चेन्नई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नशीले पदार्थ के तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भारत-म्यांमार सीमा इलाके से लाए गए सात करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ को पकड़ा है.
एनसीबी के जोनल निदेशक अमित घावटे ने कहा कि सटीक सूचना के आधार पर एनसीबी अधिकारियों के एक दल ने शहर के बाहरी इलाके में एक ट्रक को रोका और वाहन में लकड़ी के एक बक्से से उच्च गुणवत्ता वाले मेथमफेटामाइन के आठ पैकेट बरामद किए गए. ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-'थप्पड़' बोलने की कीमत, आधा निवाला खाते समय गिरफ्तारी, आधी रात को मिली जमानत
आपको बता दें कि बताया जा रहा है कि नशीले पदार्थ को चेन्नई से दो लोग भारत-म्यांमार सीमा से यहां लाए थे और उन्हें भी पकड़ लिया गया है और उन्होंने मणिपुर स्थित मादक पदार्थ के तस्करों के जरिए म्यांमार से यह मादक पदार्थ खरीदने का जुर्म कबूल किया.
(पीटीआई-भाषा)