ETV Bharat / bharat

असम: मानसिक रूप से विक्षिप्त ने बच्चे की हत्या की

असम के डिब्रूगढ़ जिले में शनिवार को ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी (villagers lynched a person) और उसे जला दिया (burnt him in Assam's Dibrugarh district).

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 4:10 PM IST

Mentally instable man kills child, gets lynched in Dibrugarh
डिब्रूगढ़ में मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति ने बच्चे की हत्या की

दिसपुर: असम के डिब्रूगढ़ जिले में शनिवार को ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी (villagers lynched a person) और उसे जला दिया (burnt him in Assam's Dibrugarh district). पुलिस ने बताया कि घटना जिले के रहमरिया थाना क्षेत्र (Rahmaria police station) के ढलाजन चाय बागान (Dhalajan tea estate) में हुई.

स्थानीय लोगों के अनुसार सोनित तांती (Sonit Tanti ) ने चार साल के बच्चे उज्ज्वल मोरा (child Ujjal Mora ) की हत्या उस समय कर दी जब वह खेल रहा था. मानसिक रूप से विक्षिप्त तांती ने बच्चे का गला रेत दिया. बच्चे की मौत की खबर फैलते ही कुछ स्थानीय लोगों ने तांती को पकड़ लिया और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

बाद में स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर उसे जला दिया. बच्चे के परिवार ने डिब्रूगढ़ जिले के रहमरिया थाने में सोनित तांती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. रहमानिया पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

दिसपुर: असम के डिब्रूगढ़ जिले में शनिवार को ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी (villagers lynched a person) और उसे जला दिया (burnt him in Assam's Dibrugarh district). पुलिस ने बताया कि घटना जिले के रहमरिया थाना क्षेत्र (Rahmaria police station) के ढलाजन चाय बागान (Dhalajan tea estate) में हुई.

स्थानीय लोगों के अनुसार सोनित तांती (Sonit Tanti ) ने चार साल के बच्चे उज्ज्वल मोरा (child Ujjal Mora ) की हत्या उस समय कर दी जब वह खेल रहा था. मानसिक रूप से विक्षिप्त तांती ने बच्चे का गला रेत दिया. बच्चे की मौत की खबर फैलते ही कुछ स्थानीय लोगों ने तांती को पकड़ लिया और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

बाद में स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर उसे जला दिया. बच्चे के परिवार ने डिब्रूगढ़ जिले के रहमरिया थाने में सोनित तांती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. रहमानिया पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.