ETV Bharat / bharat

रोहिंग्या मुसलमानों पर मंत्री रघुराज सिंह बोले- विपक्षी पार्टियों ने इन्हें बसाया, हम बाहर खदेड़ देंगे - राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह

रोहिंग्या मुसलमानों (Rohingya Muslims in UP) के खिलाफ यूपी एटीएस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से सूबे में सियासी पारा भी गरमा गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 6:44 PM IST

रोहिंग्या मुसलमानों पर मंत्री रघुराज सिंह ने बयान दिया.

अलीगढ़ : यूपी एटीएस ने बीते दिनों सूबे के छह जिलों में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों पर कार्रवाई की थी. टीम ने अलग-अलग जिलों से कुल 83 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया था. इनमें 17 रोहिंग्या अलीगढ़ में रह रहे थे. रोहिंग्या मुसलमानों पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि इनको विपक्षी पार्टियां यहां लेकर आईं हैं. ये हिंदुस्तान है, कोई धर्मशाला नहीं है. यहां बिना परमिशन किसी भी विदेशी नागरिक को रहने की इजाजत नहीं है. हम इनको खदेड़ने का काम करेंगे.

मुस्लिम आबादी बढ़ा रही थीं विपक्षी पार्टियां : भाजपा के फायर ब्रांड नेता व राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह हमेशा अपने विवादित और तीखी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. रोहिंग्या को लेकर सोमवार की देर शाम उन्होंने मीडिया से बातचीत की. कहा, कि रोहिंग्या पर कार्रवाई होनी चाहिए. हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं है. पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार थी. उन्होंने रोहिंग्या को लाकर बसाया. उन्हें मुस्लिम आबादी बढ़ाकर वोट बैंक मजबूत करना था. हिंदुस्तान हमारा घर है, परिवार है, हमारे परिवार के सदस्य समान रूप से रहे, अच्छी तरह से रहे. कुछ लोगों ने साजिशवश जैसे सपा व केजरीवाल ने इन रोहिंग्या को बसाया था. इन लोगों पर सबसे पहले कार्रवाई होनी चाहिए.

रघुराज सिंह पहले भी बयानबाजी कर चुके हैं.
रघुराज सिंह पहले भी बयानबाजी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी के मंत्री रघुराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- हमारी संख्या कम न हो इसलिए युवा चार बच्चे पैदा करें

मामले को लेकर सरकार सजग : राज्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बहुत सजग है. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अच्छा कार्य हो रहा है. जो रोहिंग्या उत्तर प्रदेश में पकड़े गए हैं, उनको खदेड़ना चाहिए. उत्तर प्रदेश कोई धर्मशाला नहीं है. यह हमारा परिवार है. हमारे यहां जो पुराने लोग हैं, उनको सम्मान मिले, न कि रोहिंग्या को. हमारा रोहिंग्या से क्या लेना-देना. इसलिए हम CAA लेकर आए. जिससे बाहर का कोई भी विदेशी नागरिक बिना परमिशन के न रहे. बाहरी देशों में भी यही व्यवस्था है. विपक्षी पार्टियों का सपना कभी साकार नहीं होगा. विदेशी नागरिकों को नागरिकता ऐसे ही नहीं मिलेगी, जैसे इन लोगों ने सोच रखा है. दुर्भावना बना रखी है.

यह भी पढ़ें : सीमा हैदर को लेकर मंत्री रघुराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- हिंदुस्तान में आकर कर सकती है नुकसान, जांच होनी चाहिए

रोहिंग्या मुसलमानों पर मंत्री रघुराज सिंह ने बयान दिया.

अलीगढ़ : यूपी एटीएस ने बीते दिनों सूबे के छह जिलों में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों पर कार्रवाई की थी. टीम ने अलग-अलग जिलों से कुल 83 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया था. इनमें 17 रोहिंग्या अलीगढ़ में रह रहे थे. रोहिंग्या मुसलमानों पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि इनको विपक्षी पार्टियां यहां लेकर आईं हैं. ये हिंदुस्तान है, कोई धर्मशाला नहीं है. यहां बिना परमिशन किसी भी विदेशी नागरिक को रहने की इजाजत नहीं है. हम इनको खदेड़ने का काम करेंगे.

मुस्लिम आबादी बढ़ा रही थीं विपक्षी पार्टियां : भाजपा के फायर ब्रांड नेता व राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह हमेशा अपने विवादित और तीखी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. रोहिंग्या को लेकर सोमवार की देर शाम उन्होंने मीडिया से बातचीत की. कहा, कि रोहिंग्या पर कार्रवाई होनी चाहिए. हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं है. पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार थी. उन्होंने रोहिंग्या को लाकर बसाया. उन्हें मुस्लिम आबादी बढ़ाकर वोट बैंक मजबूत करना था. हिंदुस्तान हमारा घर है, परिवार है, हमारे परिवार के सदस्य समान रूप से रहे, अच्छी तरह से रहे. कुछ लोगों ने साजिशवश जैसे सपा व केजरीवाल ने इन रोहिंग्या को बसाया था. इन लोगों पर सबसे पहले कार्रवाई होनी चाहिए.

रघुराज सिंह पहले भी बयानबाजी कर चुके हैं.
रघुराज सिंह पहले भी बयानबाजी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी के मंत्री रघुराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- हमारी संख्या कम न हो इसलिए युवा चार बच्चे पैदा करें

मामले को लेकर सरकार सजग : राज्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बहुत सजग है. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अच्छा कार्य हो रहा है. जो रोहिंग्या उत्तर प्रदेश में पकड़े गए हैं, उनको खदेड़ना चाहिए. उत्तर प्रदेश कोई धर्मशाला नहीं है. यह हमारा परिवार है. हमारे यहां जो पुराने लोग हैं, उनको सम्मान मिले, न कि रोहिंग्या को. हमारा रोहिंग्या से क्या लेना-देना. इसलिए हम CAA लेकर आए. जिससे बाहर का कोई भी विदेशी नागरिक बिना परमिशन के न रहे. बाहरी देशों में भी यही व्यवस्था है. विपक्षी पार्टियों का सपना कभी साकार नहीं होगा. विदेशी नागरिकों को नागरिकता ऐसे ही नहीं मिलेगी, जैसे इन लोगों ने सोच रखा है. दुर्भावना बना रखी है.

यह भी पढ़ें : सीमा हैदर को लेकर मंत्री रघुराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- हिंदुस्तान में आकर कर सकती है नुकसान, जांच होनी चाहिए

Last Updated : Jul 25, 2023, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.