ETV Bharat / bharat

जम्मू रेलवे स्टेशन से आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को जम्मू रेलवे स्टेशन के पास से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस काे अभी उसके दाे अन्य साथियाें की तलाश है.

जम्मू
जम्मू
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 4:46 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को जम्मू रेलवे स्टेशन के पास पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है.

दक्षिण कश्मीर के शोपियां के गडापोरा गांव के रहने वाले शेख सुनैन यूसुफ उर्फ ​​राजा उर्फ ​​सुल्तान को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्तौल और सात राउंड गोलियां बरामद की गई हैं.

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे स्टेशन जम्मू के पास चेकिंग के दौरान देखा गया कि एक दोपहिया चालक ने पीछे बैठे व्यक्ति को चेक प्वाइंट से करीब 50-60 मीटर पीछे गिरा दिया और तेजी से भाग गया. उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति बैग लेकर पास की गली की ओर तेजी से बढ़ने लगा, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे काबू कर लिया.

उन्होंने कहा कि संदिग्ध की तलाशी में सात कारतूसों से भरी एक पिस्तौल बरामद हुई, प्रवक्ता ने कहा, उससे एसओजी जम्मू के अधिकारियों ने पूछताछ की, जिससे पता चला कि वह टीआरएफ का एक सक्रिय आतंकवादी है और यहां एक विशिष्ट मकसद से आया है.

हालांकि, उसने कहा कि उसे यहां किस कार्य के लिए भेजा गया है वह अभी तक बताया नहीं गया. प्रवक्ता ने कहा कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) स्थित टीआरएफ संगठन के सक्रिय हैंडलर अहमद खालिद उर्फ ​​हमजा उर्फ ​​हकपरस्त के निर्देश पर जम्मू आया था.

उन्होंने कहा कि आतंकवादी टेलीग्राम और सिग्नल ऐप के जरिए घाटी स्थित आकाओं के संपर्क में भी था. गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ जारी है. उसके दो सहयोगियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है, जिन्होंने उसकी मदद की थी.

इसे भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के डोडा से एक आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को जम्मू रेलवे स्टेशन के पास पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है.

दक्षिण कश्मीर के शोपियां के गडापोरा गांव के रहने वाले शेख सुनैन यूसुफ उर्फ ​​राजा उर्फ ​​सुल्तान को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्तौल और सात राउंड गोलियां बरामद की गई हैं.

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे स्टेशन जम्मू के पास चेकिंग के दौरान देखा गया कि एक दोपहिया चालक ने पीछे बैठे व्यक्ति को चेक प्वाइंट से करीब 50-60 मीटर पीछे गिरा दिया और तेजी से भाग गया. उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति बैग लेकर पास की गली की ओर तेजी से बढ़ने लगा, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे काबू कर लिया.

उन्होंने कहा कि संदिग्ध की तलाशी में सात कारतूसों से भरी एक पिस्तौल बरामद हुई, प्रवक्ता ने कहा, उससे एसओजी जम्मू के अधिकारियों ने पूछताछ की, जिससे पता चला कि वह टीआरएफ का एक सक्रिय आतंकवादी है और यहां एक विशिष्ट मकसद से आया है.

हालांकि, उसने कहा कि उसे यहां किस कार्य के लिए भेजा गया है वह अभी तक बताया नहीं गया. प्रवक्ता ने कहा कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) स्थित टीआरएफ संगठन के सक्रिय हैंडलर अहमद खालिद उर्फ ​​हमजा उर्फ ​​हकपरस्त के निर्देश पर जम्मू आया था.

उन्होंने कहा कि आतंकवादी टेलीग्राम और सिग्नल ऐप के जरिए घाटी स्थित आकाओं के संपर्क में भी था. गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ जारी है. उसके दो सहयोगियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है, जिन्होंने उसकी मदद की थी.

इसे भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के डोडा से एक आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.