ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का उद्धव ठाकरे पर तंज, बोले- अब पछताए होत का, जब चिड़ियां चुग गईं खेत - केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने महाराष्ट्र की राजनीति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि अब पछताने से क्या होगा. जनप्रतिनिधियों का समर्थन तो शुरू से शिंदे गुट के साथ है. चुनाव आयोग ने अपना फैसला नियमों के तहत ही किया है.

minister Anurag Thakur On Shiv Sena
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का उद्धव ठाकरे पर तंज
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 2:31 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का उद्धव ठाकरे पर तंज

इंदौर (Agency, PTI)। केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने महाराष्ट्र की राजनीति में फिलहाल चल रही उठापटक को लेकर प्रतिक्रिया दी है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले पर उन्होंने कहा है कि मामला पूरी तरह से स्पष्ट है. उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए ठाकुर ने कहा, ‘अब पछताने का कोई फायदा नहीं है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अब समझना चाहिए कि वास्तव में पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन किसके पास है.

उद्धव ने जनता से धोखा किया : मंगलवार देर रात इंदौर में संवाददाताओं से चर्चा में उन्होंने ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि जो हो गया, उस पर पछताने का क्या फायदा. शिवसेना पर नियंत्रण को लेकर कानूनी लड़ाई को लेकर ठाकुर ने कहा कि कहा कि चुनाव आयोग (ईसी) ने इस मामले में बहुत विस्तृत फैसला दिया है. दूध का दूध व पानी का पानी हो चुका है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि शुरू से ही शिंदे गुट शिवसेना पर हक जता रहा था और ये उनका अधिकार है. क्योंकि महाराष्ट्र की जनता यही चाहती है. उद्धव ठाकरे ने वहां की जनता से धोखा किया था.

'कौन फैक्ट चेक करता है और कौन इसकी आड़ में अपराध, सब पर होगी कार्रवाई'

उद्धव के पास समर्थन नहीं : केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''ठाकरे को अब समझना चाहिए कि किसके पास शिवसैनिकों, पार्टी के विधायकों, लोकसभा और राज्यसभा सांसदों का समर्थन है. यह संख्या ही पूरी कहानी कह देती है.' ठाकरे पर तंज कसते हुए ठाकुर ने हिंदी कहावत का हवाला दिया, 'अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गईं खेत. बता दें कि चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी थी. शिंदे गुट को पार्टी का 'धनुष और तीर' चुनाव चिह्न आवंटित किया था. इस मामले से उद्ध ठाकरे को करारा झटका लगा है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का उद्धव ठाकरे पर तंज

इंदौर (Agency, PTI)। केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने महाराष्ट्र की राजनीति में फिलहाल चल रही उठापटक को लेकर प्रतिक्रिया दी है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले पर उन्होंने कहा है कि मामला पूरी तरह से स्पष्ट है. उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए ठाकुर ने कहा, ‘अब पछताने का कोई फायदा नहीं है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अब समझना चाहिए कि वास्तव में पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन किसके पास है.

उद्धव ने जनता से धोखा किया : मंगलवार देर रात इंदौर में संवाददाताओं से चर्चा में उन्होंने ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि जो हो गया, उस पर पछताने का क्या फायदा. शिवसेना पर नियंत्रण को लेकर कानूनी लड़ाई को लेकर ठाकुर ने कहा कि कहा कि चुनाव आयोग (ईसी) ने इस मामले में बहुत विस्तृत फैसला दिया है. दूध का दूध व पानी का पानी हो चुका है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि शुरू से ही शिंदे गुट शिवसेना पर हक जता रहा था और ये उनका अधिकार है. क्योंकि महाराष्ट्र की जनता यही चाहती है. उद्धव ठाकरे ने वहां की जनता से धोखा किया था.

'कौन फैक्ट चेक करता है और कौन इसकी आड़ में अपराध, सब पर होगी कार्रवाई'

उद्धव के पास समर्थन नहीं : केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''ठाकरे को अब समझना चाहिए कि किसके पास शिवसैनिकों, पार्टी के विधायकों, लोकसभा और राज्यसभा सांसदों का समर्थन है. यह संख्या ही पूरी कहानी कह देती है.' ठाकरे पर तंज कसते हुए ठाकुर ने हिंदी कहावत का हवाला दिया, 'अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गईं खेत. बता दें कि चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी थी. शिंदे गुट को पार्टी का 'धनुष और तीर' चुनाव चिह्न आवंटित किया था. इस मामले से उद्ध ठाकरे को करारा झटका लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.