नई दिल्ली/विशाखापत्तनम : भारतीय नौसेना की द्विवार्षिक बहुपक्षीय एक्सरसाइज 'अभ्यास मिलान-2022' (Exercise Milan-2022) बंगाल की खाड़ी में चल रही है. इसमें 39 देशों की नौसेनाएं हिस्सा ले रही हैं. बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास में 26 जहाज, 21 विमान और एक पनडुब्बी भाग ले रहे हैं. इसका उद्देश्य इंटरऑपरेबिलिटी और समुद्री सहयोग को बढ़ाना और भाग लेने वाली नौसेनाओं के बीच तालमेल को बढ़ावा देना है.
अभ्यास के दौरान एचएमएएस अरुंता और आईएनएस शिवालिक से क्रॉस डेक ऑपरेशन किया (HMAS Arunta cross deck operations from INS Shivalik). इस अभ्यास में जटिल अभ्यास शामिल हैं. आईएनएस राणा और आईएनएस सुकन्या बंगाल की खाड़ी में मिलन 22 के समुद्री चरण के दौरान आरएसएस टेनियस और यूएसएस फिट्जगेराल्ड के साथ काम कर रहे हैं.
दरअसल दुनिया के नाविकों के बीच घुलने-मिलने में सांस्कृतिक पर्यटन, खेल आयोजन, शहर की परेड, सामाजिक बातचीत और आदान-प्रदान भी इस अभ्यास का मकसद है. नौ दिवसीय आयोजन 4 मार्च तक चलेगा.
मेजबान भारत के अलावा 16 विदेशी नौसेनाओं ने 6-13 मार्च 2018 तक पोर्ट ब्लेयर में आयोजित द्विवार्षिक अभ्यास मिलान के अंतिम संस्करण में भाग लिया था. कोविड महामारी के कारण 2020 में कोई अभ्यास नहीं किया गया था. पहली बार 1995 में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में इंडोनेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका और थाईलैंड की नौसेनाओं की भागीदारी के साथ यह आयोजित किया गया था.
पढ़ें- Indian Navy MILAN 2022 : 26 जहाज, 21 विमान और एक पनडुब्बी लेगी भाग
पढ़ें- Indian Navy MILAN 2022 : विशाखापत्तनम में 39 देशों की नौसेनाएं ले रहीं हिस्सा