ग्वालियर: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती कार्यक्रम में ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union agriculture minister Narendra singh tomar) ने कहा कि अटल जी देश की राजनीति में हमेशा अजातशत्रु की भूमिका में रहे हैं. उनके राजनीतिक जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है. यह हमारा सौभाग्य है कि उनके साथ हमने काम किया है. उनकी प्रेरणा से आज देश भर में बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ता काम कर रहे हैं.
मृत्यु पर राजनीति नहीं
इसके साथ ही किसानों की आत्महत्याओं को लेकर महाराष्ट्र सरकार द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर मंत्री तोमर ने कहा कि, मृत्यु पर राजनीति किसी को नहीं करना चाहिए. कृषि राज्य का विषय है और राज्य को इस मामले में चिंता करनी चाहिए. हम अनेक योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार का सहयोग करते हैं. केंद्र सरकार योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाती है.
ये भी पढ़ें- MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह बोले-ऐसे भी हिंदू हैं जो खाते हैं गोमांस
राज्य सरकारों से अपील है कि उन्हें अपनी स्कीम की समीक्षा करें. ताकि कोई भी किसान आत्महत्या की तरफ न जाए. राज्यों को यह जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए कि कोई भी किसान आत्महत्या न करें.
निगम मंडलों में सिंधिया समर्थकों को नहीं मिली जगह
निगम मंडलों में सिंधिया समर्थकों को जगह मिलने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा किबीजेपी के अच्छे कार्यकर्ताओं को निगम मंडलों में जगह मिली है. उन सभी को मेरी तरफ से बधाई. साथ ही तोमर ने कहा कि जिन भी कार्यकर्ताओं को जगह मिली है वो बीजेपी के कार्यकर्ता है.