ETV Bharat / bharat

UP GIS-2023: राज्यमंत्री योगेंद्र उपाध्याय बोले, मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में 21 हजार करोड़ का हुआ निवेश - 21 हजार करोड़ का निवेश

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान पहले दिन ब्यास हाल में सेमिनार का आयोजन (Global Investors Summit 2023) किया गया. इस दौरान आईटी एवं प्रोद्योगिकी राज्यमंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि 'हम अपने युवाओं को रोजगार का अवसर तलाशने के लिए उत्तर प्रदेश से बाहर नहीं जाने देंगे.'

राज्यमंत्री योगेंद्र उपाध्याय
राज्यमंत्री योगेंद्र उपाध्याय
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 6:08 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आईटी एवं प्रोद्योगिकी राज्यमंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि 'पिछले कुछ समय में हमने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में लगभग 21000 करोड़ का निवेश करवाया है. दुनिया भर की कंपनियां उत्तर प्रदेश में मोबाइल हैंडसेट बना रही हैं, जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि सूचना तकनीक के क्षेत्र में हम अपने युवाओं को रोजगार का अवसर तलाशने के लिए उत्तर प्रदेश से बाहर नहीं जाने देंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान पहले दिन ब्यास हाल में आयोजित इलेक्ट्रॉनिक उद्योग संबंधित सेमिनार में उन्होंने यह बातें कहीं.


उन्होंने कहा कि '2027 तक एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने का लक्ष्य बनाया है. जिसमें डिजिटल व्यवस्था का महत्व होगा. हमारी डिजिटल परिकल्पना और पारदर्शिता हमारा आधार है. हम बुनियादी ढांचे में सुधार कर रहे हैं. 21 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. हमने नीति को संशोधित भी किया है. सरकार ने सेमी कंडक्टर निवेश के लिए आउट रीच प्रोजेक्ट चलाए हैं. समृद्ध इको सिस्टम बना रहे हैं. हम अवसरों को बाहर नहीं जाने देंगे.'

नीति आयोग के कोऑर्डिनेटर सरदार संजीव सिंह ने कहा कि 'देश में अब अलग हो रहा है. हम अपने रास्ते चुन रहे हैं. हम अपनी इच्छा से अपने रास्ते चुन रहे हैं. पिछले कुछ साल में महामारी ने दुनिया में बहुत कुछ बिगड़ दिया, लेकिन भारत ने सबसे अच्छी तरह से वापसी की है.' उन्होंने कहा कि 'भारत ने एक ऐसा बजट दिया जिसको दुनिया ने देखा. भारत बहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. उत्तर प्रदेश बहुत बढ़िया काम कर रहा है. ज़ब प्रदेश बढ़ेगा तभी भारत बढ़ेगा. उत्तर प्रदेश ने दिखाया है कि यूपी आगे बढ़ रहा है. रेल, रोड और हवाई यात्रा करना आसान हुआ है. कारोबार करना आसान हुआ है. उत्तर प्रदेश में प्लान ऑफ एक्शन साफ है. लक्ष्य तय है. इन्हीं पॉलिसी की वजह से इन्वेस्टमेंट बढ़ रहा है. 60 फीसदी भारत के मोबाइल फोन का उत्पादन यूपी में होता है. पूरे प्रदेश में विकास हो रहा है. नए उत्पाद का उत्पादन शुरू हो रहा है. इस सेमिनार में मोबाइल हैंडसेट उद्योग से डिक्सॉन लिमिटेड के सुनील वाच्छानी ने कहा कि 'हमारे यूपी में आठ कारखाने हैं. 10 हजार रोजगार हैं. एक समय हम 90 प्रतिशत मोबाइल फोन विदेश से मांगते थे. आज हम न केवल खुद बना रहे हैं, बल्कि निर्यात भी कर रहे हैं.' अमृत मनवानी, संजीव पाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस मौके पर विशेष सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स अक्षय त्रिपाठी और मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कंपनियों के साथ एमओयू भी किए.

यह भी पढ़ें : Global Investors Summit 2023 : सीएम योगी ने निवेशकों से कहा, यूपी में 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आईटी एवं प्रोद्योगिकी राज्यमंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि 'पिछले कुछ समय में हमने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में लगभग 21000 करोड़ का निवेश करवाया है. दुनिया भर की कंपनियां उत्तर प्रदेश में मोबाइल हैंडसेट बना रही हैं, जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि सूचना तकनीक के क्षेत्र में हम अपने युवाओं को रोजगार का अवसर तलाशने के लिए उत्तर प्रदेश से बाहर नहीं जाने देंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान पहले दिन ब्यास हाल में आयोजित इलेक्ट्रॉनिक उद्योग संबंधित सेमिनार में उन्होंने यह बातें कहीं.


उन्होंने कहा कि '2027 तक एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने का लक्ष्य बनाया है. जिसमें डिजिटल व्यवस्था का महत्व होगा. हमारी डिजिटल परिकल्पना और पारदर्शिता हमारा आधार है. हम बुनियादी ढांचे में सुधार कर रहे हैं. 21 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. हमने नीति को संशोधित भी किया है. सरकार ने सेमी कंडक्टर निवेश के लिए आउट रीच प्रोजेक्ट चलाए हैं. समृद्ध इको सिस्टम बना रहे हैं. हम अवसरों को बाहर नहीं जाने देंगे.'

नीति आयोग के कोऑर्डिनेटर सरदार संजीव सिंह ने कहा कि 'देश में अब अलग हो रहा है. हम अपने रास्ते चुन रहे हैं. हम अपनी इच्छा से अपने रास्ते चुन रहे हैं. पिछले कुछ साल में महामारी ने दुनिया में बहुत कुछ बिगड़ दिया, लेकिन भारत ने सबसे अच्छी तरह से वापसी की है.' उन्होंने कहा कि 'भारत ने एक ऐसा बजट दिया जिसको दुनिया ने देखा. भारत बहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. उत्तर प्रदेश बहुत बढ़िया काम कर रहा है. ज़ब प्रदेश बढ़ेगा तभी भारत बढ़ेगा. उत्तर प्रदेश ने दिखाया है कि यूपी आगे बढ़ रहा है. रेल, रोड और हवाई यात्रा करना आसान हुआ है. कारोबार करना आसान हुआ है. उत्तर प्रदेश में प्लान ऑफ एक्शन साफ है. लक्ष्य तय है. इन्हीं पॉलिसी की वजह से इन्वेस्टमेंट बढ़ रहा है. 60 फीसदी भारत के मोबाइल फोन का उत्पादन यूपी में होता है. पूरे प्रदेश में विकास हो रहा है. नए उत्पाद का उत्पादन शुरू हो रहा है. इस सेमिनार में मोबाइल हैंडसेट उद्योग से डिक्सॉन लिमिटेड के सुनील वाच्छानी ने कहा कि 'हमारे यूपी में आठ कारखाने हैं. 10 हजार रोजगार हैं. एक समय हम 90 प्रतिशत मोबाइल फोन विदेश से मांगते थे. आज हम न केवल खुद बना रहे हैं, बल्कि निर्यात भी कर रहे हैं.' अमृत मनवानी, संजीव पाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस मौके पर विशेष सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स अक्षय त्रिपाठी और मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कंपनियों के साथ एमओयू भी किए.

यह भी पढ़ें : Global Investors Summit 2023 : सीएम योगी ने निवेशकों से कहा, यूपी में 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.