श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार शाम को अज्ञात आतंकवादियों को सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर हमला किया. हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे बाबापोरा में अज्ञात आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन की पार्टी पर फायरिंग की. उन्होंने कहा कि हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
बारामूला में तीन आतंकियों का सफाया
बता दें कि बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सोमवार सुबह ही सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. जिसमें मुदासिर पंडित भी शामिल था. ये आतंकवादी कई आतंकी अपराधों में शामिल थे. मुदासिर पंडित के नाम पर 18 एफआईआर दर्ज थे.
यह भी पढ़ें- सोपोर : लश्कर आतंकी हमले में चार की मौत, दो घायल
इससे पहले 12 जून को बारामूला के सोपोर कस्बे में हुए आतंकी हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे और दो आम नागरिक मारे गए थे. जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया गया था.