श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीर पंजाल क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान कहीं जोरदार स्वागत तो कहीं विरोध का सामना करना पड़ा. राजौरी के खंडली इलाके में कुछ युवाओं ने 'मुफ्ती गो बैक' के नारे लगाए.
महबूबा मुफ्ती ने बढल क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के लोगों की समस्याएं सुनीं. महबूबा मुफ्ती ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीर पंजाल क्षेत्र के लोगों ने हमेशा पीडीपी का साथ दिया है. मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी ने हमेशा जम्मू-कश्मीर के लोगों की मदद की है. पीडीपी सरकार को जम्मू-कश्मीर के लोगों ने ऐसे समय में देखा था जब आतंकवाद बढ़ रहा था. तब भी सिर्फ पीडीपी सरकार ने ही जम्मू-कश्मीर के लोगों को राहत पहुंचाई थी.
पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी शासन के दौरान किए गए कार्यों को जनता हमेशा याद रखेगी. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 'मुफ्ती मोहम्मद सईद को पीर पंजाल क्षेत्र प्रिय था मुझे भी है.' महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आप इसी तरह पीडीपी को समर्थन दें, ताकि पार्टी जम्मू-कश्मीर की दुर्दशा को सुधारने में मजबूत भूमिका निभा सके.
पढ़ें- तालिबान के बजाय देश के मुद्दों पर बात की जानी चाहिए: महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि लोग नाखुश और परेशान हैं. बेरोज़गारी बढ़ रही है. भ्रष्टाचार बहुत है. सड़कों का हाल बहुत खराब है. 370 और 35 A खत्म किए जाने से लोग बहुत नाखुश हैं और उन्हें लगता है कि हमारे साथ धोखा हुआ है. वे यहां के लोगों का जीना हराम कर रहे हैं. उन्होंने पीरपंजाल क्षेत्र के लोगों से पीडीपी पार्टी को अपना पूरा सहयोग देने की अपील की.