ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में एक आम नागरिक की मौत, एक पुलिसकर्मी शहीद - Jammu and Kashmir

अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया है. जानकारी के अनुसार आतंकियों के हमले में एएसआई मोहम्मद अशरफ घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान अशरफ की मौत हो गई. दूसरी घटना श्रीनगर के ईदगाह इलाके में एक आवासीय घर के बाहर एक नागरिक की गोली मारकर (Unidentified gunmen shot dead a civilian in Srinagar) हत्या कर दी.

Militants
Militants
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 10:02 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में बुधवार को कुछ ही मिनट के अंतराल पर हुईं दो अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि एक पुलिसकर्मी हमले में शहीद हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एक ओर, श्रीनगर के नवाकदल में आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में हुए हमले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गये. इलाज के दौरान एएसआई की मौत हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'श्रीनगर के नवाकदल इलाके में शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने रऊफ अहमद नामक व्यक्ति को उसके घर के निकट गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे यहां एसएमएचएस अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

आतंकी हमलों में एक आम नागरिक की मौत

अधिकारी ने कहा कि इस घटना के कुछ देर बाद हुई घटना में आतंकवादियों ने पुलिस एएसआई मोहम्मद अशरफ को बिजबेहरा अस्पताल के बाहर गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गए. एएसआई को उसी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर में एक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि इलाकों को घेर लिया गया है और हमलावरों की तलाश जारी है.

पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बस पर आतंकी गोलीबारी, 3 पुलिसकर्मी शहीद, 11 घायल

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में बुधवार को कुछ ही मिनट के अंतराल पर हुईं दो अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि एक पुलिसकर्मी हमले में शहीद हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एक ओर, श्रीनगर के नवाकदल में आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में हुए हमले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गये. इलाज के दौरान एएसआई की मौत हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'श्रीनगर के नवाकदल इलाके में शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने रऊफ अहमद नामक व्यक्ति को उसके घर के निकट गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे यहां एसएमएचएस अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

आतंकी हमलों में एक आम नागरिक की मौत

अधिकारी ने कहा कि इस घटना के कुछ देर बाद हुई घटना में आतंकवादियों ने पुलिस एएसआई मोहम्मद अशरफ को बिजबेहरा अस्पताल के बाहर गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गए. एएसआई को उसी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर में एक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि इलाकों को घेर लिया गया है और हमलावरों की तलाश जारी है.

पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बस पर आतंकी गोलीबारी, 3 पुलिसकर्मी शहीद, 11 घायल

Last Updated : Dec 22, 2021, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.