मुंबई: उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने संदेह जताया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एक पार्टी कुछ भी करवा सकती है. इसका हवाला देते हुए संजय राउत ने राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान हमला होने की आशंका जताई है. सांसद राउत मुंबई स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
संजय राउत ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन के लिए देश के कोने-कोने से ट्रेनों में भरकर लोग आएंगे. जिस तरह पुलवामा में हमला हुआ, उसी तरह इस ट्रेन पर भी हमला किया जा सकता है. 'इंडिया' फ्रंट के प्रमुख नेताओं को डर है कि कहीं पत्थरबाजी न हो जाए, कहीं आग के गोले न फेंके जाएं. राउत ने कहा है कि इन नेताओं को यह भी संदेह है कि 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पुलवामा और गुजरात गोधरा नरसंहार जैसा कुछ भी किया जा सकता है.
बाबरी मस्जिद और अयोध्या मुद्दे पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा है कि ये मुद्दा अब खत्म हो चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में फैसला सुनाए जाने के बाद मामला पूरी तरह से खत्म हो गया है. यदि इसका श्रेय किसी को देना है तो कार सेवकों को दिया जाना चाहिए. जो कारसेवक मारे गए, जो शहीद हुए हैं, उन्हें इसका श्रेय दिया जाना चाहिए. संजय राउत ने कहा कि इस आंदोलन में शिवसेना के कार्यकर्ता भी शामिल थे.
इंडिया गठबंधन के आगामी बैठक को लेकर संजय राउत ने कहा है कि इस बैठक में देश के अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा 2019 में महाराष्ट्र से हमारे 18 सांसद थे और 1 दादरा नगर हवेली से सांसद चुने गये थे. उन्होंने कहा कि इस साल यह 19 से 20 हो सकती है लेकिन 18 नहीं.
संजय राउत ने परोक्ष रूप से कहा है कि शिवसेना कम से कम 19 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस बैठक को लेकर उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अशोक चव्हाण, नाना पटोले 30 अगस्त को शाम 4 बजे अहम बैठक करने वाले हैं. राऊत ने यह भी कहा है कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
क्या CAG रिपोर्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फंसाने की कोशिश की जा रही है? इस मुद्दे पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि नितिन गडकरी बहुत महत्वपूर्ण और कुशल मंत्री हैं. फिलहाल देश में सिर्फ उन्हीं का काम दिख रहा है. उनमें भविष्य में देश का नेतृत्व करने की ताकत है. राउत ने यह कहकर एक तरह से मोदी पर निशाना साधा कि मोदी जानते हैं कि किसी का रास्ता कैसे खत्म करना है. ठाकरे गुट के नेता, सांसद संजय राउत राहुल गांधी सच कह रहे हैं कि चीन लद्दाख में घुस आया है. साथ ही आप कितना भी जोर लगा लें, ये सरकार 2024 में बदलने वाली है. हमारी सरकार आएगी.