नई दिल्ली : पेरिस समझौते के 5 वर्ष पूरे होने पर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक दिन में नहीं हुआ.
100 साल में जो ग्रीन हाउस गैस हवा में छोड़े गए उनकी वजह से जलवायु परिवर्तन हुआ है. इतिहास में जलवायु परिवर्तन करने में USA का 25 %, यूरोप का 22%, चीन का 13%, भारत का सिर्फ 3% का योगदान है.
भारत इस समस्या का कारण नहीं है, लेकिन विश्व मामलों में एक जिम्मेदार भागीदार के रूप में भारत ने जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के लिए भाग लेना चुना.
पेरिस जलवायु समझौते के अनुसार हमारी उत्सर्जन तीव्रता 33-35% तक कम होनी थी. हमने इसका 21% हासिल कर लिया है और शेष 10 वर्षों में हासिल करने का लक्ष्य है.
जलवायु परिवर्तन में भारत का सिर्फ 3 प्रतिशत हिस्सा है, जिम्मेदार देश होने के नाते हम इसका हल निकालने का काम कर रहे हैं. वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में भारत का केवल 6.8 प्रतिशत योगदान है.