ETV Bharat / bharat

लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मेडल पाकर खिले मेधावियों के चेहरे - लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ विश्वविद्यालय में आज शताब्दी वर्ष समारोह के कार्यक्रमों की श्रंखला में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय की कुलाधिपति की भूमिका में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 15 मेधावी छात्रों को मेडल से नवाजा.

convocation-ceremony-of-lucknow-university
लखनऊ विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 8:57 PM IST

लखनऊ: शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय में तीसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत दीक्षांत समारोह से हुई. दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह में 15 मेधावी छात्रों को मेडल से नवाजा गया.

मेडल पाकर खिले मेधावियों के चेहरे.

लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार को स्कॉलर परेड के बाद दीक्षांत समारोह का आगाज हुआ. इस दौरान परंपरागत रूप से स्कॉलर परेड प्रॉक्टर ऑफिस लेकर आयोजन स्थल मालवीय सभागार तक निकाली गई. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विश्वविद्यालय कुलाधिपति की भूमिका में रहीं.

'वैश्विक संवेदना को समझने के लिए घटानी होगी मानवीय दूरी'
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फोन कर सभी को बधाई दी है. ज्ञान रूपी प्रकाश का विकास लखनऊ विश्वविद्यालय कर रहा है. देश में 100 साल पूरे करने वाले विश्वविद्यालयों में लखनऊ विश्वविद्यालय नौवां विश्वविद्यालय है.

चांसलर गोल्ड मेडल प्राप्त करते शिवांश मिश्रा.
चांसलर गोल्ड मेडल प्राप्त करते शिवांश मिश्रा.

उन्होंने बताया कि यहां के अनेक विद्यार्थियों ने विश्व को चमत्कृत किया है. मेरे लिए यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यह कन्वोकेशन विशेष है. मुझे प्रसन्नता है कि 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे.

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य दायित्व बोध संपन्न नागरिक बनाना है. समाज में उच्च शिक्षा संस्थानों का दायित्व अधिक है. हमको देश काल की दूरियों को घटाना होगा. हम विविधता का सम्मान करें. वैश्विक संवेदना को समझने के लिए मानवीय दूरी घटानी होगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय जीवन जीने की कार्यशाला है, विद्या और विजन मिलते जुलते शब्द हैं.

उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ताजा की पुरानी यादें
कार्यक्रम के दौरान उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा पूर्ण होना अंत नहीं है, यह नया आरंभ है. यह कन्वोकेशन शताब्दी वर्ष में हो रहा है. उन्होंने बताया कि 1920 में लेजिस्लेटिव काउंसिल को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद विश्वविद्यालय बना था. अनेक मूर्धन्य आचार्यों का यहां रहना हुआ है. यहां के विद्यार्थी पद्म पुरस्कार विजेता रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा यहीं के छात्र रहे हैं.

वाइस चांसलर गोल्ड मेडल प्राप्त करती रैना शुक्ला.
वाइस चांसलर गोल्ड मेडल प्राप्त करती रैना शुक्ला.

उप-मुख्यमंत्री ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि आचार्य नरेंद्र देव कुर्ता पहन कर आते थे.

15 मेधावी छात्रों को मिले मेडल
मालवीय सभागार में हुए दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने 15 मेधावी छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया. इस दौरान मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले-खिले दिखे.

चांसलर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले बीए थर्ड ईयर के पॉलिटिकल साइंस के विद्यार्थी शिवांश मिश्रा ने बताया कि यह मेडल प्राप्त करके वह बहुत खुश है. उन्होंने बताया कि यह मेडल बेस्ट स्टूडेंट ऑफ फैकल्टी को दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह यूनिवर्सिटी के लिए कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं और अब आगे चलकर उनका सपना प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं.

डॉक्टर चक्रवर्ती गोल्ड मेडल प्राप्त करती तेजस्विनी बाजपेई.
डॉक्टर चक्रवर्ती गोल्ड मेडल प्राप्त करती तेजस्विनी बाजपेई.

मेडल पाकर खिले मेधावियों के चेहरे
वाइस चांसलर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली रैना शुक्ला ने बताया कि वह यह मेडल पाकर बहुत खुश हैं. विश्वविद्यालय में एनसीसी से जुड़ी रहने वाली रैना शुक्ला ने बताया कि उनका सपना आर्मी ज्वाइन करने का है. उन्होंने बताया कि मेडल का श्रेय वह लखनऊ विश्वविद्यालय और अपने गुरुजनों को देना चाहती हैं.

डॉक्टर चक्रवर्ती गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली तेजस्विनी बाजपेई ने बताया कि वह आगे चलकर डिफेंस सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय का आभार प्रकट किया.

मेडल पाने वाले अभ्यर्थियों की सूची

  • शिवांश मिश्रा- गोल्ड
  • तेजस्विनी बाजपेई -गोल्ड
  • रैना शुक्ला- गोल्ड
  • हर्षिता दुबे- दो रजत
  • विदिशा मुक्ता- ब्रॉन्ज
  • ज्योति सिंह- ब्रॉन्ज
  • पलक मिश्रा- ब्रॉन्ज
  • सोनिया गुप्ता- ब्रॉन्ज
  • आदित्य सिंह- ब्रॉन्ज
  • शिखर श्रीवास्तव- ब्रॉन्ज
  • मारिया खातून- ब्रॉन्ज
  • मोहम्मद आमिर- ब्रॉन्ज
  • अभयद्विवेदी- ब्रॉन्ज
  • सनातन संकल्प- ब्रॉन्ज

लखनऊ: शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय में तीसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत दीक्षांत समारोह से हुई. दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह में 15 मेधावी छात्रों को मेडल से नवाजा गया.

मेडल पाकर खिले मेधावियों के चेहरे.

लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार को स्कॉलर परेड के बाद दीक्षांत समारोह का आगाज हुआ. इस दौरान परंपरागत रूप से स्कॉलर परेड प्रॉक्टर ऑफिस लेकर आयोजन स्थल मालवीय सभागार तक निकाली गई. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विश्वविद्यालय कुलाधिपति की भूमिका में रहीं.

'वैश्विक संवेदना को समझने के लिए घटानी होगी मानवीय दूरी'
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फोन कर सभी को बधाई दी है. ज्ञान रूपी प्रकाश का विकास लखनऊ विश्वविद्यालय कर रहा है. देश में 100 साल पूरे करने वाले विश्वविद्यालयों में लखनऊ विश्वविद्यालय नौवां विश्वविद्यालय है.

चांसलर गोल्ड मेडल प्राप्त करते शिवांश मिश्रा.
चांसलर गोल्ड मेडल प्राप्त करते शिवांश मिश्रा.

उन्होंने बताया कि यहां के अनेक विद्यार्थियों ने विश्व को चमत्कृत किया है. मेरे लिए यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यह कन्वोकेशन विशेष है. मुझे प्रसन्नता है कि 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे.

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य दायित्व बोध संपन्न नागरिक बनाना है. समाज में उच्च शिक्षा संस्थानों का दायित्व अधिक है. हमको देश काल की दूरियों को घटाना होगा. हम विविधता का सम्मान करें. वैश्विक संवेदना को समझने के लिए मानवीय दूरी घटानी होगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय जीवन जीने की कार्यशाला है, विद्या और विजन मिलते जुलते शब्द हैं.

उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ताजा की पुरानी यादें
कार्यक्रम के दौरान उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा पूर्ण होना अंत नहीं है, यह नया आरंभ है. यह कन्वोकेशन शताब्दी वर्ष में हो रहा है. उन्होंने बताया कि 1920 में लेजिस्लेटिव काउंसिल को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद विश्वविद्यालय बना था. अनेक मूर्धन्य आचार्यों का यहां रहना हुआ है. यहां के विद्यार्थी पद्म पुरस्कार विजेता रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा यहीं के छात्र रहे हैं.

वाइस चांसलर गोल्ड मेडल प्राप्त करती रैना शुक्ला.
वाइस चांसलर गोल्ड मेडल प्राप्त करती रैना शुक्ला.

उप-मुख्यमंत्री ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि आचार्य नरेंद्र देव कुर्ता पहन कर आते थे.

15 मेधावी छात्रों को मिले मेडल
मालवीय सभागार में हुए दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने 15 मेधावी छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया. इस दौरान मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले-खिले दिखे.

चांसलर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले बीए थर्ड ईयर के पॉलिटिकल साइंस के विद्यार्थी शिवांश मिश्रा ने बताया कि यह मेडल प्राप्त करके वह बहुत खुश है. उन्होंने बताया कि यह मेडल बेस्ट स्टूडेंट ऑफ फैकल्टी को दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह यूनिवर्सिटी के लिए कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं और अब आगे चलकर उनका सपना प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं.

डॉक्टर चक्रवर्ती गोल्ड मेडल प्राप्त करती तेजस्विनी बाजपेई.
डॉक्टर चक्रवर्ती गोल्ड मेडल प्राप्त करती तेजस्विनी बाजपेई.

मेडल पाकर खिले मेधावियों के चेहरे
वाइस चांसलर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली रैना शुक्ला ने बताया कि वह यह मेडल पाकर बहुत खुश हैं. विश्वविद्यालय में एनसीसी से जुड़ी रहने वाली रैना शुक्ला ने बताया कि उनका सपना आर्मी ज्वाइन करने का है. उन्होंने बताया कि मेडल का श्रेय वह लखनऊ विश्वविद्यालय और अपने गुरुजनों को देना चाहती हैं.

डॉक्टर चक्रवर्ती गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली तेजस्विनी बाजपेई ने बताया कि वह आगे चलकर डिफेंस सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय का आभार प्रकट किया.

मेडल पाने वाले अभ्यर्थियों की सूची

  • शिवांश मिश्रा- गोल्ड
  • तेजस्विनी बाजपेई -गोल्ड
  • रैना शुक्ला- गोल्ड
  • हर्षिता दुबे- दो रजत
  • विदिशा मुक्ता- ब्रॉन्ज
  • ज्योति सिंह- ब्रॉन्ज
  • पलक मिश्रा- ब्रॉन्ज
  • सोनिया गुप्ता- ब्रॉन्ज
  • आदित्य सिंह- ब्रॉन्ज
  • शिखर श्रीवास्तव- ब्रॉन्ज
  • मारिया खातून- ब्रॉन्ज
  • मोहम्मद आमिर- ब्रॉन्ज
  • अभयद्विवेदी- ब्रॉन्ज
  • सनातन संकल्प- ब्रॉन्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.