नई दिल्ली : पीएम मोदी आगामी 18 और 20 मई को दो उच्चस्तरीय बैठकें करेंगे. सरकार के सूत्रों ने बताया है कि पीएम मोदी उन जिलाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे, जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की भी मौजूदगी रहेगी.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक 18 मई की बैठक में 9 राज्यों के 46 जिलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.
इसके बाद पीएम मोदी 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले भी कई समीक्षा बैठकें कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट : समीक्षा बैठक में बोले प्रधानमंत्री- दो दिन का लॉकडाउन करें राज्य
यह भी पढ़ें: कोरोना टीके पर नीति आयोग का बड़ा बयान, अगले हफ्ते से भारत के बाजार में मिलेगी स्पूतनिक
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार पूर्वाह्न आठ बजे तक देशभर में 3,62,727 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 4,120 मौतें हुई हैं.