ETV Bharat / bharat

चोकसी ने एंटीगुआ पुलिस से की शिकायत, अपहरण में महिला मित्र और भारतीय एजेंटों का नाम लिया - Jolly Harbour

भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी ने आरोप लगाया है कि उसकी महिला मित्र बारबरा जबरिका ने उसके अपहरण में अहम भूमिका निभाई और इसमें एंटीगुआ पुलिस के कर्मी होने का दावा करने वाले लोग तथा भारतीयों की तरह दिखने वाले व्यक्ति शामिल थे.

चोकसी की एंटीगुआ पुलिस से शिकायत
चोकसी की एंटीगुआ पुलिस से शिकायत
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 11:03 PM IST

नई दिल्ली : भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने आरोप लगाया है कि उसकी महिला मित्र (Friend) बारबरा जबरिका (Barbara Jabarica) ने उसके अपहरण में अहम भूमिका निभाई और इसमें एंटीगुआ पुलिस (Antiguan Police) के कर्मी होने का दावा करने वाले लोग तथा भारतीयों की तरह दिखने वाले व्यक्ति शामिल थे.

एंटीगुआ और बारबुडा (Barbuda) से रहस्यमय ढंग से गायब होने के बाद चोकसी अभी डोमिनिका (Dominica) में है.

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन (Prime Minister Gaston Browne) ने कहा कि चोकसी से एक शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

एंटीगुआ और बारबुडा के रॉयल पुलिस फोर्स (Royal Police Force) से की गई अपनी शिकायत में चोकसी ने जबरिका, नरिंदर सिंह (Narinder Singh) और गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) के अलावा अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है.

चोकसी ने आरोप लगाया है कि पिछले एक साल जबरिका से उसकी मित्रता हो गई थी और वह उसके अपहरण में करीबी रूप से जुड़ी हुई थी. शिकायत के अनुसार एंटीगुआ पुलिस का दावा करने वाले लोगों और भारतीयों की तरह दिखने वाले भाड़े के सैनिकों ने उसका अपहरण किया था.

पढ़ेंः नारदा मामले में आरोपियों के भागने का सवाल ही पैदा नहीं : सिंघवी

फरार चोकसी भारत में 13,500 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में वांछित है और उसका डोमिनिका चाइना फ्रेंडशिप अस्पताल में हिरासत में इलाज चल रहा है.

चोकसी ने दावा किया कि जबरिका, जॉली हार्बर (Jolly Harbour) में उसके आवासीय परिसर के सामने रहती थी और उसके कर्मचारियों के साथ उसने मित्रता कर ली थी तथा उसके (चोकसी) के साथ वह नियमित रूप से सैर करने भी जाती थी.

चोकसी ने कहा कि 23 मई, 2021 को जबरिका ने उससे अनुरोध किया कि सार्वजनिक स्थान पर मिलने के अपने सामान्य कार्यक्रम से अलग हटते हुए उसके घर पर आए.

चोकसी ने आरोप लगाया कि जब वह उसके घर गया तो उसने उसे अंदर रुकने के लिए कहा क्योंकि वह बाहर जाने से पहले अपनी शराब खत्म करना चाहती थी.

शिकायत के अनुसार जब वह इंतजार कर रहा था तभी एंटीगुआ पुलिस के कर्मी होने का दावा करने वाले 8-10 बलिष्ठ लोगों ने अंदर घुसकर उसकी पिटाई की और उसका बटुआ, रॉलेक्स घड़ी, मोबाइल फोन ले लिया. उसके बाद उसे हथकड़ी लगा दी गई और और आंखों पर पट्टी बांध दी गई.

चोकसी की शिकायत के अनुसार उन लोगों ने उससे कहा कि अगर उसने विरोध करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ न्याय में बाधा डालने का मामला दर्ज किया जाएगा.

उसने आरोप लगाया कि उन लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में व्हीलचेयर पर बांध दिया और उसे जबरिका के घर से बाहर ले गए.

नई दिल्ली : भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने आरोप लगाया है कि उसकी महिला मित्र (Friend) बारबरा जबरिका (Barbara Jabarica) ने उसके अपहरण में अहम भूमिका निभाई और इसमें एंटीगुआ पुलिस (Antiguan Police) के कर्मी होने का दावा करने वाले लोग तथा भारतीयों की तरह दिखने वाले व्यक्ति शामिल थे.

एंटीगुआ और बारबुडा (Barbuda) से रहस्यमय ढंग से गायब होने के बाद चोकसी अभी डोमिनिका (Dominica) में है.

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन (Prime Minister Gaston Browne) ने कहा कि चोकसी से एक शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

एंटीगुआ और बारबुडा के रॉयल पुलिस फोर्स (Royal Police Force) से की गई अपनी शिकायत में चोकसी ने जबरिका, नरिंदर सिंह (Narinder Singh) और गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) के अलावा अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है.

चोकसी ने आरोप लगाया है कि पिछले एक साल जबरिका से उसकी मित्रता हो गई थी और वह उसके अपहरण में करीबी रूप से जुड़ी हुई थी. शिकायत के अनुसार एंटीगुआ पुलिस का दावा करने वाले लोगों और भारतीयों की तरह दिखने वाले भाड़े के सैनिकों ने उसका अपहरण किया था.

पढ़ेंः नारदा मामले में आरोपियों के भागने का सवाल ही पैदा नहीं : सिंघवी

फरार चोकसी भारत में 13,500 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में वांछित है और उसका डोमिनिका चाइना फ्रेंडशिप अस्पताल में हिरासत में इलाज चल रहा है.

चोकसी ने दावा किया कि जबरिका, जॉली हार्बर (Jolly Harbour) में उसके आवासीय परिसर के सामने रहती थी और उसके कर्मचारियों के साथ उसने मित्रता कर ली थी तथा उसके (चोकसी) के साथ वह नियमित रूप से सैर करने भी जाती थी.

चोकसी ने कहा कि 23 मई, 2021 को जबरिका ने उससे अनुरोध किया कि सार्वजनिक स्थान पर मिलने के अपने सामान्य कार्यक्रम से अलग हटते हुए उसके घर पर आए.

चोकसी ने आरोप लगाया कि जब वह उसके घर गया तो उसने उसे अंदर रुकने के लिए कहा क्योंकि वह बाहर जाने से पहले अपनी शराब खत्म करना चाहती थी.

शिकायत के अनुसार जब वह इंतजार कर रहा था तभी एंटीगुआ पुलिस के कर्मी होने का दावा करने वाले 8-10 बलिष्ठ लोगों ने अंदर घुसकर उसकी पिटाई की और उसका बटुआ, रॉलेक्स घड़ी, मोबाइल फोन ले लिया. उसके बाद उसे हथकड़ी लगा दी गई और और आंखों पर पट्टी बांध दी गई.

चोकसी की शिकायत के अनुसार उन लोगों ने उससे कहा कि अगर उसने विरोध करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ न्याय में बाधा डालने का मामला दर्ज किया जाएगा.

उसने आरोप लगाया कि उन लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में व्हीलचेयर पर बांध दिया और उसे जबरिका के घर से बाहर ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.