श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में 3 नवंबर को आतंकवादियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद घायल हुए नेपाल के एक प्रवासी श्रमिक की मंगलवार शाम को श्रीनगर के एसकेआईएमएस, सौरा में मौत हो गई. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. मृतक की पहचान नेपाल के गमन सिंह के पुत्र तिल बहादुर थापा (42) के रूप में हुई है. तीन नवंबर को अनंतनाग के वनिहामा बोंडियालगाम इलाके में आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी के बाद घायल हुए दो प्रवासी श्रमिकों में थापा भी शामिल थे.
दोनों घायलों को इलाज के लिए एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां थापा को 4 नवंबर को उन्नत उपचार के लिए शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) में रेफर कर दिया गया था. एक अधिकारी ने कहा कि एसकेआईएमएस, सौरा में उसने दम तोड़ दिया.