, वह मजबूत पार्टी के लोग हैं और जो विपक्षी दलों का गठबंधन बना है उससे कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेचैन हैं. यही कारण है कि कल एनडीए के घटक दलों की बैठक उन्होंने की.

"एनडीए की बैठक से कुछ होने वाला नहीं है. देश की जनता राज्य की जनता सब कुछ जानती है. मोदी राज में अमीर और अमीर होते जा रहे हैं गरीब और गरीब होते चले गए हैं. किसानों की हालत खराब है. पूंजीपति मालामाल हो रहे हैं. इन सब चीजों को जनता गौर से देख रही है. जनता की मांग पर ही विपक्ष एकजुट हुआ है."- तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री, बिहार

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक: दरअसल 18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. इस बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम इंडिया यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.