मुंबई पुलिस ने कुर्ला पश्चिम के किस्मत नगर इलाके में एक 25 वर्षीय युवक की जान बचाई है. दरअसल, युवक इंटरनेट पर आत्महत्या करने का आसान तरीका ढूंढ रहा था. इंटरपोल वाशिंगटन ने इसकी सूचना दिल्ली इंटरपोल सेल को दी. दिल्ली इंटरपोल सेल ने बिना देरी किए मुंबई क्राइम ब्रांच को इसकी जानकारी दी. उसके बाद मुंबई पुलिस की तत्परता से युवक की जान बच सकी. पुलिस ने युवक की काउंसलिंग करने के बाद माता-पिता को सौंप दिया है.
मुंबई: इंटरनेट पर आत्महत्या करने का आसान तरीका ढूंढ रहे 25 वर्षीय युवक की मुंबई पुलिस ने जान बचाई है. मुंबई पुलिस को जानकारी मिली कि वह कई साल से आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और उसे आत्महत्या से बचने की सलाह दी.
दरअसल, 15 फरवरी को, इंटरपोल वाशिंगटन (USNCE) ने नई दिल्ली में इंटरपोल को सूचित किया कि कुर्ला पश्चिम के किस्मत नगर इलाके का एक युवक इंटरनेट पर आसान आत्महत्या समाधान खोज कर खुदकुशी करने का प्रयास कर रहा है. इसी तरह वह कई बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका है. इस सूचना की गंभीरता को देखते हुए नई दिल्ली स्थित इंटरपोल विभाग ने इसे मुंबई पुलिस विभाग की अपराध शाखा के इंटरपोल सेल को दी.
इसके बाद क्राइम ब्रांच की इंटरपोल सेल ने जांच आगे बढ़ाई तो यह जानकारी तुरंत क्राइम ब्रांच के सेल 5 तक पहुंच गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठों के आदेशानुसार पुलिस निरीक्षक अजीत गनाजी एवं पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण एवं अन्य सूचनाओं के आधार पर आत्महत्या का प्रयास करने वाले 25 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया.
पुलिस ने बताया कि युवक जोगेश्वरी पश्चिम में रहता है. पुलिस ने उसे कुर्ला इलाके के किस्मत नगर से हिरासत में लिया है. यह युवक एक निजी कंपनी में आईटी इंजीनियर के पद पर कार्यरत है, जब पुलिस ने उसे देखा और आत्महत्या का कारण पूछा, तो उसने कहा कि उसने अपनी शिक्षा और दैनिक जरूरतों के लिए विभिन्न निजी संस्थानों से ऋण लिया था और अवसाद के कारण आत्महत्या करने की सोच रहा था, क्योंकि वह ऋण चुकाने और वह कम वेतन के साथ घरेलू खर्चों को पूरा नहीं कर पा रहा था.
ये भी पढ़ें- FIR against NCP leader in Thane: NCP नेता समेत 7 अन्य के खिलाफ FIR, असिस्टेंट कमिश्नर से मारपीट का आरोप
उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसने तीन-चार बार पहले भी आत्महत्या करने की असफल कोशिश की थी. उसके बाद उसने कहा कि वह कंप्यूटर पर आत्महत्या करने का आसान उपाय ढूंढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है. मुंबई पुलिस ने इस युवक को हिरासत में लेने और उसे आत्महत्या करने से रोकने के लिए उसकी काउंसलिंग करने में सफलता हासिल की है.
परेशान युवक की काउंसलिंग कर उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है. उसके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है कि वह उसे मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास रेफर करें. लड़के की जान बचाने के लिए उसके माता-पिता ने मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.