जम्मू : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू एयरपोर्ट से आतंकी शाहिद नवीद को गिरफ्तार किया है. वह पुंछ का निवासी है और जम्मू-कश्मीर गजनवी बल आतंकी संगठन का हिस्सा है. पकड़े गए आतंकी को जल्द ही जम्मू कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पढ़ें - आपूर्ति में देरी पर एस्ट्राजेनेका ने सीरम इंस्टीट्यूट को भेजा कानूनी नोटिस
शाहिद नवीद पर आरोप है कि उसने मेंढर कस्बे में धार्मिक स्थलों पर ग्रेनेड फेंकने की साजिश रची थी. इससे पहले 17 फरवरी को इसी संगठन के एक आतंकी शेरअली को भी जम्मू एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. नवीद और शेरअली पुंछ जिले में स्थानीय युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल करने का काम करते थे. ये दोनों पुंछ और राजौरी के सीमांत इलाकों में युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों के लिए प्रेरित करते थे.