श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में सोमवार शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई. एक आतंकवादी मारा गया. यह मुठभेड़ अवंतीपोरा के नामबल इलाके में हुई. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि नामबल इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. हालांकि मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
पुलिस ने कहा, मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. तलाशी जारी है.
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया. सुरक्षाबल जैसे ही उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे थे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी मारा गया है.
गांदरबल में एसएसबी बंकर पर ग्रेनेड हमला
उधर, आतंकवादियों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के बंकर पर एक ग्रेनेड फेंका. हालांकि गनीमत रही कि इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ.
पुलिस ने बताया कि गांदरबल के चापरगुंड इलाके में एसएसबी के बंकर को निशाना बनाया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ग्रेनेड लक्ष्य से चूक गया और बिना कोई नुकसान पहुंचाए सड़क पर ही फट गया. इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है.
पढ़ें- कश्मीर: रात भर चली मुठभेड़ों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकी ढेर