ETV Bharat / bharat

किसानों से फिर करेंगे बातचीत, जल्द निकालेंगे समाधानः कृषि मंत्री - Narendra Singh Tomar special conversation

रविवार को सीएम शिवराज के ग्वालियर दौरे के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से बातचीत की. जानें किन-किन मुद्दों पर मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बात की.

Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar
मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 8:10 PM IST

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ग्वालियर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. इस मौके पर ETV भारत से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कई मुद्दों पर बात की.

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत
  • सवालः आज ग्वालियर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. इससे पर क्या कहना चाहेंगे?

जवाबः स्वाभाविक रुप से नई सरकार बन गई है. कोविड के संकट से पूरा देश और प्रदेश उभर रहा है. अब विकास के कार्य प्रारंभ हुए हैं. मुझे प्रसन्नता है कि आज पुराने जो विकास कार्य चल रहे हैं उनपर और जो नई परियोजनाएं हैं, उनपर विचार और चर्चा करने सीएम शिवराज ग्वालियर आए. उन्होंने दिशा-निर्देश भी दिए. आज कई कार्यक्रमों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी हुआ है. ये निश्चित रूप से ग्वालियर के लिए अच्छी बात है.

  • सवालः लगातार किसानों के साथ नए कृषि कानूनों को लेकर बैठक की जा रही है. कब तक उम्मीद है कि हल निकल जाएगा?

जवाबः कृषि कानून के साथ पूरा देश खड़ा है. हालांकि, कुछ राज्यों के कुछ जिलों के कुछ किसान इसके विरोध में हैं. लेकिन भारत सरकार और पीएम मोदी का नेतृत्व किसानों के हित में प्रतिबद्ध है. इसलिए सम्मानपूर्वक हमने किसान संगठनों से मुलाकात की है. मुझे लगता है कि कुछ समय में फिर बातचीत का दौर होगा और हम लोग समाधान तक पहुंचेंगे.

  • सवालः ग्वालियर-चंबल अंचल में रेत माफिया काफी हावी हैं. हाल ही में टीआई पर हमला कर दिया. इसके अलावा मंत्री के बंगले पर फायरिंग कर दी माफियाओं ने. इस पर क्या कहेंगे?

जवाबः मुझे लगता है कि सीएम शिवराज ने उस मामले में कहा है. कानून व्यवस्था का राज मध्य प्रदेश में है. सभी संबंधित लोग इस मामले में कार्रवाई कर रहे है. खुद सीएम शिवराज अधिकारियों के संपर्क में हैं. कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए लगातार माफियाओं के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

मंत्री ओपीएस भदौरीया के बंगले पर हुई फायरिंग

शनिवार रात करीब 8:30 से 9:00 के बीच राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया के भिंड स्थित मेहगांव सर्किट हाउस स्थित आवास के बाहर फायरिंग हो गई. बदमाश फायरिंग करके फरार हो गए.

पढ़ें पूरी खबरः मंत्री ओपीएस भदौरिया के सरकारी आवास के बाहर फायरिंग

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त मंत्री के बंगले पर फायरिंग हुई उस दौरान मंत्री ओपीएस भदौरिया अपने आवास में नहीं थे. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है. फायरिंग की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए दो ज्ञात और दो अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है. अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

टीआई को जान से मारने की धमकी

ग्वालियर के सांसी गिरोह को पकड़ने वाले जीआरपी थाना टीआई अजीत सिंह चौहान को जान से मारने की धमकी मिली है. बदमाश ने हत्या की धमकी टीआई को चिट्ठी लिखकर दी है. टीआई को उनके घर के बरामदे में एक चिट्ठी मिली थी. इसका खुलासा होने के बाद सांसी गिरोह के दुस्साहस को ध्यान में रखते हुए टीआई को विशेष सुरक्षा दी गई है.

पढ़ें: टिकरी बॉर्डर पर एक किसान ने लगाया फंदा, दूसरे की हार्ट अटैक से मौत

CM की सभा में किसान ने की आत्मदाह की कोशिश

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा रविवार को सीएम शिवराज और ज्योतारिदत्य सिंधिया भी रविवार को ग्वालियर दौरे पर रहे. रविवार को सीएम ने यहां कई करोड़ की तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. शहर में जब सीएम शिवराज सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान एक किसान ने खुद पर केरोसिन छिड़क लिया और आत्मदाह करने की कोशिश की.

पढ़ें पूरी खबरः CM की सभा में किसान ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाया

जानकारी के मुताबिक किसान मुरैना का रहने वाला है, जिसका नाम धर्मेंद्र शर्मा है. किसान लंबे समय से अपनी भूमि को लेकर परेशान है. वो भू-माफियाओं से पररेशान था, जिसके लिए वह लगातार अधिकारियों से भी मिल रहा था. लेकिन उसकी समस्या का कोई हल नहीं निकला है. इस वजह से परेशान होकर उसने सीएम की सभा में केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की है.

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ग्वालियर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. इस मौके पर ETV भारत से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कई मुद्दों पर बात की.

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत
  • सवालः आज ग्वालियर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. इससे पर क्या कहना चाहेंगे?

जवाबः स्वाभाविक रुप से नई सरकार बन गई है. कोविड के संकट से पूरा देश और प्रदेश उभर रहा है. अब विकास के कार्य प्रारंभ हुए हैं. मुझे प्रसन्नता है कि आज पुराने जो विकास कार्य चल रहे हैं उनपर और जो नई परियोजनाएं हैं, उनपर विचार और चर्चा करने सीएम शिवराज ग्वालियर आए. उन्होंने दिशा-निर्देश भी दिए. आज कई कार्यक्रमों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी हुआ है. ये निश्चित रूप से ग्वालियर के लिए अच्छी बात है.

  • सवालः लगातार किसानों के साथ नए कृषि कानूनों को लेकर बैठक की जा रही है. कब तक उम्मीद है कि हल निकल जाएगा?

जवाबः कृषि कानून के साथ पूरा देश खड़ा है. हालांकि, कुछ राज्यों के कुछ जिलों के कुछ किसान इसके विरोध में हैं. लेकिन भारत सरकार और पीएम मोदी का नेतृत्व किसानों के हित में प्रतिबद्ध है. इसलिए सम्मानपूर्वक हमने किसान संगठनों से मुलाकात की है. मुझे लगता है कि कुछ समय में फिर बातचीत का दौर होगा और हम लोग समाधान तक पहुंचेंगे.

  • सवालः ग्वालियर-चंबल अंचल में रेत माफिया काफी हावी हैं. हाल ही में टीआई पर हमला कर दिया. इसके अलावा मंत्री के बंगले पर फायरिंग कर दी माफियाओं ने. इस पर क्या कहेंगे?

जवाबः मुझे लगता है कि सीएम शिवराज ने उस मामले में कहा है. कानून व्यवस्था का राज मध्य प्रदेश में है. सभी संबंधित लोग इस मामले में कार्रवाई कर रहे है. खुद सीएम शिवराज अधिकारियों के संपर्क में हैं. कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए लगातार माफियाओं के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

मंत्री ओपीएस भदौरीया के बंगले पर हुई फायरिंग

शनिवार रात करीब 8:30 से 9:00 के बीच राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया के भिंड स्थित मेहगांव सर्किट हाउस स्थित आवास के बाहर फायरिंग हो गई. बदमाश फायरिंग करके फरार हो गए.

पढ़ें पूरी खबरः मंत्री ओपीएस भदौरिया के सरकारी आवास के बाहर फायरिंग

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त मंत्री के बंगले पर फायरिंग हुई उस दौरान मंत्री ओपीएस भदौरिया अपने आवास में नहीं थे. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है. फायरिंग की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए दो ज्ञात और दो अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है. अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

टीआई को जान से मारने की धमकी

ग्वालियर के सांसी गिरोह को पकड़ने वाले जीआरपी थाना टीआई अजीत सिंह चौहान को जान से मारने की धमकी मिली है. बदमाश ने हत्या की धमकी टीआई को चिट्ठी लिखकर दी है. टीआई को उनके घर के बरामदे में एक चिट्ठी मिली थी. इसका खुलासा होने के बाद सांसी गिरोह के दुस्साहस को ध्यान में रखते हुए टीआई को विशेष सुरक्षा दी गई है.

पढ़ें: टिकरी बॉर्डर पर एक किसान ने लगाया फंदा, दूसरे की हार्ट अटैक से मौत

CM की सभा में किसान ने की आत्मदाह की कोशिश

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा रविवार को सीएम शिवराज और ज्योतारिदत्य सिंधिया भी रविवार को ग्वालियर दौरे पर रहे. रविवार को सीएम ने यहां कई करोड़ की तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. शहर में जब सीएम शिवराज सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान एक किसान ने खुद पर केरोसिन छिड़क लिया और आत्मदाह करने की कोशिश की.

पढ़ें पूरी खबरः CM की सभा में किसान ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाया

जानकारी के मुताबिक किसान मुरैना का रहने वाला है, जिसका नाम धर्मेंद्र शर्मा है. किसान लंबे समय से अपनी भूमि को लेकर परेशान है. वो भू-माफियाओं से पररेशान था, जिसके लिए वह लगातार अधिकारियों से भी मिल रहा था. लेकिन उसकी समस्या का कोई हल नहीं निकला है. इस वजह से परेशान होकर उसने सीएम की सभा में केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.